scorecardresearch
 
Advertisement

लोकसभा चुनाव नतीजे

राज्य विवरण

असम लोकसभा चुनाव 2024 (Assam Lok Sabha Election 2024)

Advertisement

पिछले नतीजे

2019
2014
stateWiseLoader
पार्टी सीट वोट वोट %
BJP 9 64,84,596 36.1
INC 3 63,73,659 35.4
AIUDF 1 14,02,088 7.8
IND 1 8,68,715 4.8
Others 0 28,57,008 15.9

Total 1.8cr votes were polled.

159 candidates contested in 14 seats.

'मुगलों का कारनामा साफ करते जाएंगे', असम CM हिमंत बिस्वा सरमा का विवादित बयान

15 मई 2024

असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा बीजेपी के पूर्वी दिल्ली उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा के समर्थन में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने कुछ विवादित बयानों की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि 300 सीटें मिलीं तो राम मंदिर बनवाया, 400 सीटें मिलेंगी तो कृष्णा जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ भी बनवा देंगे.

'400 सीट होंगी तो ज्ञानवापी की जगह बनेगा बाबा विश्वनाथ का भव्य मंदिर', दिल्ली में बोले असम CM

15 मई 2024

असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने बीजेपी के पूर्वी दिल्ली उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा के समर्थन में प्रचार किया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा की बीजेपी 400 के पार जाएगी तो मथुरा में भी भव्य मंदिर बनेगा और ज्ञानवापी की जगह पर भी बाबा विश्वनाथ का भव्य मंदिर बनेगा.

VVIP उम्मीदवार

Advertisement

'हम तीन बार शादी करने वालों और बाल विवाह करने वालों के खिलाफ हैं', बोले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

12 मई 2024

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इंडिया टुडे से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने अपने बेबाक अंदाज में कई सवाल के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें 2019 की मुकाबले 25-30 सीटों पर फायदा हो रहा है और असम की 14 में से 12 सीटों पर हमारी नजर है. 

इन दो सीटों पर हिमंत बिस्वा सरमा ने क्यों जताई पिछ़ड़ने की आशंका? देखें असम के CM का धमाकेदार इंटरव्यू

12 मई 2024

असम के मुख्यमंत्री ने आजतक के साथ खास बातचीत की. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने यह भी बताया कि उनके हिसाब से दो सीटों पर उनकी पार्टी पिछड़ रही है. साथ ही उन्होंने केजरीवाल के बेल पर बाहर आने पर भी अपनी राय रखी. देखें वीडियो.

अमृतपाल सिंह के पास है कुल 1 हजार रुपये की संपत्ति, चुनावी हलफनामे में किया खुलासा

11 मई 2024

'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख 31 वर्षीय अमृतपाल सिंह ने पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. अमृतपाल के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उसके पास महज एक हजार रूपये की संपत्ति है.

लोकसभा चुनाव 2024: बंगाल-असम में मतदान तेज, यहां सुस्त पड़ी रफ्तार

07 मई 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर तीसरे दौर का मतदान लगातार जारी है. बता दें कि तीसरे चरण के चुनाव में 93 सीटों पर मतदान हो रहा है. शाम तीन बजे तक 50.71 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिनमें पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 63.11%, असम में 63.08% और महाराष्ट्र में अबतक सबसे कम 42.63% मतदान हुआ है. देखें...

Video: आपा खो बैठे AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल, अपने ही कार्यकर्ता को जड़े चांटे और घूंसे

02 मई 2024

AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल अपना आपा खो बैठे. उन्होंने स्टेज पर अपने ही कार्यकर्ता को चांटे मारे और घूंसे भी चला दिए. दरअसल बदरुद्दीन अजमल असम के Mankachar में चुनाव प्रचार करने गए हुए थे, जहां ये वाकया हुआ. इसका वीड‍ियो भी सामने आया है, ज‍िसमें वे कहते नजर आ रहे हैं, 'किसको खुश करने के लिए सलाम बोल रहा हूं? अल्लाह रसूल को, किसी और को नहीं.

निर्वाचन क्षेत्रवार परिणाम 2024

  • लोकसभा
  • नाम
  • जीतने वाली पार्टी
Advertisement
Advertisement