मुजफ्फरपुर उत्तरी बिहार के तिरहुत प्रमंडल का मुख्यालय तथा मुजफ्फरपुर जिले का प्रमुख शहर है. अपने शाही लीची के लिए यह जिला पूरी दुनिया में जाना जाता है. साहित्यकार देवकी नंदन खत्री, रामबृक्ष बेनीपुरी, जानकी वल्लभ शास्त्री और क्रांतिकारी खुदीराम बोस की यह स्थली रही है. जार्ज फर्नान्डिस और कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद जैसे नेताओं ने मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया है. यहां के वर्तमान सांसद हैं जयनारायण निषाद के पुत्र और बीजेपी नेता अजय निषाद. 2017 में मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के लिए चयनित हुआ. यहां की 6 विधानसभा सीटों में से 3 आरजेडी, 2 बीजेपी, एक निर्दलीय के पास है. मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र में वोटरों की संख्या 1,339,949 है. जिनमें से महिला वोटरों की संख्या 622,714 और पुरुष वोटर 717,235 हैं.