scorecardresearch
 
Advertisement

महाराजगंज लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (Maharajganj Lok Sabha Election 2024)

चुनाव 2024 के उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • WON

    Janardan Sigriwal

    BJP

    529533
  • LOST

    Aakash Kumar Singh

    INC

    426882
  • LOST

    Nota

    NOTA

    21687
  • LOST

    Tribhuwan Ram

    PPI(D)

    14838
  • LOST

    Madhusudan Singh

    BSP

    13402
  • LOST

    Akhileshwar Prasad Singh

    AIMIM

    7767
loader-gif

महाराजगंज बिहार राज्य के 40 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 24,282 थी, जिसमें से 12,471 पुरुष और 11,811 महिलाएं हैं. महाराजगंज रेलवे स्टेशन सीवान जंक्शन से जुड़ा हुआ है. यह निर्वाचन क्षेत्र छपरा , पटना, वाराणसी, गोरखपुर और भारत की राजधानी नई दिल्ली से भी जुड़ता है.

सारण और सिवान जिले देश में रेल-रोड कनेक्टिविटी के लिहाज से काफी अहम जगह पर स्थित हैं. पूर्वी और पश्चिमी भारत को जोड़ने वाली रेल लाइन हो या फिर दूर दक्षिण के राज्यों तक.. यहां से सीधी रेल लाइनें जाती हैं. सारण से लालू यादव लगातार संसदीय चुनाव जीतते रहे. लालू के रेल मंत्री रहते इस इलाके को लगातार ट्रेनों की सौगात मिली. साथ ही मढ़ौरा में रेल चक्का फैक्ट्री भी लगी. ब्रिटिश शासन के खिलाफ आंदोलनों में भी इस इलाके का स्थान अग्रणी रहा था. हालांकि रोजगार की खोज में पलायन इस इलाके से बहुत तेजी से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में हुआ है.

इस लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 1,312,219 है. सारण प्रमंडल की महाराजगंज सीट पर सियासत दिलचस्प रही है. 1996 से ही यह सीट जेडीयू के खाते में रही है. तभी से 2009 तक चार बार जेडीयू यह सीट जीती है. केवल एक बार 2009 में उसे पराजय का सामना करना पड़ा था. 1989 में चंद्रशेखर ने महाराजगंज व बलिया से चुनाव लड़ा था वे दोनों जगह से जीते थे मगर उन्होंने महाराजगंज सीट छोड़कर बलिया अपने पास रखा था. इसी कार्यकाल में वे प्रधानमंत्री बने.

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के तहत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं- गोरियाकोठी, महाराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर और तरैया. इन 6 सीटों में से 4 एकमा, मांझी, बनियापुर और तरैया सारण जिले में आते हैं और बाकी के दो गोरियाकोठी और महाराजगंज सिवान जिले में. महाराजगंज क्षेत्र में राजपूत समुदाय की अच्छी खासी आबादी है और यादव समुदाय की भी.

इस सीट पर राजपूत समुदाय से आने वाले बाहुबली नेता प्रभुनाथ सिंह की अच्छी पकड़ मानी जाती है. वे यहां से 4 बार सांसद रह चुके है. पहले जनता दल, फिर समता पार्टी और बाद में आरजेडी के टिकट पर यहां से सांसद चुने गए थे. लेकिन 2014 के मोदी लहर में बीजेपी उम्मीदवार के सामने उन्हें मात खानी पड़ी. प्रभुनाथ सिंह हत्या केस में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं.

2019 का जनादेश

2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जीत हासिल की, उन्हें 546,352 वोट मिले थे. जबकि राजद के रणधीर सिंह 3,15,580 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और बसपा के साधु यादव 25,039 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

2014 का जनादेश

16वीं लोकसभा के लिए 2014 में हुए चुनाव में महाराजगंज सीट से बीजेपी के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जीते. उन्होंने दबंग छवि के नेता प्रभुनाथ सिंह को मात दी. सिग्रीवाल को 3,20,753 वोट मिले थे. जबकि प्रभुनाथ सिंह को 2,82,338 वोट. तीसरे नंबर पर रहे एक और बाहुबली नेता जेडीयू के मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह जिन्हें 1,49,483 वोट मिले.
 

और पढ़ें
छोटा करें
Advertisement
2019
2014
WINNER

Pankaj Choudhary

img
BJP
वोट5,46,352
विजेता पार्टी का वोट %56.2 %
जीत अंतर %23.8 %

अन्य उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • Randhir Kumar Singh

    RJD

    3,15,580
  • Anirudh Prasad Alias Sadhu Yadav

    BSP

    25,039
  • Nota

    NOTA

    22,168
  • Laldhari Yadav

    IND

    20,497
  • Dr. Shree Bhagwan Singh

    IND

    13,137
  • Aravind Kumar Sharma

    BJKD

    8,006
  • Mohankumar

    IND

    7,057
  • Menka Raman

    IND

    6,026
  • Ali Azhar Ansari

    MANJP

    3,301
  • Subash Singh

    JGHTP

    2,900
  • Dr. Gopal Prasad

    BNSKP

    2,640
Advertisement
Advertisement
Advertisement