Ramprit Mandal
JD(U)
Suman Kumar Mahaseth
VSIP
Gulab Yadav
BSP
Nota
NOTA
Ram Prasad Raut
IND
Ganga Prasad Yadav
IND
Gauri Shankar Sahu
IND
Rajiv Kumar Jha
IND
Bablu Kumar
AMIP
Vidya Nand Ram
WAP
Vijay Kumar Mandal
SUCI
Jhanjharpur Lok Sabha Result Declared: JD(U) उम्मीदवार Ramprit Mandal बने विजेता, मिले 533032 वोट
Jhanjharpur में JD(U) प्रत्याशी Ramprit Mandal जीत की ओर! जानिए लेटेस्ट अपडेट
Jhanjharpur Election Results: JD(U) प्रत्याशी Ramprit Mandal ने बनाई बढ़त, नजदीकी प्रतिद्वंद्वी से 122194 वोटोंं से निकले आगे, जानें लेटेस्ट आंकड़े
Jhanjharpur Election Results में JD(U) प्रत्याशी Ramprit Mandal का दबदबा, मिले 267907 वोट
Jhanjharpur में JD(U) प्रत्याशी Ramprit Mandal जीत की ओर! जानिए लेटेस्ट अपडेट
JD(U) Ramprit Mandal ने बनाई बढ़त, जानिए Jhanjharpur लोकसभा सीट का हाल
बिहार में मिथिलांचल की तीन लोकसभा सीटों मधुबनी, झंझारपुर और दरभंगा में झंझारपुर का सियासी इतिहास काफी रोचक रहा है. कोसी और कमला नदी की गोद में बसा झंझारपुर इलाका दरभंगा जिले का हिस्सा है लेकिन अलग जिले की मांग यहां लगातार तेज हो रही है. इसी इलाके से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्रा जीतकर संसद और बिहार के सीएम की कुर्सी पर विराजमान हुए. वर्तमान में यहां से सांसद हैं भाजपा के बीरेन्द्र कुमार चौधरी.
ये इलाका कभी आरजेडी और जेडीयू के नेता रहे देवेंद्र प्रसाद यादव का भी गढ़ रहा है जो पांच बार यहां से चुनकर संसद गए और केंद्र में मंत्री भी बने. यहां के वोटरों ने 2014 में पहली बार भाजपा को जीत दिलाई. सांसद बीरेंद्र कुमार चौधरी से पहले यहां की राजनीति में श्यामनंदन मिश्र, भोगेंद्र झा, जगन्नाथ मिश्रा, धनिक लाल मंडल एवं गौरीशंकर राजहंस जैसे नेता सक्रिय रहे हैं. लेकिन तमाम बड़े नेताओं के प्रतिनिधित्व के बावजूद बेरोजगारी, पलायन और पिछड़ेपन आज भी झंझारपुर का पर्याय है.
972 में इस सीट के अस्तित्व में आने का बाद हुए चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार जगन्नाथ मिश्रा यहां से जीतकर लोकसभा पहुंचे. 1980 के चुनाव में जनता पार्टी(एस) के धनिक लाल मंडल यहां से चुने गए. 1984 के चुनाव में कांग्रेस के धनिकलाल मंडल को झंझारपुर की जनता ने चुना. इसके बाद 1989 में जनता दल के टिकट पर देवेंद्र प्रसाद यादव चुनावी मैदान में उतरे और जीत हासिल की. फिर 1991, 1996, 1999 और 2004 के चुनावों में भी उन्हें जीत मिली. पहले के तीन चुनाव देवेंद्र प्रसाद यादव ने जनता दल उम्मीदवार के रूप में जीता. बीच में 1998 के चुनाव में आरजेडी के सुरेंद्र प्रसाद यादव यहां से जीते.
1999 और 2004 के चुनाव में देवेंद्र प्रसाद यादव आरजेडी के टिकट पर लड़े और चुनाव जीता. 2009 के चुनाव में झंझारपुर की जनता ने जेडीयू उम्मीदवार मंगनीलाल मंडल के सिर जीत का सेहरा बांधा. लेकिन 2014 के मोदी लहर में बीजेपी उम्मीदवार बीरेंद्र कुमार चौधरी को यहां का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला.
झंझारपुर संसदीय क्षेत्र जनता दल का मजबूत गढ़ माना जाता है. जनता दल परिवार से निकलीं पार्टियों आरजेडी-जेडीयू के उम्मीदवारों ने यहां बारी-बारी से जीत का परचम लहराया. इस संसदीय क्षेत्र में वोटरों की कुल संख्या 1,418,977 है. इसमें पुरुष वोटर 757,310 और महिला वोटर 661,667 हैं.
झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत 6 विधानसभा सीटें आती हैं- खजौली, बाबूबरही, राजनगर, झंझारपुर, फूलपरास और लौकहा. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में इन 6 सीटों में से 3 पर जेडीयू, 2 पर आरजेडी और एक सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की.
2019 का जनादेश
2019 लोकसभा चुनाव में झंझारपुर सीट पर जेडीयू प्रत्याशी आरपी मंडल ने 6,02,391 के साथ जीत दर्ज की. जबकि राजद के गुलाब यादव 2,79,440 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे और एआईएफबी  के सुरेंद्र प्रसाद सुमन 4,964 के साथ तीसरे नंबर रहे. झंझारपुर लोकसभा सीट पर 57 फीसदी वोटिंग हुई थी.
2014 का जनादेश
16वीं लोकसभा के लिए झंझारपुर सीट पर 2014 में हुए चुनाव में बाजी बीजेपी के हाथ लगी थी. बीजेपी के उम्मीदवार बीरेंद्र कुमार चौधरी ने जीत हासिल की. बीरेंद्र कुमार चौधरी  को 3,35,481 वोट मिले. जबकि आरजेडी के मंगनी लाल मंडल को 2,80,073 वोट मिले. तीसरे नंबर पर रहे जेडीयू के उम्मीदवार देवेंद्र प्रसाद यादव. जिन्हें 1,83,598 वोट मिले.
Gulab Yadav
RJD
Bipeen Kumar Singhwait
IND
Devendra Prasad Yadav
SJDD
Om Prakash Poddar
IND
Ganpati Jha
IND
Sanjay Bhartia
IND
Nota
NOTA
Raj Kumar Singh
BSP
Ganga Prasad Yadav
PPID
Prabhat Prasad
SBSP
Bablu Gupta
IND
Lakshman Prasad Yadav
RPI(A)
Surendra Prasad Suman
AIFB
Ramesh Kumar Kamat
AAM
Ramanand Thakur
SHS
Chhedi Ram
BMTRP
Ratneshwar Jha
AMIP
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनो ही अगले साल होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में शिद्दत से जुटे हुए हैं. थोड़ा फर्क ये है कि दोनो को चैलेंज करने इस बार प्रशांत किशोर भी मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं - क्या मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है?
लंबे समय बाद बिहार की चुनौवी रैली में दिखे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीमा भारती को लेकर विवादित बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें कुछ बोलना नहीं आता था. हमने उन्हें बोलना सिखाया. हमने उन्हें अपनी पार्टी में इज्जत दी लेकिन वो भाग गईं. देखें पूरा बयान.
बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं. इस बार बीजेपी और नीतीश कुमार की जेडीयू ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है. बीजेपी-जेडीयू गठबंधन में ऐसा पहली बार है जब भगवा पार्टी ने राज्य में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. गठबंधन में बीजेपी ने 40 में से 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, जबकि जेडीयू ने 16 सीटों पर. वहीं 5 सीटें राम विलास पासवान की पार्टी की दी गईं और एक सीट हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और 1 सीट उपेंद्र कुशवाहा को दी.
लालू यादव के परिवार से एक और सियासी लॉन्चिंग हुई है. लालू यादव की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य भी चुनावी मैदान में कूद गईं. सिंगापुर में रहने वाली रोहिणी आचार्य सारण से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. सारण में रोहिुणी के खिलाफ बीजेपी के राजीव प्रताप रूड़ी हैं. लालू यादव की पहली बेटी मीसा यादव भी चुनाव लड़ रही है.