scorecardresearch
 
Advertisement

हिट एंड रन की पॉलिसी है कांग्रेस की: अजय भट्ट

हिट एंड रन की पॉलिसी है कांग्रेस की: अजय भट्ट

उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि इस बार वोट पड़ेंगे नहीं बरसेंगे. उत्तराखंड के सभी नागरिकों ने ठान लिया है कि अगर देश को  कोई बचा सकता है तो सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी ही हैं.कांग्रेस तो झूठ बोलने की मशीन है. आजतक जितने भी आरोप लागाए है, सब के सब झूठे आरोप है. आज तक विपक्ष अपने आरोपों को सिद्ध नहीं कर पाए हैं. हिट एंड रन, मारो और भागो की पॉलिसी है कांग्रेस की. देखिए अजय भट्ट का ये खास इंटरव्यू...

Advertisement
Advertisement