scorecardresearch
 

वेल्लोर में भारी कैश मिलने से रद्द हो सकता है चुनाव, EC ने लिखी राष्ट्रपति को चिट्ठी

सोमवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक DMK अधिकारी के सीमेंट गोदाम से कार्टूनों और बोरों से नकद के बंडलों को जब्त किया था. द्रमुक अधिकारी को पार्टी के कोषाध्यक्ष दुरईमुरुगन का करीबी बताया जा रहा है.

Advertisement
X
क्या रद्द होगा वेल्लोर में लोकसभा चुनाव?
क्या रद्द होगा वेल्लोर में लोकसभा चुनाव?

Advertisement

लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग की कोशिश रहती है कि हर जगह ईमानदारी से मतदान हो. लेकिन कई बार चुनाव में कालेधन के इस्तेमाल की खबरें भी आती हैं. तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट पर भी कुछ ऐसा ही हुआ है. यहां क्षेत्र में भारी संख्या में कैश बरामद होने के कारण चुनाव रद्द होने की आशंका है, इसको लेकर चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी चिट्ठी लिख दी है.  

लोकसभा चुनाव की अधिसूचना राष्ट्रपति जारी करते हैं, ऐसे में चुनाव रद्द करना भी उन्हीं के अधिकार क्षेत्र में आता है. वेल्लोर सीट पर 18 अप्रैल को राज्य की अन्य सीटों के साथ ही मतदान होना है.

बता दें कि आयकर विभाग ने वेल्लोर जिले में सोमवार को द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के एक अधिकारी के सीमेंट गोदाम से बड़ी संख्या में नकद जब्त किया था, जिसके बाद असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

Advertisement

सोमवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक DMK अधिकारी के सीमेंट गोदाम से कार्टूनों और बोरों से नकद के बंडलों को जब्त किया था. द्रमुक अधिकारी को पार्टी के कोषाध्यक्ष दुरईमुरुगन का करीबी बताया जा रहा है. नकदी रखने का यह खेल करोड़ों रुपये का है, यही कारण है कि चुनाव आयोग इस पर सख्ती बरत रहा है.

नकद जब्त करने के बाद, तत्काल यह प्रश्न उठ रहे हैं कि क्या वेल्लोर संसदीय क्षेत्र में 18 अप्रैल को होने वाले चुनाव रद्द होंगे और किसी अन्य तारीख को कराए जाएंगे. बता दें कि दुरईमुरुगन के बेटे डी.एम. कथिर आनंद वेल्लोर सीट से द्रमुक के उम्मीदवार हैं.

इससे पहले 2017 में चुनाव आयोग ने मतदाताओं को बड़े पैमाने पर घूस देने की शिकायत के बाद आर.के. नगर सीट से उपचुनाव को रद्द कर दिया था.

तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यव्रत साहू ने कहा कि तलाशी अभियान पूरा होने के बाद आयकर विभाग एक रिपोर्ट सौंपेगा. चुनाव आयोग जिसके बाद मामले में कोई निर्णय लेगा. इस सीट से 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, नकद को दुरईमुरुगन शैक्षणिक ट्रस्ट के स्वामित्व वाले किंग्सटन कॉलेज से 29-30 मार्च की मध्यरात्रि को वेल्लोर के सीमेंट गोदाम में शिफ्ट किया गया था.

Advertisement

आनंद ने उसके परिसरों पर आयकर विभाग के छापे को रुकवाने के लिए मद्रास हाई कोर्ट का रूख किया है. कुछ दिन पहले आयकर विभाग के अधिकारियों ने दुरईमुरुगन के वेल्लोर स्थित आवास पर छापे मारे थे और 10 लाख नकद जब्त किया था..

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement