लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी एनडीए के सहयोगियों को लगातार साधने में जुटी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह एनडीए से नाराज चल रहे सहयोगियों को मनाकर साथ चुनाव लड़ने पर राजी करने में जुटे हैं. शिवसेना, अकाली दल के बाद अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में अपने सहयोगी अपना दल (एस) को भी मना लिया है और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी.
अपना दल के अध्यक्ष आशीष पटेल और केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को अमित शाह से मुलाकात के बाद गुरुवार को होने वाली बैठक को रद्द कर दिया है. माना जा रहा है कि अपना दल के बीच सारे गिले शिकवे दूर हो गए हैं.
अपना दल (एस) के अध्यक्ष आशीष पटेल का दावा है कि बीजेपी आलाकमान से बातचीत सकारात्मक रही जल्द ही मामले के सुलझने के आसार है. इस मुलाकात के बाद अपना दल (एस) ने गुरुवार को होने वाली अपनी बैठक को रद्द कर दिया है.
बता दें कि अपना दल (एस) के अध्यक्ष आशीष पटेल ने बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई पर अपनी उपेक्षा करने का आरोप लगाया था. अपना दल ने बीजेपी को 20 फरवरी तक अपने मुद्दे का समाधान करने का अल्टीमेटम दिया था. अनुप्रिया पटेल ने समाधान न मिलने पर अपनी अलग राह पकड़ने की धमकी तक दी थी.
इसी बीच अपना दल (एस) नेता अनुप्रिया पटेल के कांग्रेस के संपर्क में होने की खबरें भी सामने आई थी कि आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी. हालांकि बाद में आशीष पटेल ने कांग्रेस के साथ जाने की बात से इनकार कर दिया था.
बीजेपी और अपना दल के अलग होने से दो पार्टियों को नुकसान की संभावना मानी जा रही थी. अनुप्रिया पटेल की अमित शाह से मुलाकात को इसी सिलसिले में देखा जा रहा है. अपना दल लोकसभा चुनाव 2019 में अपने लिए तीन सीटें मांग रही है.