Gaurav Gogoi
INC
Topon Gogoi
BJP
Nota
NOTA
Arun Chandra Handique
EKSBD
Raj Kumar Duwara
IND
Jorhat Election Result Announced: INC उम्मीदवार Gaurav Gogoi बने विजेता, जानिए कितने वोट मिले
Jorhat सीट पर INC उम्मीदवार Gaurav Gogoi आगे, दूसरे स्थान पर BJP कैंडिडेट
Jorhat में INC कैंडिडेट Gaurav Gogoi सबसे आगे, जानें मतगणना का लेटेस्ट अपडेट
Jorhat Results Live: INC प्रत्याशी Gaurav Gogoi निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 102809 वोटोंं से बनाई बढ़त
Jorhat पर INC और BJP आमने-सामने, जानिए ताजा हाल
Jorhat लोकसभा सीट पर INC और BJP के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
जोरहाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र असम राज्य के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. 2011 की जनगणना के अनुसार जोरहाट लोकसभा सीट में 84.08 फीसदी आबादी ग्रामीण जबकि 15.92 फीसदी आबादी शहरी है. यहां 4.57 फीसदी लोग एससी और 4.75 फीसदी आबादी एसटी है. 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में इस सीट पर वोट प्रतिशत 64.58 फीसदी और 2014 के चुनाव में 78.32 फीसदी है.
इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 11 लाख 89 हजार 486 है. इसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 11 हजार 283 और महिला मतदाताओं की संख्या पांच लाख 78 हजार 203 है.
इस सीट पर शुरू से ही कांग्रेस पूरी तरह से काबिज रही है. 1952 और 57 में इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. 1962 के चुनाव में पीएसपी के टिकट पर लड़े राजेंद्र नाथ बरुआ ने जीत हासिल की थी. हालांकि अगले चुनाव में वे कांग्रेस के टिकट से लड़े और फिर जीते थे. इसके बाद 1971 और 77 में कांग्रेस प्रत्याशी तरुण गोगोई ने जीत दर्ज की थी. 1985 में असम गण परिषद के प्रत्याशी पराग छलीहा ने जीत हासिल की थी. 
2019 का जनादेश
बीजेपी के टॉपोन कुमार गोगोई 5,43,288 वोट से जीते    
कांग्रेस के सुशांत बोर्गोहेन को 4,60,635 वोट मिले    
सीपीआई के कनक गोगोई को 17,849 वोट मिले    
2014 का जनादेश
2014 में इस सीट पर मोदी लहर का साफ असर दिखा था. कांग्रेस प्रत्याशी बिजॉय कृष्ण हांडिक को मोदी वेव में हार का मुंह देखना पड़ा. उन्हें बीजेपी प्रत्याशी कामाख्या प्रसाद ने एक लाख 2 हजार 420 मतों के अंतर से पराजित किया था. हांडिक को जहां 3 लाख 54 हजार वोट मिले, वहीं कामाख्या प्रसाद को कुल 4 लाख 56 हजार 420 मत मिले. तीसरे नंबर पर असम गण परिषद के प्रदीप हजारिका रहे. 2014 के चुनाव में 14 हजार 648 लोगों ने नोटा का बटन दबाया था.
Sushanta Borgohain
INC
Kanak Gogoi
CPI
Nota
NOTA
Ribulaya Gogoi
AITC
Nandita Nag
IND
Kamala Raj Konwar
NPEP
Arbin Kumar Boruah
IND
Raj Kumar Duwara
AIFB
Jorhat Result: असम का जोरहाट लोकसभा क्षेत्र हॉट सीट था. कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे और गौरव गोगोई को चुनाव मैदान में उतारा, तो वहीं बीजेपी ने इस सीट पर सीटिंग सांसद तपन गोगोई को टिकट दिया था.
लोकसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया अब अंतिम दौर में है. सातों फेज की वोटिंग पूरी हो गई है. अब नतीजों का इंतजार है, जो कि 4 जून को आएंगे. नतीजों से पहले Exit Poll सामने आ गए हैं. नॉर्थईस्ट में अभी असम का एग्जिट पोल सामने आया है.
असम कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा ने रविवार को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से कहा, आप जो दावा कर रहे हैं कि भाजपा पहले चरण के मतदान की सभी पांच सीटें जीतेगी, अगर गौरव गोगोई जोरहाट निर्वाचन क्षेत्र से जीतते हैं तो इस्तीफा दे दें. मीडिया से बात करते हुए बोरा ने सीएम सरमा के डांस मूव्स की भी आलोचना की .
असम की जोरहाट सीट पर 2014 से बीजेपी काबिज है. 1991 से 2009 तक इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत मिली थी. इस बार पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के पुत्र गौरव गोगोई को मैदान में उतारा है. जोरहाट सीट से इस बार बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों से गोगोई मैदान में हैं.