scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से क्यों पलट गए वोटर?

लोकसभा चुनाव 2019 की प्रक्रिया जब शुरू हुई थी उस वक्त बीजेपी ने केंद्र सरकार की योजनाओं की सफलताएं गिनाईं थी. यहां तक कि बीजेपी ने यह दावा भी किया था कि वह केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के भरोसे सत्ता में लौटेगी. लेकिन जैसे-जैसे चुनाव अभियान आगे बढ़ता गया वैसे-वैसे 'हिंदुत्व' और 'राष्ट्रवाद' का मुद्दा गहराने लगा है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को झटका.
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को झटका.

Advertisement

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़. इन तीनों राज्यों में 6 माह पहले हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल करके सबको चौंका दिया था. कांग्रेस को उम्मीद थी कि इन तीन राज्यों में जीत की बदौलत वो लोकसभा चुनाव में वापसी करेगी. लेकिन जब लोकसभा के नतीजे आए तो कांग्रेस को झटका लगा.

कांग्रेस मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की 65 लोकसभा सीटों में महज 3 सीटों पर ही जीत हासिल करती हुई दिखाई दे रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं तो वहीं मध्य प्रदेश में एक सीट पर ही कांग्रेस को बढ़त मिली है. जबकि, राजस्थान में तो कांग्रेस का खाता तक नहीं खुलता नजर आ रहा है.  

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि कांग्रेस की हार के कई कारण है. पहला तो यह कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में रोजगार, किसान, सड़क जैसे स्थानीय मुद्दे विधानसभा चुनाव में हावी रहे थे. इसलिए बीजेपी से बेहतर कांग्रेस को लोगों ने पसंद किया.

Advertisement

देखा जाए तो इन तीनों राज्यों में 15 साल तक बीजेपी की सत्ता थी और बीजेपी के राज में लोगों को विधानसभा चुनाव में मुद्दे हल होते नहीं दिखे. इसलिए कांग्रेस को चुना.

लेकिन लोकसभा चुनाव में लोगों ने प्रधानमंत्री के चेहरे को देखते हुए वोट किया. ताजा नतीजों में तीनों राज्यों के वोटर्स कांग्रेस से दूरी बताते दिखे. लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को देखकर वोट किया. यहां तक कि हर राज्य में बीजेपी ने पीएम के नाम पर भी वोट मांगे.

राष्ट्रवाद पर चुनाव...

राजनीतिक पंडितों का मानना है कि 2019 लोकसभा का चुनाव राष्ट्रवाद के नाम पर लड़ा गया. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले हुए बालाकोट एयरस्ट्राइक का असर भी चुनाव में साफ़ दिखाई दिया.

ध्यान देने वाली बात यह है कि लोकसभा चुनाव 2019 की प्रक्रिया जब शुरू हुई थी उस वक्त बीजेपी ने केंद्र सरकार की योजनाओं की सफलताएं गिनाईं थी. यहां तक कि बीजेपी ने यह दावा भी किया था कि वह केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के भरोसे सत्ता में लौटेगी.

लेकिन जैसे-जैसे चुनाव अभियान आगे बढ़ता गया वैसे-वैसे 'हिंदुत्व' और 'राष्ट्रवाद' का मुद्दा गहराने लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हिंदुत्व को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस को घेरा. यहां तक कि कांग्रेस को 'हिंदू आतंकवाद' का जनक बताते हुए भोपाल लोकसभा सीट से साध्वी प्रज्ञा को भी टिकट दी.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर यह आरोप भी लगाए कि वो वायनाड की सीट से चुनाव इसलिए लड़ रहे हैं क्योंकि वह मुस्लिम बहुल है और बहुसंख्यक यहां अल्पसंख्यक हैं.

कर्ज माफ़ी का दांव उल्टा पड़ गया...

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफ़ी का दांव खेला था. कांग्रेस ने तीनों राज्यों में सरकार बनने के 10 दिन के भीतर किसानों के कर्ज को माफ़ कर दिया था. लेकिन कांग्रेस के इस दांव के बाद बीजेपी ने भी अपना ट्रंप कार्ड इस्तेमाल किया. बीजेपी ने किसान सम्मान योजना का ऐलान किया जिसके तहत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये देने की बात कही गई. इस योजना के जरिए तीनों राज्यों के किसानों को भी बीजेपी ने साध लिया. जिसका असर लोकसभा चुनाव में दिखाई दिया है.

Advertisement
Advertisement