Gopal Jee Thakur
BJP
Lalit Kumar Yadav
RJD
Nota
NOTA
Saroj Chaudhary
MMM
Durgananda Mahavir Nayak
BSP
Mithilesh Mahto
IND
Kishor Kumar Das
ABHPP
Rajnish Kumar
JTAWP
Ranjeet Kumar Ram
WAP
Darbhanga Lok Sabha Result Declared: BJP उम्मीदवार Gopal Jee Thakur बने विजेता, मिले 566630 वोट
Darbhanga में BJP प्रत्याशी Gopal Jee Thakur जीत की ओर! जानिए लेटेस्ट अपडेट
BJP Gopal Jee Thakur ने बनाई बढ़त, जानिए Darbhanga लोकसभा सीट का हाल
Darbhanga Election Results में BJP प्रत्याशी Gopal Jee Thakur का दबदबा, मिले 554193 वोट
BJP प्रत्याशी Gopal Jee Thakur विशाल अंतर से जीत की ओर! अभी तक मिले 547760 वोट्स
Darbhanga Election Results: BJP प्रत्याशी Gopal Jee Thakur ने बनाई बढ़त, नजदीकी प्रतिद्वंद्वी से 170898 वोटोंं से निकले आगे, जानें लेटेस्ट आंकड़े
दरभंगा जिला मिथिला संस्कृति का केंद्र है. रामायण काल से ही यह राजा जनक और उत्तरवर्ती हिंदू राजाओं का शासन प्रदेश रहा है. मुसलमान शासकों का कब्जा होने पर भी यह हिंदू क्षत्रपों के अधीन रहा और अपनी खास पहचान बनाए रखा. दरभंगा के उत्तर में मधुबनी, दक्षिण में समस्तीपुर, पूर्व में सहरसा, पश्चिम में मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिला है. दरभंगा 16वीं शताब्दी में स्थापित दरभंगा राज की राजधानी था. यह जिला आम और मखाना के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है. दरभंगा में कमला, बागमती, कोशी, करेह और अधवारा नदियों से उत्पन्न बाढ़ हर वर्ष लाखों लोगों के लिए तबाही लाती है.
दरभंगा यादव, मुसलमान और ब्राह्मणों का प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है. इस सीट पर मुसलमान वोटरों की संख्या करीब 3 लाख 50 हजार है, जबकि यादव व ब्राह्मण वोटरों की संख्या 3-3 लाख के करीब है. सवर्ण जातियों में राजपूत और भूमिहार वोटरों की आबादी एक-एक लाख के करीब है. दरभंगा सीट काफी हाईप्रोफाइल मानी जाती है. यह मिथिला की सियासत का केंद्र रहा है.
दरभंगा लोकसभा क्षेत्र की कुल आबादी 13 लाख 7 हजार 67 है. दरभंगा सीट से वर्तमान में पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद सांसद हैं. वो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे हैं. कीर्ति आजाद दरभंगा से बीजेपी के टिकट पर 3 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. 
1957 में इस सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर पीएसपी के अब्दुल जलील संसद पहुंचे थे. साल 1972 में यहां से ललित नारायण मिश्रा चुनाव जीते थे. मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने पहले जनता दल और बाद में आरजेडी के टिकट पर यहां से 4 बार 1991, 1996, 1998 और 2004 में चुनाव जीता था.
साल 1999 में पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद यहां से मैदान में उतरे थे और जीतकर लोकसभा पहुंचे थे, लेकिन 2004 में आरजेडी के टिकट पर फिर मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने यहां से जनादेश हासिल किया था.
दरभंगा संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की 6 सीटें आती हैं, जिनमें गौरा बौरम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा और बहादुरपुर  विधानसभा  सीटें शामिल हैं. साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में इन 6 सीटों में से 3 सीटें आरजेडी के खाते में गईं, 2 जेडीयू और एक सीट बीजेपी ने जीती थी. . आपको बता दें कि कीर्ति आजाद ने दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट बोर्ड में घोटाले के आरोप लगाते हुए बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इसके बाद उनको बीजेपी से निलंबित कर दिया गया था. जिसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
2019 का जनादेश
दरभंगा लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर के बीच कड़ी टक्कर थी. वहीं, मिथलांचल मुक्ति मोर्चा के सरोज कुमार चौधरी और बहुजन समाज पार्टी से मोहम्मद मुख्तार के अलावा चार निर्दलीय भी दरंभाग से चुनावी रण में उतरे थे.
दरभंगा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने 5,86,668  वोटों के साथ जीत दर्ज की. जबकि आरजेडी प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी 3,18,689 वोटों के साथ दूसरे नंबर रहे और आईएनडी प्रत्याशी सगुनी रे 13,774 वोटों के साथ तीसरे नबंर पर रहे थे. 
2014 का जनादेश
इस लोकसभा चुनाव में कीर्ति आजाद को 3 लाख 14 हजार 949 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे आरजेडी के मोहम्मद अली अशरफ फातमी को 2 लाख 79 हजार 906 वोट मिले थे
Abdul Bari Siddiqui
RJD
Nota
NOTA
Saguni Ray
IND
Md. Mukhtar
BSP
Saroj Kumar Chaudhary
MIMM
Sanjay Paswan
IND
Pankaj Kumar Singh
IND
Abdul Aziz
IND
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनो ही अगले साल होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में शिद्दत से जुटे हुए हैं. थोड़ा फर्क ये है कि दोनो को चैलेंज करने इस बार प्रशांत किशोर भी मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं - क्या मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है?
लंबे समय बाद बिहार की चुनौवी रैली में दिखे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीमा भारती को लेकर विवादित बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें कुछ बोलना नहीं आता था. हमने उन्हें बोलना सिखाया. हमने उन्हें अपनी पार्टी में इज्जत दी लेकिन वो भाग गईं. देखें पूरा बयान.
बिहार के दरभंगा के जाले थाना से देर रात चार बंदी को ग्रामीण पुलिस अभिरक्षा से जबरन भगा ले गए. चुनाव के दौरान फर्जी मतदान करने के आरोप में गिरफ्तार चारों को पकड़ा गया था. गिरफ्तारी के बाद थाने पर लोगों ने हंगामा किया था. देर रात करीब सौ सवा सौ लोगों ने अचानक हमला बोला और सभी आरोपियों को कस्टडी से भगा ले गए.
Bihar Lok Sabha Chunav Phase 4 Voting on 13 May: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के तहत सोमवार को बिहार की पांच सीटों के लिए वोट डाले गए. चौथे चरण में राज्य की दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ.