दक्षिण भारत की राजनीति में तमिलनाडु राज्य की विलुपुरम लोकसभा सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है. 2008 के परिसीमन के बाद इस संसदीय क्षेत्र का गठन हुआ. यह लोकसभा सीट चेन्नई से लगभग 160 किलोमीटर दूर विलुपुरम जिले के अंतर्गत आती है. इस सीट पर ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) का दबदबा रहा है, 2014 में राजेंद्रन एस जीत हासिल करके यहां सांसद बने.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
तमिलनाडु की विलुपुरम लोकसभा सीट राजनीतिक समीकरण के लिहाज से काफी अहम है. खास बात ये है कि अस्तित्व में आने के बाद से इस सीट पर दो बार (2009 और 2014 ) ही चुनाव हुए हैं और दोनों बार एआईएडीएमके ने ही जीत दर्ज की है. 2014 लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके के उम्मीदवार राजेंद्रन एस ने डीएमके उम्मीदवार को 1,93,367 वोटों से हराया था. 2014 में विलुपुरम लोकसभा सीट पर 76.97 फीसदी वोटिंग हुई थी. जिसमें एआईएडीएमके को 45.21 प्रतिशत, डीएमके को 27.1 प्रतिशत और कांग्रेस को 2.01 प्रतिशत वोट मिले थे. बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में राज्य की 39 लोकसभा सीटों में से 37 सीटों पर अकेले एआईएडीएमके ने जीत दर्ज की थी. वहीं एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गठबंधन और एक सीट पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) ने जीत हासिल की थी.
सामाजिक ताना-बाना
अर्थव्यवस्था के मामले में विलुपुरम जिला देश के 250 सबसे पिछड़े जिलों में से एक है. 2011 की जनगणना के मुताबिक विलुपुरम की कुल जनसंख्या 18,77,835 है. जिसमें से 81.97 फीसदी आबादी ग्रामीण इलाके में रहती है जबकि 18.03 फीसदी शहरी आबादी है. यहां अनुसूचित जाति (SC) की जनसंख्या 29.73 प्रतिशत है तो वहीं अनुसूचित जनजाति (ST) की आबादी 0.76 फीसदी है. यहां 81% पुरुष और 63% महिला साक्षरता के साथ औसत साक्षरता दर 72 फीसदी है. इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल छह विधानसभा सीटें आती हैं. जिसमें टिंडीवनम (Tindivanam-SC), वनूर (Vanur), विल्लुपुरम (Villupuram), विकरावंडी (Vikravandi), तिरुकोईलूर (Tirukkoyilur) और उलूंदुरपेट्टाई (Ulundurpettai) शामिल हैं.
2014 का जनादेश
2014 लोकसभा चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक विलुपुरम में 76.97 फीसदी मतदान हुआ था. जिसमें 77.28 फीसदी पुरुष और 76.67 फीसदी महिलाओं ने वोट दिए थे. सांसद राजेंद्रन एस ने 1,93,367 वोटों से संसदीय क्षेत्र में जीत हासिल की थी. राजेंद्रन एस को 13,87,007 में से 4,82,704 वोट मिले थे. जबकि उनके प्रतिद्वंदी और डीएमके पार्टी के उम्मीदवार के. मुईयन को 2,89,337 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 21,461 और नोटो को 11,440 वोट मिले थे. गौरतलब है कि तमिलनाडु में बीजेपी की पकड़ मजबूत नहीं हैं.
सांसद का रिपोर्ट कार्ड
वलुपुरम संसदीय क्षेत्र के सांसद राजेंद्रन एस की उम्र 62 साल है. उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से बी. लिट. (तमिल साहित्य) की डिग्री हासिल की. सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों में उनकी खास रूचि है. वह गरीबों की मदद, वृद्ध व्यक्तियों और लावारिस बच्चों की सहायता करते हैं. सांसद राजेंद्रन एस को गांवों में जागरूकता कार्यक्रमों में शामिल होना पसंद है. वहीं सांसद के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 84.74 फीसदी उपस्थिति दर्ज की है, वह 321 में से 272 दिन सदन में उपस्थित रहे. इसके अलावा सदन में प्रश्न उठाने, प्राइवेट बिल पेश करने और डिबेट्स में हिस्सा लेने के मामले में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. अपने कार्यकाल में उन्होंने 266 सवाल पूछे और सिर्फ 17 बहसों में शामिल हुए और कोई प्राइवेट बिल भी पेश नहीं किया. वहीं संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों में उन्होंने कुल 12.39 करोड़ रुपये यानी प्राप्त राशि का 49.56 फीसदी धन खर्च किया. इसके अलावा सांसद राजेंद्रन एस. 2001 से 2006 तक जिला पंचायत के चेयरमैन पद पर कार्य कर चुके हैं. वहीं 1 सितंबर 2014 से रसायन और उर्वरक संबंधी स्थायी समिति के सदस्य हैं.