Janardan Sigriwal
BJP
Aakash Kumar Singh
INC
Nota
NOTA
Tribhuwan Ram
PPI(D)
Madhusudan Singh
BSP
Akhileshwar Prasad Singh
AIMIM
Maharajganj Lok Sabha Result Declared: BJP उम्मीदवार Janardan Sigriwal बने विजेता, मिले 529533 वोट
BJP और INC में मुकाबला, Maharajganj लोकसभा सीट पर जानें मतगणना का हाल
Maharajganj सीट पर मतगणना के 9 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
Maharajganj पर BJP और INC आमने-सामने, जानिए ताजा हाल
BJP और INC में मुकाबला, Maharajganj लोकसभा सीट पर जानें मतगणना का हाल
Maharajganj लोकसभा सीट पर BJP और INC के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
महाराजगंज बिहार राज्य के 40 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 24,282 थी, जिसमें से 12,471 पुरुष और 11,811 महिलाएं हैं. महाराजगंज रेलवे स्टेशन सीवान जंक्शन से जुड़ा हुआ है. यह निर्वाचन क्षेत्र छपरा , पटना, वाराणसी, गोरखपुर और भारत की राजधानी नई दिल्ली से भी जुड़ता है.
सारण और सिवान जिले देश में रेल-रोड कनेक्टिविटी के लिहाज से काफी अहम जगह पर स्थित हैं. पूर्वी और पश्चिमी भारत को जोड़ने वाली रेल लाइन हो या फिर दूर दक्षिण के राज्यों तक.. यहां से सीधी रेल लाइनें जाती हैं. सारण से लालू यादव लगातार संसदीय चुनाव जीतते रहे. लालू के रेल मंत्री रहते इस इलाके को लगातार ट्रेनों की सौगात मिली. साथ ही मढ़ौरा में रेल चक्का फैक्ट्री भी लगी. ब्रिटिश शासन के खिलाफ आंदोलनों में भी इस इलाके का स्थान अग्रणी रहा था. हालांकि रोजगार की खोज में पलायन इस इलाके से बहुत तेजी से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में हुआ है.
इस लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 1,312,219 है. सारण प्रमंडल की महाराजगंज सीट पर सियासत दिलचस्प रही है. 1996 से ही यह सीट जेडीयू के खाते में रही है. तभी से 2009 तक चार बार जेडीयू यह सीट जीती है. केवल एक बार 2009 में उसे पराजय का सामना करना पड़ा था. 1989 में चंद्रशेखर ने महाराजगंज व बलिया से चुनाव लड़ा था वे दोनों जगह से जीते थे मगर उन्होंने महाराजगंज सीट छोड़कर बलिया अपने पास रखा था. इसी कार्यकाल में वे प्रधानमंत्री बने.
महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के तहत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं- गोरियाकोठी, महाराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर और तरैया. इन 6 सीटों में से 4 एकमा, मांझी, बनियापुर और तरैया सारण जिले में आते हैं और बाकी के दो गोरियाकोठी और महाराजगंज सिवान जिले में. महाराजगंज क्षेत्र में राजपूत समुदाय की अच्छी खासी आबादी है और यादव समुदाय की भी.
इस सीट पर राजपूत समुदाय से आने वाले बाहुबली नेता प्रभुनाथ सिंह की अच्छी पकड़ मानी जाती है. वे यहां से 4 बार सांसद रह चुके है. पहले जनता दल, फिर समता पार्टी और बाद में आरजेडी के टिकट पर यहां से सांसद चुने गए थे. लेकिन 2014 के मोदी लहर में बीजेपी उम्मीदवार के सामने उन्हें मात खानी पड़ी. प्रभुनाथ सिंह हत्या केस में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं.
2019 का जनादेश
2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जीत हासिल की, उन्हें 546,352 वोट मिले थे. जबकि राजद के रणधीर सिंह 3,15,580 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और बसपा के साधु यादव 25,039 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.
2014 का जनादेश
16वीं लोकसभा के लिए 2014 में हुए चुनाव में महाराजगंज सीट से बीजेपी के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जीते. उन्होंने दबंग छवि के नेता प्रभुनाथ सिंह को मात दी. सिग्रीवाल को 3,20,753 वोट मिले थे. जबकि प्रभुनाथ सिंह को 2,82,338 वोट. तीसरे नंबर पर रहे एक और बाहुबली नेता जेडीयू के मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह जिन्हें 1,49,483 वोट मिले.
Randhir Kumar Singh
RJD
Anirudh Prasad Alias Sadhu Yadav
BSP
Nota
NOTA
Laldhari Yadav
IND
Dr. Shree Bhagwan Singh
IND
Aravind Kumar Sharma
BJKD
Mohankumar
IND
Menka Raman
IND
Ali Azhar Ansari
MANJP
Subash Singh
JGHTP
Dr. Gopal Prasad
BNSKP
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनो ही अगले साल होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में शिद्दत से जुटे हुए हैं. थोड़ा फर्क ये है कि दोनो को चैलेंज करने इस बार प्रशांत किशोर भी मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं - क्या मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है?
लंबे समय बाद बिहार की चुनौवी रैली में दिखे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीमा भारती को लेकर विवादित बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें कुछ बोलना नहीं आता था. हमने उन्हें बोलना सिखाया. हमने उन्हें अपनी पार्टी में इज्जत दी लेकिन वो भाग गईं. देखें पूरा बयान.
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में वोटिंग की खबरें आ रही हैं. बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश में दोपहर 3:00 बजे तक कम मतदान की खबरें सामने आई हैं. वरणसी, गोरखपुर, बलिया, गाजीपुर, महाराजगंज, रोबर्टगंज जैसे महत्वपूर्ण सीटों पर वोटिंग की खबरें आ रही हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. उन्हें अंतरिम जमानत पर कोर्ट ने नहीं दी है.
कांग्रेस ने पंजाब की होशियारपुर (सुरक्षित) सीट से यामिनी गोमर और फरीदकोट (सुरक्षित) से अमरजीत कौर सहोके को टिकट दिया है. बीजेपी ने होशियापुर से अनीता सोम प्रकाश को अपना उम्मीदवार बनाया है. महराजगंज से आकाश प्रसाद सिंह, समस्तीपुर (सुरक्षित) से सनी हजारी और सासाराम (सुरक्षित) से मनोज कुमार को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है.