कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात दौरे पर हैं और यहां उन्होंने वालसाड में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस रैली में मंच पर एक महिला कार्यकर्ता ने राहुल गांधी के गाल पर प्यार से किस कर लिया. मंच पर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को राहुल के स्वागत के लिए बुलाया गया था तभी एक महिला फूलों की माला लिए कांग्रेस अध्यक्ष की ओर आई और उन्होंने राहुल को पकड़कर किस कर लिया.
महिला की इस हरकत के बाद भी राहुल गांधी सहज दिखाई दिए और उन्होंने मुस्कराते हुए महिला कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. इसके बाद मंच पर कार्यकर्ताओं ने राहुल को मालाएं पहनाईं और कांग्रेस के समर्थन में नारे लगाए. राहुल गांधी को किस करने वाली महिला का नाम कश्मीरा मुंशी है और वह महिला कांग्रेस की पुर्व अध्यक्ष रह चुकी हैं. मुंशी के गांधी परिवार के साथ पुराने रिश्ते रहे हैं.
यहां देखें वीडियो:
#WATCH A woman kisses Congress President Rahul Gandhi during a rally in Valsad, #Gujarat pic.twitter.com/RqIviTAvZ9
— ANI (@ANI) February 14, 2019
राहुल हुल गांधी गुजरात के ही लाल डूंगरी गांव से चुनावी अभियान शुरू कर रहे हैं यह गांव कांग्रेस के लिए काफी महत्व रखता है क्योंकि इसी गांव से कभी राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी, उनके पिता राजीव गांधी और मां सोनिया गांधी ने भी चुनावी अभियान की शुरुआत की थी. इससे पहले राहुल गांधी ने अजमेर में सेवा दल के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र में सत्ताधारी बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा था.