scorecardresearch
 
Advertisement

गुवाहाटी लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (Gauhati Lok Sabha Election 2024)

चुनाव 2024 के उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • WON

    Bijuli Medhi

    BJP

    894887
  • LOST

    Mira Goswami

    INC

    643797
  • LOST

    Nota

    NOTA

    20249
  • LOST

    Dipak Kr Boro

    VPI

    8548
  • LOST

    Gokul Singha

    IND

    7678
  • LOST

    Amitabh Sarma

    EKSBD

    7527
  • LOST

    Kazi Nekib Ahmed

    IND

    6761
  • LOST

    Samad Choudhury

    BGP

    5095
  • LOST

    Shejon Goyary

    BHMP

    4847
loader-gif

असम की गुवाहाटी लोकसभा सीट में तकरीबन  60 फीसदी जनता ग्रामीण और तकरीबन 40 फीसद शहरी आबादी है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 29 लाख 61 हजार 618 है. 2009 में हुए चुनाव में यहां वोटिंग 64.46 प्रतिशत हुई थी जो 2014 में बढ़कर 78.67 प्रतिशत रही. गुवाहाटी लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 22 हजार 270 है. इसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 88 हजार 67 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 34 हजार 203 है. 

असम का गुवाहाटी जिला सिर्फ इस राज्य का नहीं, बल्कि पूरे नॉर्थ ईस्ट में सबसे बड़ा जिला है. पूर्वोत्तर की सबसे बड़ी संसदीय सीट में 40 फीसदी शहरी आबादी है. गुवाहाटी में कुल 10 विधानसभा सीटें हैं. दुधनई (ST), बोको (ST), छायगांव, पालसबारी, जलुकबारी, दिसपुर, गुवाहाटी ईस्ट, गुवाहाटी वेस्ट, हाजो और बरखेत्री है. गुवाहाटी लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ माना जाता है. प्रसिद्ध गायक भूपेन हजारिका इसी सीट से 2004 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि वे दूसरे नंबर पर रह गए थे. इसी साल 26 जनवरी के मौके पर मोदी सरकार ने भूपेन हजारिका को मरणोपरांत भारत रत्न देने का फैसला किया है. 

1951 और 1956 में हुए लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. उसके बाद लगातार दो साल 1957 और 1962 में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के हेम बरुआ ने जीत दर्ज की थी. 1971 के चुनाव में कांग्रेस ने फिर से इस सीट पर कब्जा किया था, लेकिन अगले दो चुनावों में फिर ये सीट कांग्रेस के हाथ से निकल गई. 1996 के चुनाव में यहां असम गण परिषद के प्रत्याशी प्रबीण चंद्र सरमाह ने जीत दर्ज की थी. 1998 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भुबनेश्वर कालिता ने जीत दर्ज की. 1999 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी बिजॉय चक्रबर्ती ने शानदार जीत दर्ज की. हालांकि 2004 में एक बार फिर ये सीट कांग्रेस के पाले में चली गई. कांग्रेस प्रत्याशी किरीप छलिहा ने जीत दर्ज की थी.

असम की गुवाहाटी लोकसभा सीट पर 2019 चुनाव में रोमांचक मुकाबला था. 2019 में गुवाहाटी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने तत्कालीन सांसद बिजॉय चक्रबर्ती का ट‍िकट काटकर क्वीन ओझा को ट‍िकट द‍िया था. क्वीन ओझा का मुकाबला कांग्रेस की ब्यूटी क्वीन कही जा रही बोबीता शर्मा से हुआ. तृणमूल कांग्रेस से मनोज शर्मा मैदान में थे. इसके अलावा भारतीय गण पर‍िषद, स्वर्ण भारत पार्टी, ह‍िंदुस्तान न‍िर्माण दल, समाजवादी पार्टी, पूर्वांचल जनता पार्टी (सेक्युलर), वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल, न‍ेशनल र‍िपब्ल‍िकन कांग्रेस, र‍िपब्ल‍िकन पार्टी ऑफ इंड‍िया (ए)  दलों के साथ छह न‍िर्दलीय उम्मीदवार भी क‍िस्मत आजमा रहे थे.

2019 का जनादेश

 लोकसभा चुनाव 2019 में गुवाहाटी सीट से बीजेपी प्रत्याशी क्वीन ओझा ने जीत दर्ज की, उन्हें 10,08,936 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस की बोबीता शर्मा को 6,63,330 वोट मिले थे. आईएनडी प्रत्याशी उपमन्यु हजारिका को महज 21,193 वोट मिले. चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक इस सीट पर 80.81 फीसदी वोटिंग हुई थी.  

2014 का जनादेश

2014 के चुनाव में बिजॉय चक्रबर्ती ने कांग्रेस प्रत्याशी मानस बोरा को तीन लाख 15 हजार 784 मतों के अंतर से हराया है. 79 वर्षीय बिजॉय चक्रबर्ती को चुनाव में कुल 7 लाख 64 हजार 985 वोट मिले थे, जबकि उनके निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंदी मानस बोरा को 4 लाख 49 हजार 201 मत मिले थे. इस सीट पर तीसरे नंबर पर एआईयूडीएफ के प्रत्याशी गोपी नाथ दास को 1 लाख 37 हजार 254 वोट ही मिले थे. 2014 के चुनाव में इस सीट पर 6720 लोगों ने नोटा का बटन दबाया था. 2014 के लोकसभा चुनाव में 78.35 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला था.

और पढ़ें
छोटा करें
Advertisement
2019
2014
WINNER

Queen Oja

img
BJP
वोट10,08,936
विजेता पार्टी का वोट %57.2 %
जीत अंतर %19.6 %

अन्य उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • Bobbeeta Sharma

    INC

    6,63,330
  • Upamanyu Hazarika

    IND

    21,193
  • Nota

    NOTA

    10,466
  • Manoj Sharma

    AITC

    10,141
  • Faruk Ahmed Bhuyan

    IND

    9,044
  • Shankha Sinha

    IND

    7,849
  • Junmoni Devi Khaund

    IND

    5,483
  • Pankaj Das

    SWABP

    4,110
  • Sadek Ali

    RPI(A)

    3,650
  • Alimuddin Ahmed

    IND

    2,836
  • Utpal Borgohain

    IND

    2,753
  • Partha Pratim Baruah

    VPI

    2,590
  • Mamoni Sarma

    PUJP

    2,456
  • Ratul Kumar Choudhury

    SP

    2,383
  • Avijit Chakraborty

    BGANP

    2,351
  • Rajib Kakati

    HND

    2,122
  • Rubi Neog

    NRCONG

    2,064
Advertisement
Advertisement
Advertisement