जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने पर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी ने इसका पूरा क्रेडिट पीएम नरेंद्र मोदी को दिया तो कांग्रेस भड़क गई. कांग्रेस का कहना है कि मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित कराने की कोशिश 2009 में शुरू की गई थी, जिसका नतीजा है कि आज देश को यह सफलता मिली.
पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि 2009 में हमने मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करवाने की कवायद शुरू की थी, 10 साल बाद अब वह प्रक्रिया पूरी हो गई है. पीएम मोदी सिर्फ अपने स्टोरी के अंतिम सीन को बता रहे हैं, यह ऐसे है जैसे की पूरी मूवी देख ली जाए और जिक्र सिर्फ अंतिम सीन का हो. पूरी फिल्म का फिर क्या?'
P Chidambaram, Congress: Who got Hafiz Saeed named as a global terrorist? Have you forgotten Lakhvi? Two people were named as global terrorists when Congress was in power, Masood Azhar is not the first person. https://t.co/YERiKDuAMj
— ANI (@ANI) May 4, 2019
पी. चिदंबरम ने कहा कि हाफिज सईद को वैश्विक आतंकी किसने घोषित करवाया? क्या आप लखवी को भूल गए हो? जब कांग्रेस सत्ता में थी तब दो आतंकियों को वैश्विक आतंकी घोषित कराया गया. वैश्विक आतंकी घोषित होने वाला मसूद अजहर पहला व्यक्ति नहीं है.
बता दें, बीते दिनों संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया था. इसके बाद पीएम मोदी अपनी हर चुनावी रैली में इसका जिक्र करते हैं और कहते हैं कि आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने के लिए हमारी नीति साफ है. हमारी नीति और रणनीति का दम आज पूरी दुनिया देख रही है.
शनिवार को भी एक चुनाव रैली में पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में भारत को आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. अनेक भारतीयों और हमारे जवानों का खून बहाने वाले मसूद अजहर को दुनिया की सबसे बड़ी संस्था ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया. पाकिस्तान की करतूतों को लेकर पहले हमारी सरकार रोती रहती थी, जबकि आज पाकिस्तान रोता फिर रहा है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर