Jitan Ram Manjhi
HAM(S)
Sarvjeet Kumar
RJD
Nota
NOTA
Sushma Kumari
BSP
Devendra Pratap
IND
Dheerendra Prasad
LSWP
Giridhar Sapera
NRMP
Ranu Kumar Chaudhary
IND
Ranjan Kumar
IND
Ayush Kumar
IND
Surendra Manjhi
RJSBP
Amresh Kumar
IND
Ashok Kumar Paswan
IND
Arun Kumar
IND
Sheo Shankar
BHRTLKCHTP
Gaya Election Result Announced: HAM(S) उम्मीदवार Jitan Ram Manjhi बने विजेता, जानिए कितने वोट मिले
Gaya सीट पर शुरू हुई मतगणना, जानिए लेटेस्ट अपडेट
Gaya Results Live: HAM(S) प्रत्याशी Jitan Ram Manjhi निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 102441 वोटोंं से बनाई बढ़त
Gaya सीट पर HAM(S) उम्मीदवार Jitan Ram Manjhi आगे, दूसरे स्थान पर RJD कैंडिडेट
Gaya का ताजा हाल: Bihar की इस सीट पर HAM(S) उम्मीदवार Jitan Ram Manjhi ने बनाई बढ़त
Gaya Results Live: HAM(S) प्रत्याशी Jitan Ram Manjhi निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 95849 वोटोंं से बनाई बढ़त
बिहार के गया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का एक अलग ही महत्व है. इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कई धार्मिक स्थल और पर्यटक स्थल शामिल है. गया लोकसभा का क्षेत्रफल 4,976 वर्ग कि मी  में फैला हुआ है. इस लोकसभा क्षेत्र में मतदान करने वाले महिला , पुरुष वोटर की शंख्या लगभग 30,00000 (तीस ) लाख है. गया लोकसभा सीट महादलित बहुमूल्य सीट है. इस लोकसभा सीट में महादलितों के बाद सभी जाती के लोग मिले हुए है और महादलित के बाद कहा जाए तो इस लोकसभा में चंद्रवंशी , राजपूत , कायस्थय , भूमिहार , कोयरी , कुरमी ,यादव सहित कई जाती के लोग शामिल हैं.गया लोकसभा सीट आरक्षित सीट है. गया संसदीय क्षेत्र के तहत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं. जिनमें शेरघाटी, बाराचट्टी, बोधगया, गया टाउन, बेलागंज और वजीरगंज शामिल हैं. बाराचट्टी और बोधगया दोनों आरक्षित सीटें हैं. 
गया शहर के बीचो बिच भगवान विष्णु का मंदिर स्थित है, जिसे लोग विष्णुपद मंदिर के नाम से जानते हैं. वहीं गया में 15 दिनों तक चलने वाली पितृपक्ष मेले में देश विदेश के कौन -कौन से लाखों लोग अपने पितरों को मोक्ष की कामना कर विष्णुपद मंदिर परिषर में पिंडदान कराते हैं. वहीं इसी लोकसभा सीट में गया शहर से 12  किलोमीटर दूर बोधगया भी आता है जंहा पर भगवान बुद्ध को कई वर्षो की तपस्या के बाद ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया को देखने और पूजा अर्चना करने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लाखों पर्यटक यंहा पर सालोभर आया करते है. और महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध के प्रतिमा का दर्शन और बोधि वृक्ष के निचे आत्मशांति के लिए पूजा करते है. बुद्धिष्टों के लिए बोधगया धर्मिक स्थल है जहां पर हर बौद्ध भिक्षु एक बार जरूर आते है.
गया लोकसभा निर्बाचन क्षेत्र में 2009 में भारतीय जनता पार्टी के सांसद हरी मांझी थे और 2014 में भी गया लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के ही सांसद हरी मांझी ही थे. मगर NDA से JDU का गठबंधन होने के बाद गया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से JDU के उम्मीदवार विजय मांझी ने चुनाव लड़ा और वह 2019  में चुनाव जित गए जो अभी वर्तमान में गया के सांसद है. गया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र को भारतीय जनता पार्टी का गढ़ भी माना जाता है. 
2019 का जनादेश
इस चुनाव में गया सीट से जनता दल (यूनाइटेड) के प्रत्याशी विजय मांझी ने जीत दर्ज करते हुए  4,67,007 वोट हासिल किए. वहीं हम (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर)) प्रत्याशी जीतन राम मांझी को 3,14,581 वोट मिले और   30,030 मतदाताओं ने नोटा बटन को प्रेस किया. 2019 लोकसभा चुनाव में गया सीट से कुल 13 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थें. इस सीट पर कुल 56 फीसदी वोटिंग हुई थी. 
2014 का जनादेश
वहीं 16वीं लोकसभा के लिए 2014 में हुए लोकसभा चुनाव की बात करें तो गया सीट से बीजेपी के हरी मांझी ने जीत हासिल की थी. हरी मांझी को 3,26,230 वोट मिले थे. जबकि दूसरे नंबर पर आरजेडी के रामजी मांझी रहे उन्हें 2,10,726 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर जीतनराम मांझी रहे जो जेडीयू के टिकट पर चुनावी मैदान में थे. जीतनराम मांझी को 1,31,828 वोट मिले थे. चौथे नंबर पर जेएमएम के अशोक कुमार रहे जिन्हें 36,863 वोट मिले थे. बीजेपी के हरी मांझी ने 2009 में भी इस सीट से जीत का परचम लहराया था.
Jitan Ram Manjhi
HAMS
Nota
NOTA
Vijay Kumar Chaudhary
JDR
Sheo Shankar
APOI
Dayanand Rajwanshi
MOSP
Rakesh Chaudhari
MADP
Dilip Kumar
BSP
Rajesh Kumar Paswan
AJPR
Prakash Chandra
PMP
Umesh Rajak
PPID
Sunil Paswan
BBMP
Din Dayal Bharti Alias Kapil Chaudhri
NCP
Giridhar Sapera
BRM
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनो ही अगले साल होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में शिद्दत से जुटे हुए हैं. थोड़ा फर्क ये है कि दोनो को चैलेंज करने इस बार प्रशांत किशोर भी मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं - क्या मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है?
लंबे समय बाद बिहार की चुनौवी रैली में दिखे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीमा भारती को लेकर विवादित बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें कुछ बोलना नहीं आता था. हमने उन्हें बोलना सिखाया. हमने उन्हें अपनी पार्टी में इज्जत दी लेकिन वो भाग गईं. देखें पूरा बयान.
बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं. इस बार बीजेपी और नीतीश कुमार की जेडीयू ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है. बीजेपी-जेडीयू गठबंधन में ऐसा पहली बार है जब भगवा पार्टी ने राज्य में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. गठबंधन में बीजेपी ने 40 में से 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, जबकि जेडीयू ने 16 सीटों पर. वहीं 5 सीटें राम विलास पासवान की पार्टी की दी गईं और एक सीट हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और 1 सीट उपेंद्र कुशवाहा को दी.
पाटलिपुत्र सीट से लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने चाचा रामकृपाल यादव को 85 हजार 174 वोटों से हरा दिया है. वहीं, बीजेपी के रामकृपाल यादव को 5 लाख 28 हजार 109 वोट मिलें हैं. जब लालू से रामकृपाल यादव के अच्छे संबंध थे तो मीसा भारती उन्हें चाचा बुलाती थी.