Joyanta Basumatary
UPPL
Kampa Borgoyari
BPF
Garjan Mashahary
INC
Binita Deka
GNASURKP
Prithviraj Narayan Dev Mech
IND
Gauri Sankar Sarania
AITC
Nota
NOTA
Ranjay Kr Brahma
IND
Lalit Pegu
VPI
Jyotish Kumar Das
IND
Triptina Rabha
IND
Pankaj Islary
IND
Ajoy Narzary
IND
Kokrajhar Lok Sabha Result Declared: UPPL उम्मीदवार Joyanta Basumatary बने विजेता, मिले 488995 वोट
Kokrajhar लोकसभा सीट पर UPPL और BPF के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
UPPL और BPF में मुकाबला, Kokrajhar लोकसभा सीट पर जानें मतगणना का हाल
Kokrajhar सीट पर शुरू हुई मतगणना, जानिए लेटेस्ट अपडेट
Kokrajhar Results Live: UPPL प्रत्याशी Joyanta Basumatary निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 49372 वोटोंं से बनाई बढ़त
Kokrajhar लोकसभा सीट पर UPPL और BPF के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
असम की कोकराझार सीट पर बोडो समुदाय का बाहुल्य है. इस सीट की राजनीति बोडो बनाम नॉन बोडो के बीच चलती आ रही है. यह सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित है. यहां पहली बार 2014 के चुनाव में नॉन बोडो सांसद बना है. बोडो समुदाय के वर्चस्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2016 के विधानसभा चुनावों में यहां की 10 में 8 विधासभा सीटों पर बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी. 
कोकराझार में कुल 10 विधानसभा सीटें हैं. यहां बीपीएफ यानी बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट का दबदबा रहा है. 2011 की जनगणना के अनुसार कोकराझार सीट पर 23 लाख 81 हजार 32 लोगों में से 93.41 प्रतिशत ग्रामीण जबकि 6.59 फीसदी शहरी आबादी है. इस सीट पर एससी आबादी 6.41 और एसटी आबादी 28.57 प्रतिशत है. 2009 में यहां 73.65 फीसदी मतदान हुआ था जो 2014 में बढ़कर 81.32 प्रतिशत हो गया. कोकराझार सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख 5 हजार 476 है. इसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 7 लाख 76 हजार 71 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 29 हजार 405 है.
कोकराझार सीट पर 1957 से अब तक हुए चुनावों का परिणाम बताता है कि यहां सत्ता विरोधी लहर नहीं रहती. यानी एक बार जीता प्रत्याशी अगले तीन से चार चुनावों में लगातार जीतता है. 1957 से 1971 तक हुए चार चुनावों में जहां कांग्रेस प्रत्याशी डी बासुमतारी ने जीत दर्ज की थी, वहीं 1998 से 2004 तक लगातार तीन पर संसुमा खुंगुर बविश्वमुथियारी विजयी रहे थे. संसुमा 2009 के चुनाव में बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट के टिकट से लड़े और फिर लगातार चौथी बार विजयी रहे थे.
यह इलाका 2012 में दंगों के चलते पूरे देश में चर्चा में था. यहां जुलाई में स्थानीय बोडो आदिवासी समुदाय और बंगाली भाषी मुस्लिमों के बीच जमकर दंगे-फसाद हुए. इसमें 50 से भी अधिक लोगों की जानें चली गईं थीं.
2019 का जनादेश
2019 लोकसभा चुनाव में कोकराझार सीट से निर्दलीय नबा कुमार सरानिया ने अपनी जीत को बरकारार रखते हुए 4,84,560 वोट हासिल किए. तो वहीं बीओपीएफ की प्रमिला रानी ब्रह्मा 4,46,774 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं और कांग्रेस के सबदा राम राभा 1,47,118 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे. कोकराझार सीट पर मतदान का प्रतिशत 81.94 प्रतिशत रहा था. 
2014 का जनादेश
असम की कोकराझार सीट पर 2014 में निर्दलीय प्रत्याशी नबा कुमार सरानिया (हीरा) ने जीत दर्ज की थी. नबा कुमार को 2014 के चुनाव में कुल 6 लाख 34 हजार 428 मत हासिल हुए थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी उरखाओ ग्वारा ब्रह्मा को 2 लाख 78 हजार 649 वोट मिले थे. ये भी निर्दलीय ही थे. नबा कुमार ने साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा मतों के अंतर से जीत हासिल की जो पूरे असम में सबसे बड़े अंतर वाली जीत थी. वहीं पूरे देश में किसी निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा दर्ज की गई ये सबसे बड़ी जीत भी थी. 18183 लोगों को कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं आया, लिहाजा उन्होंने NOTA का बटन दबाया. तीसरे नंबर पर चंदन ब्रह्मा रहे जो बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट से थे. चुनावी नतीजों से साफ है कि यहां किसी बड़े दल का जनाधार नहीं है. टॉप थ्री में न तो बीजेपी-कांग्रेस का कोई प्रत्याशी रहा और न ही एआईयूडीएफ का.
लोकसभा चुनाव 2014 में इस सीट पर 80.25  प्रतिशत मतदान हुआ था.
Pramila Rani Brahma
BOPF
Urkhao Gwra Brahma
UPPL
Sabda Ram Rabha
INC
Biraj Deka
CPIM
Nota
NOTA
Rajesh Narzary
VPI
Ranjoy Kr. Brahma
IND
Prasanjit Kumar Das
IND
Charan Iswary
PUJP
Jorhat Result: असम का जोरहाट लोकसभा क्षेत्र हॉट सीट था. कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे और गौरव गोगोई को चुनाव मैदान में उतारा, तो वहीं बीजेपी ने इस सीट पर सीटिंग सांसद तपन गोगोई को टिकट दिया था.
लोकसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया अब अंतिम दौर में है. सातों फेज की वोटिंग पूरी हो गई है. अब नतीजों का इंतजार है, जो कि 4 जून को आएंगे. नतीजों से पहले Exit Poll सामने आ गए हैं. नॉर्थईस्ट में अभी असम का एग्जिट पोल सामने आया है.
लोकसभा चुनाव भले ही अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. लेकिन नेताओं की विवादित बयानबाजी लगातार जारी है. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा का कहना है कि अगर बीजेपी को 400 सीटें मिलीं तो मथुरा में ईदगाह की जगह श्रीकृष्ण जन्मभूमि का निर्माण होगा और काशी में ज्ञानवापी मस्जिद की जगह भव्य मंदिर बनेगा. देखें वीडियो.
असम के सीएम सरमा ने पंजाब के सीएम भगवंत मान पर तंज कसते हुए कहा कि 'पंजाब क़र्ज़ में डूबा है लेकिन पंजाब सरकार का विज्ञापन असम के अख़बारों में देखने को मिलता है'. 'यहाँ के मुख्यमंत्री को इतना वक़्त कैसे मिलता है कि वह छह सात फ़िल्म कर लेते हैं? राज्य को चला कौन रहा है?'.