scorecardresearch
 

विरुद्धनगर : डीएमके से एआईएडीएमके ने छीनी थी सीट

विरुद्धनगर तमिलनाडु के दक्षिण-पश्चिम में मौजूद है. यह कौशिका नदी के किनारे बसा हुआ है. ब्रिटिश शासन के समय  यह प्रमुख व्यापारिक केंद्र के रूप में जाना जाता था. यह शहर मशहूर स्वतंत्रता सेनानी और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के. कामराज की जन्मस्थली है. कामराज भारत रत्न से सम्मानित हैं

Advertisement
X
पीटीआई (फाइल फोटो)
पीटीआई (फाइल फोटो)

Advertisement

विरुद्धनगर तमिलनाडु के दक्षिण-पश्चिम में मौजूद है. यह कौशिका नदी के किनारे बसा हुआ है. ब्रिटिश शासन के समय  यह प्रमुख व्यापारिक केंद्र के रूप में जाना जाता था. यह शहर मशहूर स्वतंत्रता सेनानी और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के. कामराज की जन्मस्थली है. कामराज भारत रत्न से सम्मानित हैं. एआईएडीएमके के टी. राधाकृष्णन यहां से सांसद हैं.

राजनैतिक पृष्ठभूमि

विरुद्धनगर लोकसभा सीट 2008 में अस्तित्व में आई थी. यहां अब तक दो आम चुनाव हुए हैं. 2009 में डीएमके की मनिका टैगोर यहां से सांसद थीं. 2014 में एआईएडीएमके की आंधी में यह सीट डीएमके से छिन गई. तब एआईएडीएमके टी. राधाकृष्णन सांसद चुने गए.

सामाजिक तानाबाना

विरुद्धनगर  सीट पर 1350495 मतदाता है. जिसमें पुरुषों का प्रतिशत 49.58 है बकि महिलाओं का प्रतिशत 50.41 है. प्रति एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की तादाद 1017 है.

Advertisement

विधानसभा सीटों का समीकरण

विरुद्धनगर लोकसभा सीट के तहत छह विधानसभा सीटें आती हैं. ये हैं- विरुद्धनगर, सत्तूर, शिवकाशी, अरुपुकोट्टाई, तिरुमंगलम और थिरूपरनकुंद्रम. यहां चार  विधानसभा सीटें एआईएडीएमके के पास हैं, वहीं दो सीटों पर डीएमके का कब्जा है.  

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में विरुद्धनगर सीट से एआईएडीएमके ने यहां से जीत दर्ज की थी. टी. राधाकृष्णन यहां से सांसद हैं. उन्हें 406694 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर डीएमके के दिग्गज नेता वाइको रहे. उन्हें 261143 वोट मिले थे.

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

आर. गोपालकृष्णन यहां से पहली बार 2014 में लोकसभा सांसद बने. वे 16 वीं लोकसभा में वाणिज्य मंत्रालय की स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य हैं. 6 फरवरी, 2019 के आंकड़ों के मुताबिक लोकसभा में उनकी उपस्थिति 73 फीसदी रही है. उन्होंने 12 बहसों में हिस्सा लेते हुए इस दौरान 911 प्रश्न पूछे. उन्होंने अपनी सांसद निधि से 110.47 फीसदी रकम अपने क्षेत्र के विकास पर खर्च की. 

Advertisement
Advertisement