विजयवाड़ा लोकसभा सीट पर टीडीपी के सिनेनी श्रीनिवास का वर्चस्व रहा. वहीं, YSR कांग्रेस के प्रसाद वीरा पोटलुरी दूसरे स्थान पर रहे. बता दें कि विशाखापट्नम सीट पर पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान हुआ था. इस सीट पर कुल 67.26 फीसदी वोटिंग हुई थी.
2014 में कैसे थे नतीजे?
करीब 15 लाख वोटों वाले विजयवाड़ा लोकसभा सीट पर 2014 में 76 फीसदी वोटिंग हुई थी. टीडीपी उम्मीदवार को 2014 में 49.59 फीसदी वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस 3.33 फीसद में सिमटकर रह गई थी. विजयवाड़ा से सांसद नानी के कामों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने भी तारीफ की है.
क्या है समीकरण?
विजयवाड़ा सीट पर जातिगत फैक्टर बड़ा मुद्दा है. यहां कम्मा समुदाय का दबदबा है. उसके बाद कापू, रेड्डी, ईसाई, ब्राह्मण और पिछड़ी जातियां अपना प्रभाव रखते हैं. 2014 के चुनाव में जातिगत समीकरण टीडीपी के पक्ष में रहा और उसे जीत दिलाई, लेकिन इस बार स्थिति बदली लग रही है क्योंकि वाईएसआर कांग्रेस को भरोसा है कि उसे ईसाई और पिछड़ी जातियों का थोक में वोट मिलेगा और आसानी से जीत हासिल कर लेगी.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर