कौन से नेता इस चुनावी मौसम में ट्विटर पर बढ़िया कारगुजारी दिखा रहे हैं? अगर ये इंडिया इलेक्शन लीग अलग-अलग पार्टी के सुप्रीमो के बीच ट्विटर पर लड़ी जा रही है तो कौन सा नेता है अपने सभी विरोधियों पर भारी?
हमने इस गेम के लिए 12 खिलाड़ियों को चुना. प्रधानमंत्री के साथ ही 11 प्रमुख पार्टियों के शीर्ष नेताओं को इसके लिए चुना गया. इंडिया टुडे की डेटा इंटेलिजेंस यूनिट (DIU) ने लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के दिन यानि 10 मार्च से लेकर 30 अप्रैल तक इन 12 खिलाड़ियों के ट्विटर डेटा को खंगाला.
नरेंद्र मोदी के लिए ग्रीन कैप: सबसे ज्यादा फॉलोअर्स
4 करोड़ 70 लाख फॉलोअर्स के साथ प्रधानमंत्री ट्विटर पर अपने किसी भी प्रतिद्वंदी से कहीं आगे हैं. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डेढ़ करोड़ फॉलोअर्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (1 करोड़ 30 लाख), समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (94 लाख) और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (90 लाख) फॉलोअर्स के मामले में तीसरे, चौथे और पांचवे नंबर पर हैं.
नरेंद्र मोदी के लिए ऑरेंज कैप: सबसे ज्यादा नेट एंगेजमेंट
पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर के इस रण में सबसे ज्यादा कब्जा किया हुआ है. अगर इस चुनावी सीजन में कुल री-ट्वीट्स और फेवरेट्स की बात की जाए तो राहुल गांधी की तुलना में मोदी कहीं आगे हैं. प्रधानमंत्री का कुल एंगेजमेंट (री-ट्वीट्स और फेवरेट्स को मिलाकर) दी गई अवधि में देखा जाए तो 2 करोड़ 7 लाख बैठता है. जो कि राहुल के 37 लाख से करीब साढ़े पांच गुना है. इस मामले में अमित शाह भी राहुल से आगे हैं जिनका कुल एंगेजमेंट 38 लाख रहा.
कुल एंगेजमेंट में अखिलेश यादव 20 लाख री-ट्वीट और फेवरेट्स के साथ चौथे स्थान पर हैं. तेलुगु देशम सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू दस लाख री-ट्वीट्स और फेवरेट्स के साथ पांचवें नंबर पर है. नायडू के बाद छठे और सातवें नंबर पर क्रमश: AAP नेता केजरीवाल और बीएसपी सुप्रीमो मायावती हैं.
नरेंद्र मोदी के लिए रेड कैप: सबसे ज्यादा ट्वीट्स
मोदी की ट्विटर पर समग्र पहुंच इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि उनकी ओर से किए गए ट्वीट्स की संख्या भी ज्यादा है. मोदी ने 10 मार्च से 654 ट्वीट्स (री-ट्वीट्स शामिल नहीं) किए. ये तुलना वाले सभी नेताओं में सबसे ज़्यादा हैं.
बीजू जनता दल के प्रमुख और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक 425 ट्वीट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इस फेहरिस्त में तीसरे, चौथे और पांचवें पायदान पर चंद्रबाबू नायडू (413 ट्वीट्स), अमित शाह (407 ट्वीट्स) और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी (285 ट्वीट्स) हैं.
राहुल गांधी अपेक्षाकृत कम ट्वीट करते हैं. उन्होंने 10 मार्च से कुल 87 ट्वीट किए. जनता दल-यूनाइटेड नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार सिर्फ 15 ट्वीट करके इस लिस्ट में सबसे कम ट्वीट करने वाले नेता बने.
राहुल गांधी के लिए पर्पल कैप: प्रति ट्वीट सबसे ज्यादा एंगेजमेंट
हालांकि प्रति ट्वीट एंगेजमेंट के मामले में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पछाड़ दिया. औसतन राहुल गांधी को हर ट्वीट पर 8,094 री-ट्वीट मिले. वहीं मोदी को इसकी तुलना में हर ट्वीट पर 4,844 री-ट्वीट ही मिले. यही बात फेवरेट्स के लिए भी कही जा सकती है. राहुल को प्रति ट्वीट औसतन 30,673 फेवरेट्स मिले, वहीं मोदी को हर ट्वीट पर औसतन 19,242 फेवरेट्स ही मिले.
इन दोनों के बाद 11 नेताओं वाली इस लिस्ट में वाईएसआर कांग्रेस नेता जगन मोहन रेड्डी, अमित शाह, केजरीवाल, मायावती का नंबर आता है जिन्हें हर ट्वीट पर औसतन 1000 से ज़्यादा री-ट्वीट मिले.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर