Arun Bharti
LJPRV
Archana Kumari
RJD
Nota
NOTA
Subhash Paswan
IND
Sakaldeo Das
BSP
Srawon Kumar
RJSBP
Jagdish Prasad
LOKSNP
Santosh Kumar Das
SUCI
Jamui Lok Sabha Result Declared: LJPRV उम्मीदवार Arun Bharti बने विजेता, मिले 509046 वोट
Jamui लोकसभा सीट पर LJPRV और RJD के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
Jamui का ताजा हाल: Bihar की इस सीट पर LJPRV उम्मीदवार Arun Bharti ने बनाई बढ़त
LJPRV और RJD में मुकाबला, Jamui लोकसभा सीट पर जानें मतगणना का हाल
Jamui पर LJPRV और RJD आमने-सामने, जानिए ताजा हाल
Jamui सीट पर LJPRV उम्मीदवार Arun Bharti आगे, दूसरे स्थान पर RJD कैंडिडेट
जमुई बिहार के 40 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. इस क्षेत्र में यादव जाति का दबदबा रहा है. जमुई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं- तारापुर, शेखपुरा, सिकंदरा (एससी), जमुई, झाझा और चकाई.
बिहार की जमुई लोकसभा सीट पर नक्सली प्रभावित इलाकों में  आता है. जमुई लोकसभा सीट तीन जिलों जमुई, मुंगेर और शेखपुरा के इलाकों को मिलाकर बना है. इसलिए समय-समय पर परिसीमन के साथ ही इस सीट का अस्तित्व भी बनता-बिगड़ता रहा है. वहीं विधानसभा की बात करें तो जमुई संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की 6 सीटें हैं. तारापुर, शेखपुरा, सिकंदरा, जमुई, झांझा और चकई शामिल हैं. इनमें से 4 विधानसभा सीटें जमुई जिले में आती हैं. जबकि एक सीट मुंगेर और एक शेखपुरा जिले के अंतर्गत आती हैं.
2019 का जनादेश
2019 लोकसभा चुनाव के लिए जमुई सीट से कुल 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थें. इस सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान चुनावी मैदान में थें. भारतीय दलित पार्टी से अजय कुमार चुनाव लड़ रहे थें, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से उपेंद्र रविदास चुनाव मैदान में थें. वहीं बहुजन मुक्ति पार्टी से विष्णु प्रिया, हिंदुस्तान निर्माण दल से वाल्मीकि पासवान चुनाव लड़ रहे थें. इसके अलावा विरेंद्र कुमार और सुभाष पासवान निर्दलीय उम्मीदवार थें. 2019 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर थी. 
इस चुनाव में लोजपा के चिराग पासवान ने  5,28,771 वोटों से जीत हासिल की. वहीं रालोसपा प्रत्याशी भूदेव चौधरी 2,87,716 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रही. जबकि बसपा नोटा से भी पीछे रही उनके उम्मीदवार उपेन्द्र रविदास 31,598 वोटों के साथ चौथे नंबर पर रही. जमुई लोकसभा सीट 54 फीसदी वोटिंग हुई थी.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में जमुई (सुरक्षित) सीट से एलजेपी उम्मीदवार और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने अपने प्रतिद्वंद्वी और आरजेडी उम्मीदवार सुधांशु शेखर भास्कर को 85,947 वोटों से हराया था. एक्टिंग छोड़ सियासत में उतरे चिराग पासवान को 2,85,352 वोट मिले थे जबकि आरजेडी के सुधांशु शेखर भास्कर को 1,99,407 वोट मिले थे. वहीं जेडीयू उम्मीदवार और बिहार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी 1,98,599 वोट हासिल करके तीसरे स्थान पर रहे थे.
Bhudeo Choudhary
BLSP
Nota
NOTA
Upendra Ravidas
BSP
Subhash Paswan
IND
Virendra Kumar
IND
Vishnu Priya
BMUP
Ajay Kumar
BDLP
Valamiki Pasavan
HND
Pankaj Kumar Das
SUCI(C)
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनो ही अगले साल होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में शिद्दत से जुटे हुए हैं. थोड़ा फर्क ये है कि दोनो को चैलेंज करने इस बार प्रशांत किशोर भी मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं - क्या मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है?
लंबे समय बाद बिहार की चुनौवी रैली में दिखे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीमा भारती को लेकर विवादित बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें कुछ बोलना नहीं आता था. हमने उन्हें बोलना सिखाया. हमने उन्हें अपनी पार्टी में इज्जत दी लेकिन वो भाग गईं. देखें पूरा बयान.
बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं. इस बार बीजेपी और नीतीश कुमार की जेडीयू ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है. बीजेपी-जेडीयू गठबंधन में ऐसा पहली बार है जब भगवा पार्टी ने राज्य में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. गठबंधन में बीजेपी ने 40 में से 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, जबकि जेडीयू ने 16 सीटों पर. वहीं 5 सीटें राम विलास पासवान की पार्टी की दी गईं और एक सीट हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और 1 सीट उपेंद्र कुशवाहा को दी.
पाटलिपुत्र सीट से लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने चाचा रामकृपाल यादव को 85 हजार 174 वोटों से हरा दिया है. वहीं, बीजेपी के रामकृपाल यादव को 5 लाख 28 हजार 109 वोट मिलें हैं. जब लालू से रामकृपाल यादव के अच्छे संबंध थे तो मीसा भारती उन्हें चाचा बुलाती थी.