लोकसभा चुनाव के महासमर के बीच पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच घमासान जारी है. टीएमसी से राज्यसभा में सांसद डेरेक ओ' ब्रायन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा पश्चिम बंगाल के लिए ‘कंगाल बांग्ला’ शब्द प्रयोग करने पर मंगलवार को उन पर भड़क गए.
अमित शाह पर डेरेक ओ' ब्रायन का ट्वीट
टीएमसी सांसद डेरेक ओ' ब्रायन ने अमित शाह के लिए धमकी भरे अंदाज में ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने अमित शाह को लेकर ट्वीट किया, ‘मिस्टर शाह, आपके पास कंगाल बांग्ला शब्द का उपयोग करने के लिए दम था! आपको लगा कि आप हमारे राज्य का अपमान कर यूं ही निकल सकते हैं?’
अमित शाह के रोड शो को लेकर बवालMr Shah, you had the gall to use the term কাঙাল বাংলা Kangal Bangla! You thought you could get away with insulting our State?
WATCH. Learn https://t.co/Tao1LMJJ1w
— Derek O'Brien | ডেরেক ও’ব্রায়েন (@derekobrienmp) May 14, 2019
वहीं, पश्चिम बंगाल के नॉर्थ कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को रोड शो कर रहे हैं. उनका रोड शो धर्मतल्ला के शहीद मीनार मैदान से मनिकातल्ला के विवेकानंद हाउस तक है. इस रोड शो के शुरू होने से पहले पश्चिम बंगाल में इसका विरोध देखा गया. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक कोलकाता में अमित शाह की रैली में अड़ंगेबाजी की कोशिश हो रही है.
कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, ‘अमित शाह जी की रैली में अड़ंगेबाजी, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने बीजेपी को परेशान करने के लिए प्रशासन को खुला छोड़ रखा है. अमित शाह जी की रैली में अड़चन डालने के लिए लाऊडस्पीकर को पुलिस ने मुद्दा बना लिया है. ये चुनाव आचार संहिता है या ममता सरकार की हठधर्मी?’
अमित शाह की रैली में पहुंची पुलिसये नागवार हरकत ठीक नहीं !!!#BJP अध्यक्ष @AmitShah जी की कोलकाता रैली को फेल करने के लिए ममता सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही! स्वागत मंच नहीं लगाने दिए गए और सड़क के दोनों और लगाए गुब्बारे और होर्डिंग भी #KMC ने निकाल दिए!
ये राजनीतिक वैमनस्यता बहुत भारी पड़ेगी दीदी! pic.twitter.com/sPfnn6kRSI
— Chowkidar Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 14, 2019
अमित शाह मंगलवार शाम 7 बजे पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक रैली को भी संबोधित करेंगे. लेकिन उनकी इस रैली से पहले पुलिस रैली स्थल पर पहुंच गई. उसने कार्यकर्ताओं से रैली के लिए परमिशन के पेपर्स मांग की. रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता पुलिस ने स्टेज से जुड़े परमिशन मांगे हैं और पेपर न देने पर मंच को तोड़ने को कहा है.
TMC कार्यकर्ताओं ने फाड़े BJP के पोस्टर
इसी बीच, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अमित शाह के रोड शो के लिए सड़कों के किनारे लगे बीजेपी के पोस्टर और बैनर फटे पड़े दिखाई दिए. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कोलकाता में अमित शाह के रोड शो को देखते हुए टीएमसी कार्यकर्ताओं और पुलिस ने पार्टी को पोस्टर हटा दिए.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'ममता जी के गुंडों और पुलिस ने सभी पोस्टर और झंडे हटा दिए. हमारे यहां पहुंचने के तुरंत बाद वे भाग निकले.'
West Bengal: BJP alleges that party posters and flags were removed by TMC workers and Police ahead of Amit Shah's roadshow in Kolkata. Kailash Vijayvargiya, says,"Mamata ji's goons and police removed all the posters and flags. They escaped soon after we reached here." pic.twitter.com/QNrHnzHSbN
— ANI (@ANI) May 14, 2019
बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब पश्चिम बंगाल में बीजेपी का विरोध हुआ हो. इससे पहले भी लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान दोनों पार्टियों को कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने की खबरें सामने आती रही हैं. 13 मई को हुई छठे चरण की वोटिंग के दौरान भी दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं आपस में भिड़ गए थे. यहां के बांकुरा के पोलिंग बूथ पर टीएमसी-बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प हुई थी.