scorecardresearch
 
Advertisement

किशनगंज लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (Kishanganj Lok Sabha Election 2024)

चुनाव 2024 के उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • WON

    Mohammad Jawed

    INC

    402850
  • LOST

    Mujahid Alam

    JD(U)

    343158
  • LOST

    Akhtarul Iman

    AIMIM

    309264
  • LOST

    Nota

    NOTA

    24966
  • LOST

    Bideshi Rishidev

    IND

    11818
  • LOST

    Vishwanath Tudu

    IND

    11302
  • LOST

    Md Gufran Jamali

    IND

    9993
  • LOST

    Hasirul

    IND

    9524
  • LOST

    Babul Alam

    BSP

    7579
  • LOST

    Ravi Kumar Roy

    IND

    7302
  • LOST

    Shahabuzzama Bhartiya

    RSJP

    6055
  • LOST

    Chhote Lal Mahto

    IND

    3763
  • LOST

    Mohammad Kausar Perwez

    IND

    3525
loader-gif

गेटवे ऑफ नॉर्थ ईस्ट और चिकेन नेक के नाम से प्रसिद्ध किशनगंज  का क्षेत्रफल 1,884 किलोमीटर हैं. नेपाल से इसकी 114 किलोमीटर लंबी सीमा लगती हैं और पड़ोसी राज्य बंगाल से दो तरफ इसकी सीमा लगती हैं. बंगाल, नेपाल और बंग्लादेश की सीमा से सटा किशनगंज पहले पूर्णिया जिले का अनुमंडल था, लेकिन साल 1990 में यह जिला बन गया. किशनगंज लोकसभा में  16 लाख वोटर हैं. 68 फीसदी मुस्लिम बहुल वोटर वाली में हिन्दू  लगभग 31 प्रतिशत व अन्य 0.34 प्रतिशत है. किशनगंज संसदीय क्षेत्र के दायरे में विधानसभा की 6 सीटें आती हैं, जिनमें बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचधामन, अमौर और बैसी विधानसभा सीटें शामिल हैं. 

मुस्लिम बहुल किशनगंज सीट को वीआईपी उम्मीदवारों की पसंसीदा सीट मानी जाती रही है. किशनगंज लोकसभा सीट परंपरागत रूप से विपक्षी दल खासकर कोंग्रेस की सीट रही है. यहां 2009 और 2014 और 2019 में मोदी लहर होने के बावजूद भी कोंग्रेस इस सीट को जीतती रही है. किशनगंज सीट में एमआईएम की भी अच्छी पकड़ है. यहां से खुद एमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान लोकसभा का चुनाव लड़ते रहे है. वहीं एक बार मात्र 1999 में त्रिकोणीय संघर्ष में यहां से भाजपा के सैयद शाहनवाज हुसैन पहली बार चुनाव जीते थे और वाजपई सरकार में मंत्री बने थे. यहां भाजपा हमेशा बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाती रही है. 

किशनगंज लोकसभा में किशनगंज और पूर्णिया जिला मिलाकर छह विधानसभा सीटें है जिसमें किशनगंज जिला की चार विधानसभा सीट जिसमें किशनगंज, कोचाधामन, ठाकुरगंज और बहादुरगंज और पूर्णिया जिला की बयासी और अमौर विधानसभा सीट आती है.  

यह इलाका एक समय जूट की खेती के लिए जाना जाता था लेकिन मिल नहीं खुलने से धीरे धीरे किसान जूट की फसल से विमुक्त हो गए. किशनगंज बिहार में एकमात्र जिला है जहां चाय के बागान हैं. लगभग दस हजार हेक्टेअर में चाय बागान है. केला और अनानास भी यहां बड़े पैमाने पर होते हैं.

पौराणिक महत्व को माना जाए तो महाभारतकालीन कई अवशेष इस इलाके में हैं जिसमें महाभारतकाल का भीम तकिया, भातडाला पोखर सहित अन्य शामिल हैं. किशनगंज जिला ने सोनपुर के बाद सबसे बड़ा खगडा मेला लगता हैं जो कभी एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला के रूप में प्रसिद्ध था.

2019 का जनादेश

इस सीट पर कुल 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थें. यहां कांग्रेस के डॉ. मोहम्मद जावेद और जनता दल (यूनाइटेड) के सईद महमूद अशरफ के बीच मुख्य मुकाबला था. यहां से बहुजन समाज पार्टी ने इंद्र देव पासवान, तृणमूल कांग्रेस ने जावेद अख्तर, आम आदमी पार्टी ने अलीमुद्दीन अंसारी, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन ने अख्तरुल इमान, शिवसेना ने प्रदीप कुमार सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शुकल मुरमू और बहुजन मुक्ति पार्टी ने राजेंद्र पासवान को चुनाव मैदान में उतारा था. इसके अलावा अजीमुद्दीन, असद आलम, छोटे लाल महतो, राजेश कुमार दुबे और हसेरुल बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थें.

कीशनगंज सीट से कांग्रेस ने जीत दर्ज की. कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद जावेद को 3,67,017 मिले थे. तो वहीं जेडीयू के प्रत्याशी महमूद अशरफ 3,32,551 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर और बीएसपी के इंद्र देव पासवान 6,793 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थें. किशनगंज लोकसभा संसदीय सीट पर 64.10 फीसदी मतदान हुआ था.  

2014 का जनादेश

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में किशनगंज सीट से कांग्रेस उम्मीदवार असरार-उल-हक़ क़ासमी ने जीत दर्ज की थी. उनको 4 लाख 93 हजार 461 वोट मिले थे. उन्होंने अपनी करीबी प्रतिद्वंदी बीजेपी के डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल को शिकस्त दी थी. साल 2014 के चुनाव में जायसवाल को 2 लाख 98 हजार 849 वोट मिले थे. इसके अलावा जेडीयू के अख्तारुल इमान को 55 हजार 822 वोटों से संतोष करना पड़ा था. 2014 में यहां 64.52 फीसदी मतदान हुआ था.

और पढ़ें
छोटा करें
Advertisement
2019
2014
WINNER

Dr. Mohammad Jawed

img
INC
वोट3,67,017
विजेता पार्टी का वोट %33.3 %
जीत अंतर %3.1 %

अन्य उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • Syed Mahmood Ashraf

    JD(U)

    3,32,551
  • Akhtarul Iman

    AIMIM

    2,95,029
  • Nota

    NOTA

    19,722
  • Rajesh Kumar Dubey

    IND

    15,184
  • Haserul

    IND

    10,860
  • Shukal Murmu

    JMM

    10,275
  • Alimuddin Ansari

    AAAP

    9,822
  • Chhote Lal Mahto

    IND

    8,700
  • Asad Alam

    IND

    8,133
  • Indra Deo Paswan

    BSP

    6,793
  • Javed Akhter

    AITC

    5,483
  • Azimuddin

    IND

    4,755
  • Rajendra Paswan

    BMUP

    4,013
  • Pradip Kumar Singh

    SHS

    3,266
Advertisement
Advertisement
Advertisement