Tariq Anwar
INC
Dulal Chandra Goswami
JD(U)
Nota
NOTA
Gopal Kumar Mahto
BSP
Gyaneshwar Soren
IND
Khalid Mobarak
IND
Raj Kumar Mandal
RJSBP
Vishnu Singh
BJJP
Marang Hansada
PPI(D)
Bindu Kumari
SSHKTP
Katihar Election Result Announced: INC उम्मीदवार Tariq Anwar बने विजेता, जानिए कितने वोट मिले
Katihar Results Live: INC प्रत्याशी Tariq Anwar निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 45840 वोटोंं से बनाई बढ़त
Katihar पर INC और JD(U) आमने-सामने, जानिए ताजा हाल
Katihar लोकसभा क्षेत्र में गजब की टक्कर! जानिए ताजा अपडेट
Katihar सीट पर मतगणना के 9 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
Katihar लोकसभा सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, JD(U) और INC में महज 2978 वोटोंं का अंतर!
भारतीय मानचित्र पर कटिहार लोकसभा का अपना एक अलग ही महत्व रखता है. यह जिला गंगा, महानंदा, कोसी, बरंडी, कारी कोसी समेत आधे दर्जन से अधिक नदियों से घिरा हुआ है. कटिहार जिला जो कभी उधोगनगरी के रूप में जाना जाता था अब उद्योगविहीन बन चुका है. कटिहार जिले में दो-दो जुट मिल, दो फ्लावर मिल, दियासलाई की फैक्ट्री, कांटी फैक्ट्री समेत दर्जनों ऐसे कल कारखाने थे जो कटिहार के लिये गर्व हुआ करता था लेकिन धीरे-धीरे एक-एक कर उद्योग बंद हो गए. इसलिए विस्थापन और पलायन यहां की प्रमुख समस्या बन चुकी है.
जिले का कुल क्षेत्रफल  3,056 वर्ग किलोमीटर है. 2011 की जनगणना के मुताबिक कटिहार जिले की आबादी 30,68,149 है. इसमें 41 फीसदी मुस्लिम, 11 फीसदी यादव, 8 फीसदी सवर्ण, 16 फीसदी वैश्य, 18 फीसदी पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग तथा 06 फीसदी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोग शामिल हैं. जिले में करीब 52 प्रतिशत लोग साक्षर हैं. करीब 1,40,000 लोग यहां खेती पर निर्भर करते हैं. 
कटिहार जिले में कुल सात विधानसभा क्षेत्र है जबकि कटिहार लोकसभा क्षेत्र के तहत  6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जबकि जिले का कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है.  जिले में कुल मतदाताओं की संख्या करीब 21 लाख 04 हजार 409 है, जिसमें 09 लाख 39 हजार 260 मतदाता पुरुष हैं वहीं 08 लाख 65 हजार 305 मतदाता महिला जबकि 102 थर्ड जेंडर हैं. 
कटिहार लोकसभा क्षेत्र में धार्मिक धरोहर के रूप में गोरखनाथ धाम मंदिर, शहर के राजहाता स्थित काली मंदिर, सार्वजनिक श्री दुर्गा मंदिर और मनिहारी स्थित पीर मजार व मंगल बाजार स्थित जामा मस्जिद और बारसोई स्थित खानकाह पीर मजार का काफी महत्व है.
कटिहार लोकसभा का चुनाव काफी दिलचस्प रहा है. कटिहार लोकसभा क्षेत्र सीमांचल के सबसे चर्चित लोकसभा क्षेत्र के रूप में जाना जाता रहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता सीताराम केसरी जैसे व्यक्तित्व कटिहार लोकसभा क्षेत्र से 1967 से 1977 तक  का नेतृत्व कर चुके हैं. साथ ही. कांग्रेस के कद्दावर नेता तारिक अनवर, बीजेपी के प्रखर नेता निखिल कुमार चौधरी , समाजवादी नेता युवराज सिंह, यूनुस सलीम जैसे बड़े बड़े नेता भी यहां से अपना नेतृत्व कर देश के मानचित्र पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं. यहां का चुनाव जातीय अंकगणित और धर्म से ऊपर आज भी नहीं उठ पाया है. इसलिए यह नगरी पहले की तुलना में आज भी पिछड़ापन का शिकार बना हुआ है. 
2019 का जनादेश
कटिहार लोकसभा सीट पर कुल 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने तारिक अनवर, जनता दल (यूनाइटेड) ने दुलाल चंद्र गोस्वामी, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने मुहम्मद शाकुर, बहुजन समाज पार्टी ने शिवनंदन मंडल, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) ने अब्दुर रहमान, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी ने गंगा केबट, भारतीय बहुजन कांग्रेस ने बसुकीनाथ साह और बहुजन मुक्ति पार्टी ने मारंग हंसडा को चुनाव रण में उतारा है.
इस बार बीजेपी यहां से चुनाव नहीं लड़ रही. यह सीट एनडीए में बीजेपी की सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) के खाते में चली गई है.
2019 चुनाव में कटिहार सीट से जेडीयू के नेता दुलार चंद गोस्वामी ने जीत हासिल की. उन्हें 5,59,423 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के तारिक अनवर को 5,02,220 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और एनसीपी के उम्मीदवार मोहम्मद शकुर 9,248 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. इस संसदीय सीट पर 68.52 फीसदी मतदान हुआ था.
2014 का जनादेश
2014 चुनाव में इस सीट पर एनसीपी के प्रत्याशी तारिक अनवर ने जीत हासिल करते हुए 4,31,292 वोट प्रप्त किए. तो वहीं भाजपा के प्रत्याशी निखिल कुमार चौधरी 3,16,552 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर थे.
जनता दल (यूनाइटेड) के डॉ. राम प्रकाश महतो 1,00,765 वोट प्राप्त कर तीसरे नंबर पर रहे. जबकि जेएमएम के बालेश्वर मरांडी 33,593 वोटों से संतोष करना पड़ा था. 
Tariq Anwar
INC
Nota
NOTA
Muhammad Shakur
NCP
Samir Kumar Jha
IND
Marang Hansda
IND
Shivnandan Mandal
BSP
Ganga Kebat
RJBP
Basukinath Sah
BBC
Abdur Rahman
PPID
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनो ही अगले साल होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में शिद्दत से जुटे हुए हैं. थोड़ा फर्क ये है कि दोनो को चैलेंज करने इस बार प्रशांत किशोर भी मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं - क्या मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है?
लंबे समय बाद बिहार की चुनौवी रैली में दिखे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीमा भारती को लेकर विवादित बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें कुछ बोलना नहीं आता था. हमने उन्हें बोलना सिखाया. हमने उन्हें अपनी पार्टी में इज्जत दी लेकिन वो भाग गईं. देखें पूरा बयान.
बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं. इस बार बीजेपी और नीतीश कुमार की जेडीयू ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है. बीजेपी-जेडीयू गठबंधन में ऐसा पहली बार है जब भगवा पार्टी ने राज्य में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. गठबंधन में बीजेपी ने 40 में से 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, जबकि जेडीयू ने 16 सीटों पर. वहीं 5 सीटें राम विलास पासवान की पार्टी की दी गईं और एक सीट हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और 1 सीट उपेंद्र कुशवाहा को दी.
बिहार के कटिहार से तारिक अनवर को कांग्रेस ने टिकट दिया. वहीं किशनगंज से मोहम्मद जावेद को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया.