scorecardresearch
 

मेनका के बाद अब वरुण गांधी की मुस्लिम वोटरों से अपील- थोड़ी चीनी मेरी चाय में डाल देना

वरुण गांधी ने वोट न मिलने की स्थिति में भी मुसलमानों के काम करने की बात कही है, जबकि उनकी मां व सुल्तानपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी ने मुस्लिमों से कहा था कि अगर आप वोट नहीं करेंगे तो समझ लीजिए मैं क्या करूंगी. मेनका के इस धमकी भरे बयान पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए उनके प्रचार पर फौरी पाबंदी भी लगाई थी. जिसके बाद अब वरुण गांधी की मुस्लिम वोटरों से अपील सामने आई है.

Advertisement
X
पीलीभीत से बीजेपी प्रत्याशी वरुण गांधी
पीलीभीत से बीजेपी प्रत्याशी वरुण गांधी

Advertisement

सुल्तानपुर में मेनका गांधी के बाद अब वरुण गांधी ने पीलीभीत संसदीय क्षेत्र की मुस्लिम जनता से वोट की अपील की है. हालांकि, वरुण ने अपनी मां से अलग अंदाज में बात रखी है. वरुण ने मुस्लिमों से कहा है कि अगर मुझे वोट भी नहीं दिया तो भी मुझसे काम ले लेना.

पीलीभीत सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे वरुण गांधी ने एक सभा में मुसलमान मतदाताओं को संबोधित करते हुए उनसे वोट की अपील की है. वरुण ने कहा है, 'बस मैं एक चीज मुस्लिम भाई को बोलना चाहता हूं कि अगर आपने मुझे वोट दिया तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा, अगर आपने मुझे वोट नहीं दिया तो कोई बात नहीं, तब भी मुझसे काम ले लेना'.

यानी वरुण ने वोट न मिलने की स्थिति में भी मुसलमानों के काम करने की बात कही है, जबकि उनकी मां व सुल्तानपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी ने मुस्लिमों से कहा था कि अगर आप वोट नहीं करेंगे तो समझ लीजिए मैं क्या करूंगी. मेनका के इस धमकी भरे बयान पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए उनके प्रचार पर फौरी पाबंदी भी लगाई थी. जिसके बाद अब वरुण गांधी की मुस्लिम वोटरों से अपील सामने आई है.

Advertisement

वरुण गांधी ने मुस्लिम वोटरों से अपील करते हुए कहा है कि अगर आपने मुझे वोट नहीं दिया तो भी मेरे से काम ले लेना, लेकिन मेरी चाय में थोड़ी आपकी (मुस्लिम) भी चीनी पड़ जाए तो मेरी चाय और मीठी हो जाएगी. इसके बाद वरुण गांधी ने सभा में मौजूदा लोगों से पूछा कि क्या कुछ मुस्लिम चीनी मेरी चाय में पड़नी वाली है?

वरुण की चाय में कितनी और कौन सी चीनी पड़ने वाली है, इसका फैसला आज हो जाएगा. पीलीभीत लोकसभा सीट पर तीसरे चरण के तहत आज (23 अप्रैल) मतदान हो रहा है, जहां उनका मुकाबला गठबंधन के खाते से सपा प्रत्याशी हेमराज शर्मा से है. वहीं इस सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है, कांग्रेस ने अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल के अपना दल प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया है.

Advertisement
Advertisement