विजयनगरम लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू हार गए. उन्हें YSR कांग्रेस के चंद्रशेखर ने पटखनी दी. चंद्रशेखर को 573466 और अशोक गजपति को 527307 वोट मिले. बता दें कि विजयनगरम सीट पर 11 अप्रैल को पहले चरण में बंपर मतदान हुआ था. इस सीट पर कुल 80.57 वोट डाले गए थे. जो राज्य में सर्वाधिक वोटिंग में से एक रही.
टीडीपी प्रत्याशी गजपति राजू एनडीए सरकार में उड्डयन मंत्री थे. बीजेपी के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन टूटने के बाद उन्होंने 2018 में इस्तीफा दे दिया था. टीडीपी लंबे समय से आंध्र प्रदेश के लिए स्पेशल स्टेटस की मांग करती रही है.
पिछले चुनाव के क्या थे नतीजे ?
2014 के आम चुनाव में विजयनगरम सीट पर टीडीपी उम्मीदवार अशोक गजपति राजू ने जीत का परचम लहराया था. उन्हें करीब 48 फीसदी वोट हासिल हुए थे. वहीं, 2009 में इस सीट पर जीत हासिल करने वाली कांग्रेस खिसक कर तीसरे नंबर चली गई थी. कांग्रेस उम्मीदवार झांसी लक्ष्मी को 1,22,487 वोट प्राप्त हुए थे. इस सीट पर वाईएसआर कांग्रेस के उम्मीदार वेंकट सुजय कृष्णा रंगाराव रावू को 4.29 लाख वोट हासिल हुए थे.
साल 2009 में कांग्रेस ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. विजयनगरम निर्वाचन क्षेत्र में सात विधानसभा क्षेत्र आते हैं-इछेरला, राजम, बोब्बीली, चिपुरुपल्ली, गजपतिनगरम, नेल्लीमारला और विजयनगरम. यह निर्वाचन क्षेत्र श्रीकाकुलम और विजयनगरम जिले में फैला हुआ है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर