scorecardresearch
 
Advertisement

लोकसभा चुनाव नतीजे

राज्य विवरण

आंध्र प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 (Andhra Pradesh Lok Sabha Election 2024)

Advertisement

पिछले नतीजे

2019
2014
stateWiseLoader
पार्टी सीट वोट वोट %
YSRCP 22 1,55,37,006 49.1
TDP 3 1,25,15,345 39.6
BJP 0 3,03,985 1.0
INC 0 4,06,977 1.3
Others 0 28,49,221 9.0

Total 3.2cr votes were polled.

344 candidates contested in 25 seats.

जगन मोहन रेड्डी की पार्टी के विधायक की गुंडई, पोलिंग बूथ पर ईवीएम को तोड़ा, चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, Video

22 मई 2024

सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी के विधायक की पोलिंग बूथ पर गुंडई का मामला गरमा गया है. ईवीएम तोड़फोड़ का कथित वीडियो सामने आने के बाद चुनाव आयोग भी एक्शन मोड में आया है. चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा कि वो आंध्र प्रदेश के विधायक पी रामकृष्ण रेड्डी के खिलाफ एक्शन लेंगे. ईवीएम तोड़फोड़ के आरोपों को गंभीरता से लिया गया है. उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है.

आंध्र प्रदेश में मतदान के दौरान हिंसा को लेकर EC सख्त, मुख्य सचिव और DGP को किया तलब

15 मई 2024

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण यानी 13 मई को तेनाली से वाईएसआरसीपी विधायक अन्नबत्तुला शिवकुमार ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में एक मतदान केंद्र पर कतार में खड़े एक मतदाता के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी.

VVIP उम्मीदवार

Advertisement

AP, Telangana Lok Sabha Election Phase 4 Live: हैदराबाद सीट पर शाम 5 बजे तक 40% से भी कम हुआ मतदान

13 मई 2024

Andhra Pradesh Telangana Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज मतदान खत्म हो गया है. आंध्र प्रदेश की सभी 25 और तेलंगाना की 17 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चौथे चरण की वोटिंग के साथ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आम चुनाव खत्म हो गया है. तेलंगाना में कुल 525 और आंध्र प्रदेश में 454 उम्मीदवार मैदान में थे. देश में अगले तीन चरण 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान है. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

MLA के समर्थकों और मतदाताओं में हुई हाथापाई!

13 मई 2024

आंध्र प्रदेश की गुंटूर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली तेनाली विधानसभा सीट से वाईएसआरसीपी विधायक शिव कुमार और उनके समर्थकों और वोट डालने के लिए कतार में खड़े मतदाताओं के बीच कथित तौर पर हाथापाई का मामला सामने आया है. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वाईएसआरसीपी नेता को पोलिंग बूथ पर वोट देने आए एक मतदाता को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है.

चौथे चरण का चुनाव, किसका चलेगा दांव... कन्नौज, हैदराबाद, बेगूसराय समेत 96 सीटों पर आज होगी वोटिंग

12 मई 2024

सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान होगा. चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) की 96 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. कुल 17.7 करोड़ मतदाताओं में से 12.49 लाख 85 साल से ज्यादा उम्र के हैं. इस चरण के दौरान 17.7 करोड़ मतदाता एक लाख 92 हजार मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1717 उम्मीदवारों में से अपनी पसंद के प्रतिनिधि चुनेंगे.

Lok Sabha Election 2024 Updates: पटना में PM मोदी का मेगा रोड शो, सड़क के दोनों ओर समर्थक रहे मौजूद

12 मई 2024

पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रोड शो किया. भारी भीड़ को देखते हुए रोड शो एक किलोमीटर बढ़ाया गया. पहले 2.5 किमी का रोड शो था.

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: लखनऊ में SP, BSP और कांग्रेस के कई नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

11 मई 2024

Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान पूरा हो चुका है. तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई. अब लोगों की नजर चौथे चरण के मतदान पर है.

निर्वाचन क्षेत्रवार परिणाम 2024

  • लोकसभा
  • नाम
  • जीतने वाली पार्टी
Advertisement
Advertisement