Giridhari Yadav
JD(U)
J.p. Narayan Yadav
RJD
Nota
NOTA
Naresh Yadav
IND
Jay Prakash Yadav
RJSBP
Amrit Tanti
BHDP
Naresh Priyadarshi
IND
Ganesh Kushawaha
SAP
Uttam Kumar Singh
AJPR
Kavindra Pandit
SUCI
Umakant Yadav
IND
JD(U) उम्मीदवार Giridhari Yadav बने Banka लोकसभा सीट के विजेता
Banka का ताजा हाल: Bihar की इस सीट पर JD(U) उम्मीदवार Giridhari Yadav ने बनाई बढ़त
Banka Results Live: JD(U) प्रत्याशी Giridhari Yadav निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 97048 वोटोंं से बनाई बढ़त
Banka लोकसभा सीट पर JD(U) और RJD के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
Banka का ताजा हाल: Bihar की इस सीट पर JD(U) उम्मीदवार Giridhari Yadav ने बनाई बढ़त
JD(U) और RJD में मुकाबला, Banka लोकसभा सीट पर जानें मतगणना का हाल
बांका बिहार राज्य का एक जिला और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है. इस जिले का मुख्यालय भी यहीं है. यह जिला बिहार राज्य के सुदूर दक्षिण-पूर्व में स्थित है. जिले की पूर्वी और दक्षिणी सीमा झारखंड राज्य के गोड्डा जिले के साथ मिलती है.  यह बिहार के सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्रों में से एक है. यह बिहार का 10वां सबसे बड़ा शहर है. इस जिले का क्षेत्रफल 3,020 वर्ग किलोमीटर है. 
बांका संसदीय क्षेत्र में कुल छह विधानसभा सीटें हैं, जिनमें सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया, बांका, कटोरिया और बेलहर विधानसभा सीटें आती हैं. धोरैया विधानसभा सीट अनुसूचित जाति (एससी) और कटोरिया विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए सुरक्षित है. बिहार के बांका जिले में एसटी की आबादी 75 हजार से ज्यादा है. बांका संसदीय इलाका 3,020 वर्ग किमी के दायरे में फैला हुआ है. यहां 11 प्रखंड और 2 नगर निगम हैं. इस क्षेत्र में 2 हजार गांव आते हैं और साक्षरता 58.17 प्रतिशत है.
मंदार हिल के कारण बांका शहर ऐतिहासिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है जहां हिंदू रीति-रिवाजों से समुद्र मंथन हुआ था. महाकाव्यों और पुराणों में संरक्षित परंपराओं के अनुसार, मनु के प्रपौत्र अनु के वंशजों ने पूर्व में अनाव साम्राज्य की स्थापना की. बाद में, यह राज्य राजा बलि के पांच पुत्रों में विभाजित हो गया. अंग के राजाओं और अयोध्या के राजा दशरथ के मित्र थे. उनका परपोता चंपा था जिसके बाद अंग की राजधानी का नाम बदलकर चंपा कर दिया गया. अंग, मगध के साथ, सबसे पहले वैदिक साहित्य में अथर्ववेद संहिता में इनका उल्लेख मिलता है जो बौद्ध धर्मग्रंथों में उत्तरी भारत के विभिन्न राज्यों में अंग का उल्लेख है. जो अब बांका जिले का इतिहास बन गया है. बांका जिले का गठन 21 फरवरी 1991 को हुआ था.
यहां के पर्यटक स्थलों में जेस्थ गौर मठ, पापरनी, लक्षदीप मंदिर प्रमुख है.
साल 2011 की जनगणना के अनुसार बांका संसदीय क्षेत्र की कुल जनसंख्या 20 लाख 34 हजार 763 है. इसका प्रशासनिक प्रभाग भागलपुर मंडल में आता है. 
2019 का जनादेश
इस चुनाव में बांका लोकसभा सीट से कुल 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. जेडीयू से गिरिधारी यादव, आरजेडी से जय प्रकाश नारायण यादव, मैदान में थे, तो वहीं पूर्व सांसद पुुतुल कुमारी निर्दलीय उम्मीदवार थी. बांका लोकसभा सीट पर 58% मतदान दर्ज किया गया था.
इस सीट पर जदयू के गिरिधारी यादव ने जीत दर्ज की, उन्हें 4,77,788 वोट मिले थे. तो वहीं आरजेडी के जय प्रकाश नारायण 2,77,256 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे और निर्दलीय उम्मीदवार पुतुल कुमारी 1,03,729 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे.
2014 का जनादेश
बांका लोकसभा सीट से 2014 के चुनाव में आरजेडी प्रत्याशी जय प्रकाश नारायण यादव को जीत मिली थी. उन्होंने 2 लाख 85 हजार 150 वोट हासिल किए थे और करीबी प्रत्याशी पुतुल कुमारी को हराया था. पुतुल कुमारी ने यह चुनाव तो निर्दलीय लड़ा था, लेकिन बाद में बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी. इस चुनाव में पुतुल कुमारी को 2 लाख 75 हजार 6 वोट प्राप्त हुए थे. पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 57.48 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, जयप्रकाश नारायण यादव को 31.71 फीसदी और पुतुल कुमारी को 30.58 प्रतिशत वोट मिले थे. पुतुल कुमारी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह की धर्मपत्नी हैं. इस चुनाव में 9 हजार 7 सौ 53 लोगों ने नोटा बटन दबाया था.
Jai Prakash Narayan Yadav
RJD
Putul Kumari
IND
Manoj Kumar Sah
IND
Pravin Kumar Jha
IND
Mritunjay Roy
IND
Md Rafique Alam
BSP
Pramod Singh Weldone
IND
Nota
NOTA
Mohammad Mukhtar Alam
IND
Pawan Thakur
IND
Rajkishore Prasad Alias Pappu Yadav
JMM
Amarjeet Kumar
IND
Naresh Yadav
IND
Kailash Prasad Singh
PSPL
Sanjiv Kumar Kunal
IND
Neelu Devi
BDLP
Phesal Ansari
BMF
Syed Alamdar Hussain
IND
Umakant Yadav
IND
Mp Yadav
IND
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनो ही अगले साल होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में शिद्दत से जुटे हुए हैं. थोड़ा फर्क ये है कि दोनो को चैलेंज करने इस बार प्रशांत किशोर भी मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं - क्या मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है?
लंबे समय बाद बिहार की चुनौवी रैली में दिखे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीमा भारती को लेकर विवादित बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें कुछ बोलना नहीं आता था. हमने उन्हें बोलना सिखाया. हमने उन्हें अपनी पार्टी में इज्जत दी लेकिन वो भाग गईं. देखें पूरा बयान.
बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं. इस बार बीजेपी और नीतीश कुमार की जेडीयू ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है. बीजेपी-जेडीयू गठबंधन में ऐसा पहली बार है जब भगवा पार्टी ने राज्य में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. गठबंधन में बीजेपी ने 40 में से 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, जबकि जेडीयू ने 16 सीटों पर. वहीं 5 सीटें राम विलास पासवान की पार्टी की दी गईं और एक सीट हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और 1 सीट उपेंद्र कुशवाहा को दी.
पाटलिपुत्र सीट से लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने चाचा रामकृपाल यादव को 85 हजार 174 वोटों से हरा दिया है. वहीं, बीजेपी के रामकृपाल यादव को 5 लाख 28 हजार 109 वोट मिलें हैं. जब लालू से रामकृपाल यादव के अच्छे संबंध थे तो मीसा भारती उन्हें चाचा बुलाती थी.