scorecardresearch
 

योगी का दावा- 2 साल में डेढ़ लाख करोड़ का निवेश, 15 लाख युवाओं को यूपी में मिला रोजगार

योगी ने दावा किया कि 2007 से 2012 के बीच बहुजन समाज पार्टी की सरकार में प्रदेश के अंदर केवल 56 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ था. वहीं 2012 से 2017 के बीज समाजवादी पार्टी की सरकार में मात्र 57 हजार करोड़ रुपये का निवेश निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में हुआ था. इन दो वर्षों में पिछले 10 वर्षों की तुलना की जाए तो हमने 50 फीसदी ज्यादा निवेश कराया है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो-PTI)
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो-PTI)

Advertisement

यूपी में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. सरकार कि उपलब्धियों को गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों का भी खाका पेश किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर सुरक्षा का बेहतर माहौल देने के कारण आज पूरे देश के अंदर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था एक मिसाल बनी है. सुरक्षा के इस माहौल के कारण आज प्रदेश के अंदर 5 लाख करोड़ रुपये तक के निवेश का प्रस्ताव मिला है. उन्होंने कहा कि विगत 2 वर्ष के दौरान हमारी सरकार, प्रदेश के अंदर 1.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश कराने में सफल रही है.

योगी ने दावा किया कि 2007 से 2012 के बीच बहुजन समाज पार्टी की सरकार में प्रदेश के अंदर केवल 56 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ था. वहीं 2012 से 2017 के बीज समाजवादी पार्टी की सरकार में मात्र 57 हजार करोड़ रुपये का निवेश निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में हुआ था. इन दो वर्षों में पिछले 10 वर्षों की तुलना की जाए तो हमने 50 फीसदी ज्यादा निवेश कराया है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 15 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है. वहीं पूरी पारदर्शिता के साथ 2 लाख 25 हजार युवाओं को सरकार के अलग-अलग विभागों में नौकरी दी गई है. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट योजना की शुरुआत से अब तक 05 लाख लोगों को रोजगार मिला है. इनमें से 21 लाख 84 हजार 513 लाभार्थियों को 17 हजार 431 करोड़ रुपये की सहायता उपलब्ध कराई गई. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पारंपरिक कारीगरों एवं हस्तशिल्पियों जैसै- बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री आदि के परंपरागत प्रतिभा को और निखार कर उनके जीवन को और बेहतर बनाने के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना  शुरू की. इस योजना के माध्यम से अगले 03 साल में 01 लाख लोगों को टूलकिट दिया जाएगा और 06 लाख व्यक्तियों को प्रशिक्षण एवं मानदेय देकर लाभान्वित किया जाएगा.

किसानों के उत्थान के लिए सरकार संकल्पित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने 2011-12 से लेकर 2017-18 तक के गन्ना के बकाए 57 हजार 578 करोड़ रुपये का भुगतान 2 वर्ष में किया. पिछली सरकार अपने पांच साल में इतने गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं कर पाई थी. यही नहीं, हमने उनकी सरकार के बकाए का भी भुगतान किया है. 22 फरवरी 2019 को शुरू हुई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक अभिनव प्रयास है. इस योजना की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के एक करोड़ 3 लाख किसानों को पहली किस्त दी जा चुकी है और आगे इस योजना से राज्य के 2 करोड़ 14 लाख किसानों को फायदा होगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement