scorecardresearch
 

West Delhi Lok Sabha Chunav Result 2019: बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने AAP के बलबीर सिंह जाखड़ को दी मात

Lok Sabha Chunav West Delhi Result 2019 दिल्ली में एक बार फिर सातों सीटें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खाते में गई हैं. पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने 578486 वोटों से जीत हासिल की है.

Advertisement
X
West Delhi Lok sabha Election Result 2019
West Delhi Lok sabha Election Result 2019

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर 23 मई को मतगणना के बाद नतीजे घोषित हो गए हैं. दिल्ली में एक बार फिर सातों सीटें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खाते में गई हैं. पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने 578486 वोटों से जीत हासिल की है.

west-delhi_052419084102.jpgकिसको कितने वोट मिले

कब और कितनी हुई वोटिंग

पश्चिम दिल्ली सीट पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 12 मई को वोटिंग हुई और चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस सीट पर 60.71 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि 2014 में इस सीट पर 66.03 प्रतिशत मतदान हुआ था.

LIVE: यहां पढ़ें दिल्ली चुनाव मतगणना से जुड़ी हर बड़ी अपडेट

कौन-कौन प्रमुख उम्मीदवार

पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच मुकाबला रहा. बीजेपी की ओर से प्रवेश सिंह वर्मा तो वहीं आप से बलबीर सिंह चुनाव लड़े जबकि कांग्रेस की ओर से महाबल मिश्रा मैदान में उतरे.

Advertisement

Lok Sabha Election Results LIVE: अबकी बार किसकी सरकार, पढ़ें पल-पल की अपडेट

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रवेश सिंह वर्मा ने आम आदमी पार्टी जनरैल सिंह को शिकस्त दी. इस चुनाव में प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को 651395 वोट मिले. जनरैल सिंह को 382809 वोट मिले. इस तरह जनरैल सिंह 268586 वोटों से ये चुनाव हार गए. वहीं कांग्रेस के महाबल मिश्रा 193266 वोटों के साथ तीसरे पायदान पर रहे.

सामाजिक ताना-बाना

पश्चिमी दिल्ली संसदीय सीट पर पूर्वांचली वोटरों, अनाधिकृत कालोनियों की समस्याएं, पंजाबी और जाट वोटरों का गणित जीत का समीकरण तय करेगा. पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के तहत मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरि नगर, तिलक नगर, जनकपुरी, विकासपुरी, उत्तम नगर, द्वारका, मटियाला और नजफगढ़ के इलाके आते हैं. यह दिल्ली के सबसे समृद्ध और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक है.

सीट का इतिहास

संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों के आदेश के परिसीमन के बाद 2008 में अस्तित्व में आई पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सात संसदीय सीटों में से एक है. 2008 से पहले इसे आंशिक रूप से बाहरी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में और आंशिक रूप से दक्षिण दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में शामिल किया गया था. इस तरह यह एक काफी नया निर्वाचन क्षेत्र है.

Advertisement

इस संसदीय क्षेत्र में 10 विधानसभा क्षेत्र हैं. जिसमें मादीपुर, जनकपुरी, द्वारका, राजौरी गार्डन, विकासपुरी, हरिनगर, उत्तम नगर, नज़फगढ़, मटिआला और तिलक नगर शामिल हैं. इस क्षेत्र में दिल्ली के जनकपुरी, तिलक नगर, पंजाबी बाग और पटेल नगर जैसे विशाल आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्र आते हैं.

2009 के लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के महाबल मिश्रा को जीत मिली थी. उन्हें कुल 4,79,899 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी कैंडिडेट जगदीश मुखी को 3,50,889 वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर बसपा के दीपक भारद्वाज थे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement