भारतीय राजनीति में कुछ चुनिंदा नेता रहे हैं जो सियासत में बड़े ही प्रभावशाली रहे, जिनमें NCP अध्यक्ष शरद पवार का भी नाम शामिल है. ये भी कहा जाता है कि जब कभी गठबंधन की स्थति बनती है तो सबसे पहले शरद पवार का नाम सामने आता है. प्रधानमंत्री मोदी की महाराष्ट्र में हुई चुनावी रैलियों में भी पहला निशाना शरद पवार ही रहे. 2019 के लोकसभा चुनाव की क्या दशा और दिशा है, ये बताया NCP अध्यक्ष शरद पवार ने आजतक संवाददाता साहिल जोशी के साथ खास बात चीत में.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
There have been some selected leaders in Indian politics who have been very impressive, including NCP President Sharad Pawar. It is also said that whenever the situation of coalition is formed then the name of Sharad Pawar comes out first. Sharad Pawar was the first target of Prime Minister Modi during the election rallies in Maharashtra. What is the condition and direction of the 2019 Lok Sabha elections, NCP president Sharad Pawar told in an exclusive interview with Aajtak correspondent Sahil Joshi.