उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित अखलाक हत्याकांड का बिसाहड़ा गांव फिर से सुर्खियों में है. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यहां रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने की संभावना है.
यहां मुख्यमंत्री की चुनावी सभा की तैयारियां जोरों पर हैं लेकिन इस कार्यक्रम की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 31 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सभा की तैयारियों के लिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ गांव के लोग पूरी तरह से जुटे हुए हैं. गांव के लोगों का कहना हैं कि हमारे लिए खुशी का बात है क्योंकि पहली बार हमारे मुख्यमंत्री आ रहे हैं.
वहीं कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमारा सौभाग्य है कि हमारे बीच हमारे मुख्यमंत्री आ रहे हैं. उनकी मांग है कि दादरी रोड पर आए दिन लगने वाले जाम की समस्या को मुख्यमंत्री के संज्ञान में डाला जाए ताकि इसका निपटारा हो सके.
वहीं अखलाक हत्या कांड में जेल जा चुके संजय राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री के आने पर हमारे गांव के लोगों में बहुत खुशी हैं. उन्होंने दावा किया कि गांव के लोग चुनाव से हटकर कोई बात करने के लिए उत्सुक नहीं हैं. बस दादरी रोड पर लगाने वाले जाम ही एक समस्या है, उस सबंध में जरूर बात करने का प्रयास किया जाएगा.
कौन है अखलाक?
साल 2015 में यूपी के ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में गोमांस रखने की अफवाह की वजह से लोगों ने अखलाक नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना में मृतक के बेटे को भी गंभीर चोट आई थी. जिसके बाद यूपी के तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए जांच के आदेश दिए थे. मॉब लिंचिंग की इस घटना के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ इस गांव में आ रहे हैं.
2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के तरफ से केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, सपा की गौतमबुद्ध नगर सीट से उम्मीदवार है जिसके अंतर्गत अखलाक का यह गांव आता है. इस सीट पर सपा-बसपा ने सतवीर नागर को टिकट दिया है वहीं कांग्रेस ने डॉ. अरविंद सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.
रविवार को होने वाले इस चुनावी सभा में मुख्यमंत्री, महेश शर्मा के लिए वोट मांगेंगे. इस लोकसभा सीट पर पहले चरण में 11अप्रैल को मतदान होगा.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर