Sudama Prasad
CPI(ML)(L)
R. K. Singh
BJP
Virendra Kumar Singh
IND
Nota
NOTA
Shiv Das Singh
IND
Lal Badsah Singh
BSP
Krishna Paswan
BKVP
Randhir Lal
IND
Navnit Kumar
IND
Ram Sare Singh
PPI(D)
Dharmatma Sharma
SUCI
Ramjee Singh
VPI
Ashok Tiwary
IND
Manmohan Singh
RSTJLKPS
Sumitra Devi
JJP
Arrah Election Result Announced: CPI(ML)(L) उम्मीदवार Sudama Prasad बने विजेता, जानिए कितने वोट मिले
Arrah Results Live: CPI(ML)(L) प्रत्याशी Sudama Prasad निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 59808 वोटोंं से बनाई बढ़त
Arrah Election Results में CPI(ML)(L) प्रत्याशी Sudama Prasad का दबदबा, मिले 313501 वोट
Arrah में CPI(ML)(L) प्रत्याशी Sudama Prasad जीत की ओर! जानिए लेटेस्ट अपडेट
CPI(ML)(L) प्रत्याशी Sudama Prasad विशाल अंतर से जीत की ओर! अभी तक मिले 255043 वोट्स
Arrah Election Results: CPI(ML)(L) प्रत्याशी Sudama Prasad ने बनाई बढ़त, नजदीकी प्रतिद्वंद्वी से 222825 वोटोंं से निकले आगे, जानें लेटेस्ट आंकड़े
आरा लोकसभा क्षेत्र भोजपुर जिले में आता है. भोजपुर जिला बिहार के 38 जिलों में एक है जिसका हेडक्वार्टर आरा में पड़ता है. आरा 1972 तक सासाराम में हुआ करता था. बाद में बक्सर में मिला दिया गया. 1991 से पहले आरा में बक्सर और आरा संसदीय क्षेत्र आते थे. आरा से अलग होने वाले रोहताश में सासाराम और बिक्रमगंज संसदीय क्षेत्र (परिसीमन के बाद काराकाट) आ गए.
चुनाव आयोग के 2009 के आंकड़ों के मुताबिक आरा संसदीय क्षेत्र में 1,555,122 वोटर हैं जिनमें 855,070 पुरुष और 700,052 महिला मतदाता हैं. 
गंगा और सोन की उपजाऊ घाटी में स्थित होने के कारण यह अनाज का प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र और वितरण केंद्र है. 1971 में पांचवीं लोकसभा का चुनाव हुआ. उस वक्त आरा को शाहाबाद संसदीय क्षेत्र के नाम से जाना जाता था. इस क्षेत्र में अतिपिछड़ा, मुस्लिम, यादव और क्षत्रिय उम्मीदवार की हार या जीत तय करते हैं. 
2011 की जनगणना के मुताबिक आरा सिटी में पढ़े-लिखों की संख्या 182,540 है. औसतन साक्षरता दर 81.15 प्रतिशत है, जिसमें से पुरुष साक्षरता दर 86.67 प्रतिशत और महिला साक्षरता दर 74.91 प्रतिशत है.
1952, 1957, 1962, 1967, 1971 में कांग्रेस के बलिराम भगत जीते थे. 1977 में भारतीय लोक दल के चंद्रदेव प्रसाद वर्मा को जीत मिली थी. 1980 में जनता पार्टी सेक्युलर के टिकट पर चंद्रदेव प्रसाद वर्मा फिर जीते ते. 1984 में कांग्रेस के टिकट पर बलिराम भगत फिर जीते. 1989 में इंडियन पीपुल्स फ्रंट के रामेश्वर प्रसाद को जीत मिली थी. 1991 में जनता दल के राम लखन सिंह यादव को जनादेश मिला. 1996 में जनता दल के चंद्रदेव प्रसाद वर्मा जीते थे. 1998 में समता पार्टी के एचपी सिंह को जनता ने चुना. 1999 में आरजेडी के राम प्रसाद सिंह को जीत मिली. 2004 में आरजेडी के कांति सिंह विजयी रहे. 2009 में जेडीयू की मीना सिंह और 2014 में बीजेपी के आरके सिंह को जनादेश मिला था.
2019 का जनादेश
इस सीट से कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थेे. बीजेपी ने मौजूदा सांसद आरके सिंह को टिकट दिया था. सीपीआई (एमएल) से राजू यादव उम्मीदवार थे. यह सीट सीपीआई (एमएल) का गढ़ मानी जाती थी.
आरा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आर.के सिंह जीते थे. आर.के सिंह ने 1,47,285 वोटों से जीत दर्ज की. सिंह को कुल 5,66,480 वोट हासिल हुए थे. वहीं सीपीआई (माले) के उम्मीदवार राजू यादव को 4,19,195 मत प्राप्त हुए थे.
2014 का जनादेश
2014 के चुनाव में राजकुमार सिंह ने आरजेडी के प्रत्याशी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा को हराया था. राजकुमार को 391,074 वोट और कुशवाहा को 255,204 वोट मिले थे. सीपीआई के राजू यादव 98,805 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे.
Raju Yadav
CPI(ML)(L)
Nota
NOTA
Shiv Das Singh
IND
Raj Giri Bhagat
SSD
Manoj Yadav
BSP
Dr. Kumar Sheelbhadra
IND
Lakshaman Kumar Ojha
IND
Anil Kumar Singh
PSPL
Ram Raj Singh
IND
Krishna Paswan
BKVP
Bharat Bhushan Pandey
ABJS
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनो ही अगले साल होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में शिद्दत से जुटे हुए हैं. थोड़ा फर्क ये है कि दोनो को चैलेंज करने इस बार प्रशांत किशोर भी मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं - क्या मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है?
लंबे समय बाद बिहार की चुनौवी रैली में दिखे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीमा भारती को लेकर विवादित बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें कुछ बोलना नहीं आता था. हमने उन्हें बोलना सिखाया. हमने उन्हें अपनी पार्टी में इज्जत दी लेकिन वो भाग गईं. देखें पूरा बयान.
बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं. इस बार बीजेपी और नीतीश कुमार की जेडीयू ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है. बीजेपी-जेडीयू गठबंधन में ऐसा पहली बार है जब भगवा पार्टी ने राज्य में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. गठबंधन में बीजेपी ने 40 में से 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, जबकि जेडीयू ने 16 सीटों पर. वहीं 5 सीटें राम विलास पासवान की पार्टी की दी गईं और एक सीट हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और 1 सीट उपेंद्र कुशवाहा को दी.
काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पवन सिंह ने आरा से बीजेपी प्रत्याशी आरके सिंह को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जिस लहजे में सिंह ने मीडिया से बातचीत में उनसे मैदान से हट जाने की बात कही, तो वह कहना चाहते हैं कि वह कोई पाकिस्तान में पैदा नहीं हुए, वह भी बिहार के लाल हैं और चुनाव लड़ेंगे.