Sanjay Jaiswal
BJP
Madan Mohan Tiwari
INC
Sanjay Kumar
VKVIP
Nota
NOTA
Upendra Ram
BSP
Mohammad Soaib
IND
Raushan Kumar Srivastava
IND
Md. Kalam Sai
IND
Nafish Ahmad
IND
Paschim Champaran Lok Sabha Result Declared: BJP उम्मीदवार Sanjay Jaiswal बने विजेता, मिले 580421 वोट
Paschim Champaran Results Live: BJP प्रत्याशी Sanjay Jaiswal निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 137596 वोटोंं से बनाई बढ़त
Paschim Champaran लोकसभा सीट पर BJP और INC के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
Paschim Champaran सीट पर मतगणना के 9 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
Paschim Champaran पर BJP और INC आमने-सामने, जानिए ताजा हाल
Paschim Champaran का ताजा हाल: Bihar की इस सीट पर BJP उम्मीदवार Sanjay Jaiswal ने बनाई बढ़त
पश्चिम चंपारण नेपाल की सीमा से सटा हुआ उत्तरी बिहार का हिस्सा है. चंपारण इलाका बिहार के तिरहुत प्रमंडल के अंतर्गत आता है और भोजपुरी भाषी जिला है. महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण लंबे समय से सियासी सक्रियता का केंद्र रहा है. 2002 के परिसीमन के बाद 2008 में वाल्मिकी नगर और पश्चिमी चंपारण दो अलग-अलग सीटों के रूप में अस्तित्व में आईं. इससे पहले पश्चिम चंपारण का अधिकांश हिस्सा बेतिया सीट के तहत आता था.
पश्चिम चंपारण के उत्तर में नेपाल तथा दक्षिण में गोपालगंज जिला स्थित है. इसके पूर्व में पूर्वी चंपारण है जबकि पश्चिम में इसकी सीमा यूपी के पडरौना तथा देवरिया जिले से लगती है. गंडक और सिकरहना तथा इसकी सहायक नदियों के पास होने से पश्चिमी चंपारण जिले की मिट्टी उपजाऊ है. कृषि और छोटे-छोटे गृह उद्योग ही यहां के लोगों के रोजगार का प्रमुख जरिया है. अच्छी क्वालिटी के बासमती चावल तथा गन्ने के उत्पादन के लिए ये जिला मशहूर है.
उत्तर प्रदेश और नेपाल की सीमा से लगा पश्चिम चंपारण का इलाका देश के स्वाधीनता संग्राम के दौरान काफी सक्रिय रहा. आजादी के आंदोलन के समय चंपारण के ही एक रैयत राजकुमार शुक्ल के निमंत्रण पर महात्मा गांधी अप्रैल 1917 में मोतिहारी आए और नील की खेती से त्रस्त किसानों के अधिकार की लड़ाई लड़ी. अंग्रेजों के समय चंपारण को स्वतंत्र इकाई बनाया गया था. प्रशासनिक सुविधा के लिए 1972 में इसका विभाजन कर पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण दो अलग-अलग जिले बना दिए गए.
परिसीमन के बाद 2009 और 2014 के चुनावों में बीजेपी के संजय जायसवाल ने इस सीट से जीत हासिल की. डॉ. संजय जायसवाल के पिता डॉ. मदन प्रसाद जायसवाल भी लोकसभा सांसद रह चुके हैं. 2019 चुनाव से पहले बीजेपी और जेडीयू एकजुट हो गए और बदले समीकरणों में महागठबंधन की चुनौती भी बड़ी है.
पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या है 1,220,868.  इसमें से 658,427 पुरुष मतदाता हैं जबकि 562,441 महिला वोटर हैं.
पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट के तहत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं- नौतन, चनपटिया, बेतिया, रक्सौल, सुगौली और नरकटिया. 2015 के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर गौर करें तो इस संसदीय क्षेत्र की 6 विधानसभा सीटों में से 4 बीजेपी ने जीते थे जबकि 1-1 सीट आरजेडी और कांग्रेस के हाथ आई थी.
2019 का जनादेश
2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के डॉ. संजय जयसवाल ने जीत हासिल की, उन्हें 6,03,706 वोट मिले. जबकि आरएलएसपी के बृजेश कुमार कुशवाह को 3,09,800 वोट मिले और नोटा को मतदाताओं ने 45,699 मत दिए.    
2014 का जनादेश
2014 के चुनाव में पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से बीजेपी के डॉ. संजय जायसवाल ने जेडीयू उम्मीदवार और फिल्म निर्देशक प्रकाश झा को हराया था. प्रकाश झा इस सीट से चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे लेकिन मोदी लहर में जीत बीजेपी के हाथ लगी. बीजेपी उम्मीदवार डॉ. संजय जायसवाल को 3,71,232 वोट मिले थे जबकि प्रकाश झा को 2,60,978 वोट मिले थे. वहीं आरजेडी के रघुनाथ झा को 1,21,800 वोट मिले थे. 
Brijesh Kumar Kushwaha
BLSP
Nota
NOTA
Rakesh Kumar
BSP
Sanjay Kumar Patel
IND
Bipin Nath Tiwari Alias Bipin Tiwari
LAJSP
Vikas Kumar Prasad
IND
Nafish Ahmad
IND
Ratan Kumar Sarkar
IND
Ajay Kumar Sinha
IND
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनो ही अगले साल होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में शिद्दत से जुटे हुए हैं. थोड़ा फर्क ये है कि दोनो को चैलेंज करने इस बार प्रशांत किशोर भी मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं - क्या मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है?
लंबे समय बाद बिहार की चुनौवी रैली में दिखे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीमा भारती को लेकर विवादित बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें कुछ बोलना नहीं आता था. हमने उन्हें बोलना सिखाया. हमने उन्हें अपनी पार्टी में इज्जत दी लेकिन वो भाग गईं. देखें पूरा बयान.
बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं. इस बार बीजेपी और नीतीश कुमार की जेडीयू ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है. बीजेपी-जेडीयू गठबंधन में ऐसा पहली बार है जब भगवा पार्टी ने राज्य में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. गठबंधन में बीजेपी ने 40 में से 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, जबकि जेडीयू ने 16 सीटों पर. वहीं 5 सीटें राम विलास पासवान की पार्टी की दी गईं और एक सीट हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और 1 सीट उपेंद्र कुशवाहा को दी.
पाटलिपुत्र सीट से लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने चाचा रामकृपाल यादव को 85 हजार 174 वोटों से हरा दिया है. वहीं, बीजेपी के रामकृपाल यादव को 5 लाख 28 हजार 109 वोट मिलें हैं. जब लालू से रामकृपाल यादव के अच्छे संबंध थे तो मीसा भारती उन्हें चाचा बुलाती थी.