उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने कांग्रेस में आने की अटकलों को बकवास करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की खबरें पूरी तरह से गलत थीं, इसलिए मैं किसी के सवालों का जवाब नहीं दे रहा था. वरुण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एक फिर सरकार बनने जा रही है.
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने इस बार वरुण गांधी को सुल्तानपुर की जगह पीलीभीत से टिकट दिया है. जबकि उनकी मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से टिकट दिया गया है.
वरुण गांधी ने इंडिया टुडे/आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि जब आप युवा होते हैं तो लोगों से मिलना और जरूरी हो जाता है और यह आसान भी रहता है. पीलीभीत सीट के बारे में उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए घर के जैसा है, मुझे यहां के लोग करीब से जानते हैं.
वरुण ने कहा कि हमारा सिर्फ एक ही एजेंडा है कि नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाएं. उन्होंने कहा कि ग्राउंड पर हमेशा विकास ही बड़ा मुद्दा रहता है.
सीट बदलने पर वरुण ने कहा कि मेरी मां पहले भी आंवला, पीलीभीत, सुल्तानपुर से चुनाव लड़ी हैं. उन्होंने 8 बार चुनाव जीता है और हमें हर बार समर्थन मिला है. वरुण ने कहा कि जब मैं पहले यहां से चुनाव लड़ा था तब 3 लाख वोटों से जीता था.
चुनावी मुद्दे पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए काफी काम किया है, लेकिन हमारे लिए सुरक्षा भी एक अहम मुद्दा है. विपक्षी पार्टियों के द्वारा राजनीति के स्तर को गिराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने अपने 5 साल अपने क्षेत्र के लिए काम करने, लिखने और पढ़ने में व्यतीत किए हैं. गौरतलब है कि चुनाव से पहले अटकलें थीं कि वरुण गांधी भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.