उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर राहुल गांधी, अखिलेश यादव और मायावती पर निशाना साधा. प्रतापगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2017 में पहले दो लड़कों की जोड़ी को यूपी की जनता ने खारिज कर दिया. जोड़ी तो बैलों की होती है. अब भाई-बहन भी आ गए हैं.
प्रियंका गांधी का नाम लिए बगैर सीएम योगी ने कहा, 'मुझे लगता था कि केवल भाई ही झूठ बोलता होगा, अब बहन के संस्कार देखकर मुझे तो लज्जा आती है. एक बहन कैसे बच्चों को गाली सिखाती है. मैंने वह वीडियो देखा. कम से कम कांग्रेस के संस्कारों को बच्चों को तो न दो. कांग्रेस सुधरेगी नहीं, इसे देश की जनता सुधारेगी.'
मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी प्रतापगढ़ में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे हैं....#DeshKiPasandModi https://t.co/7W4xUKOJHY
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) May 4, 2019
महागठबंधन पर तंज कसते हुए आदित्यनाथ ने कहा, '23 मई को बुआ बोलेंगी गुंडों का सरताज है बबुआ और बबुआ बोलेगा भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति है बुआ. आपस में एक दूसरे पर टूट पड़ेंगे, लेकिन हमारी पुलिस तैयार है. इनकी गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार पर अब कार्रवाई होगी.'
योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'पीएम मोदी हैं तो सब मुमकिन है. अब मसूद अजहर जैसा आतंकी भी बच नहीं पाएगा. जहां कई जाएगा उसको हमारे जवान निकाल लाएंगे और ओसामा बिन लादेन की तरह उसका (मसूद अजहर) हश्र करेंगे.'
बीजेपी प्रत्याशियों को जीताने की अपील करते हुए सीएम योगी ने कहा, 'भारत को दुनिया की महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए फिर एक बार मोदी सरकार बनाए.'
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर