Rajesh Verma
LJPRV
Sanjay Kumar
CPM
Nota
NOTA
Rupam Devi
IND
Sonu Kumar
IND
Pinkesh Kumar
RAJKPS
Dr Ravi Kumar
BSP
Ajay Kumar
RJSBP
Priyadarshee Dinkar
IND
Dinanath Chandravanshi
IND
Chandra Kishor Thakur
AJPR
Asif Imam
AMIP
Kanchan Mala
HINDPP(D)
LJPRV उम्मीदवार Rajesh Verma बने Khagaria लोकसभा सीट के विजेता
LJPRV Rajesh Verma ने बनाई बढ़त, जानिए Khagaria लोकसभा सीट का हाल
Khagaria में LJPRV प्रत्याशी Rajesh Verma जीत की ओर! जानिए लेटेस्ट अपडेट
Khagaria Election Results में LJPRV प्रत्याशी Rajesh Verma का दबदबा, मिले 209799 वोट
LJPRV Rajesh Verma ने बनाई बढ़त, जानिए Khagaria लोकसभा सीट का हाल
LJPRV प्रत्याशी Rajesh Verma विशाल अंतर से जीत की ओर! अभी तक मिले 176755 वोट्स
खगड़िया लोकसभा क्षेत्र बिहार के कुल 40 क्षेत्रों में एक है. यह जिले का प्रशासनिक मुख्यालय भी है. खगड़िया मुंगेर संभाग का हिस्सा है. इसे 10 मई 1981 को एक स्वतंत्र जिला बनाया गया था.  इस जिले का क्षेत्रफल 1,486 वर्ग किलोमीटर है. चुनाव आयोग के 2009 के एक आंकड़े के मुताबिक यहां कुल वोटरों की संख्या 1,342,970 है जिनमें 630,898 महिला और 712,072 पुरुष मतदाता हैं.  
बात करें 2011 जनगणना की तो इन आंकड़ों के मुताबिक खगड़िया की जनसंख्या 16.67 लाख थी और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 1,122 लोग रहते हैं. इस जिले की 57.92 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 65.25 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 49.56 फीसदी है.
इस संसदीय क्षेत्र में छह विधानसभा सीटें हैं. इनके नाम हैं-सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, हसनपुर, बेल्दउर, अलौली (एससी) और परबत्ता. इनमें अलौली विधानसभा सीट एससी के लिए आरक्षित है.
यह जिला बाढ़ ग्रसित रहता है, क्योंकि पांच प्रमुख नदियां - गंगा, गंडक, बागमती, कमला और कोशी खगड़िया के उपखंड के क्षेत्र से होकर गुजरती है. पूरे जिले में कोई पहाड़ी नहीं है और न ही इस जिले में कोई खनिज पाया जाता है. जहां तक भूमि उपयोग पैटर्न का संबंध है, गेहूं जिले की प्रमुख रबी फसल है. जिले के दक्षिणी भाग को छोड़कर बाढ़ और जलजमाव के कारण धान का उत्पादन बहुत कम होता है. मक्के की खेती लगभग पूरे जिले में बहुतायत से की जाती है.
2019 का जनादेश
बिहार की खगड़िया लोकसभा सीट पर 2019 चुनाव में महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश साहनी और लोक जन शक्ति पार्टी  के चौधरी महबूब अली कैसर के बीच कांटे का मुकाबला था. मुकेश साहनी बॉलीवुड के फेमस सेट डिजाइनर हैं और निषादों की राजनीति में इनका बड़ा दखल रहा है. बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी, आदर्श मिथिला पार्टी, आम अधिकार मोर्चा, आम जनता पार्टी राष्ट्रीय, बहुजन मुक्ति पार्टी, जनहित किसान पार्टी, शिवसेना, गरीब जनशक्ति पार्टी के साथ 8 निर्दलीय चुनाव मैदान में थें. लेकिन इस बार भी एलजेडी प्रत्याशी मेहबूब अली कैसर ने अपनी जीत बरकरार रखी, उन्हें 5,10,193 वोट मिले. वीआईपी प्रत्याशी मुकेश सहनी 2,61,623 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे, तो वहीं स्वतंत्र रूप से खड़े उम्मीदवार प्रियदर्शी दिनकर ने तीसरा स्थान ज़ब्त किया, उन्हें 51,847 वोट मिले थे. खगड़िया लोकसभा सीट पर 58.90 फीसदी वोटिंग दर्ज किया गया था.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से एलजेपी उम्मीदवार चौधरी महबूब अली कैसर ने जीत दर्ज की. उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी कृष्णा कुमारी यादव को हराया. कैसर को जहां 313806 वोट मिले तो यादव को 237803 वोट. वोट प्रतिशत देखें तो कैसर को जहां 35.01 प्रतिशत मत हासिल हुए तो कृष्णा यादव को 26.53 प्रतिशत वोट मिले. इस सीट पर तीसरे स्थान पर नोटा रहा जिसके तहत 23868 वोट दर्ज हुए. कुल वोटों का यह 2.66 प्रतिशत हिस्सा था. 
Mukesh Sahani
VSIP
Priadarshi Dinkar
IND
Bandan Kumar Singh
IND
Moni Kumar
BMUP
Nagendra Singh Tyagi
IND
Dhirendra Chaudhary
AAM
Madhuvala Devi
AJPR
Ramakant Chaudhari
BSP
Umesh Chandra Bharti
AMIP
Nota
NOTA
Parmanand Singh
IND
Sangram Kumar Sada
IND
Upendra Sahani
RJBP
Sunil Yadav
GJNP
Vinay Kumar Varun
JKIP
Kundan Kumar
IND
Shobha Devi
IND
Sandeep Kumar Saket
SHS
Tej Bahadur Singh
PSS
Shiv Narayan Singh
IND
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनो ही अगले साल होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में शिद्दत से जुटे हुए हैं. थोड़ा फर्क ये है कि दोनो को चैलेंज करने इस बार प्रशांत किशोर भी मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं - क्या मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है?
लंबे समय बाद बिहार की चुनौवी रैली में दिखे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीमा भारती को लेकर विवादित बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें कुछ बोलना नहीं आता था. हमने उन्हें बोलना सिखाया. हमने उन्हें अपनी पार्टी में इज्जत दी लेकिन वो भाग गईं. देखें पूरा बयान.
बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं. इस बार बीजेपी और नीतीश कुमार की जेडीयू ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है. बीजेपी-जेडीयू गठबंधन में ऐसा पहली बार है जब भगवा पार्टी ने राज्य में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. गठबंधन में बीजेपी ने 40 में से 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, जबकि जेडीयू ने 16 सीटों पर. वहीं 5 सीटें राम विलास पासवान की पार्टी की दी गईं और एक सीट हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और 1 सीट उपेंद्र कुशवाहा को दी.
पाटलिपुत्र सीट से लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने चाचा रामकृपाल यादव को 85 हजार 174 वोटों से हरा दिया है. वहीं, बीजेपी के रामकृपाल यादव को 5 लाख 28 हजार 109 वोट मिलें हैं. जब लालू से रामकृपाल यादव के अच्छे संबंध थे तो मीसा भारती उन्हें चाचा बुलाती थी.