Pappu Yadav
IND
Santosh Kumar
JD(U)
Bima Bharti
RJD
Nota
NOTA
Arun Das
BSP
Satyendra Yadav
IND
Noman Alam
IND
Kishor Kumar Yadav
AIFB
Purnia Lok Sabha Result Declared: Independent उम्मीदवार Pappu Yadav बने विजेता, मिले 567556 वोट
Purnia लोकसभा सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, Independent और JD(U) में महज 9347 वोटोंं का अंतर!
Purnia सीट पर मतगणना के 10 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
Purnia सीट पर कांटे का मुकाबला, प्रत्याशियों के बीच महज 14151 वोटोंं का अंतर!
Purnia लोकसभा क्षेत्र में गजब की टक्कर! जानिए ताजा अपडेट
Purnia लोकसभा सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, Independent और JD(U) में महज 10330 वोटोंं का अंतर!
पूर्णिया पूर्वोत्तर बिहार का सबसे बड़ा शहर है, जहां से नेपाल और पूर्वोत्तर भारत की ओर जाने का रास्ता गुजरता है. वर्तमान में पूर्णिया प्रमंडलीय मुख्यालय है, जिसके अंतर्गत अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिले आते हैं. पूर्णिया सौरा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है.
पूर्णिया लोकसभा संसदीय क्षेत्र के दायरे में 6 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें कस्बा, बनमखनी, रुपौली, धमदाहा, पूर्णिया और कोरहा विधानसभा सीटें शामिल हैं. साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में इन 6 विधानसभा सीटों में से 2 सीटें बीजेपी, 2 सीटें जेडीयू और 2 सीटें कांग्रेस के खाते में गई थीं. पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में वोटरों कुल वोटरों की संख्या 13 लाख 5 हजार 396 है, जिनमें से 6 लाख 88 हजार 182 पुरुष वोटर हैं, जबकि 6 लाख 17 हजार 214 महिला मतदाता हैं.
अगर पूर्णिया लोकसभा सीट के चुनावी इतिहास पर नजर दौड़ाएं, तो साफ होता कि यहां के वोटर समय समय पर अपना प्रतिनिधि बदलते रहे हैं. साल 1957 में इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर फनी गोपाल सेन गुप्ता ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 1962 और 1967 के चुनाव में भी उन्हीं को ही जीत मिली.
2019 का जनादेश
2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट से जद(यू) प्रत्याशी संतोष कुमार कुशवाह ने जीत दर्ज की, उन्हें 6,32,924 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के उदय सिंह 3,69,463 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और आईएनडी के शुभाष कुमार ठाकुर 31,795 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे. पूर्णिया लोकसभा संसदीय सीट पर 64.5 फीसदी मतदान हुआ था. 
2014 का जनादेश
इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सीट से जेडीयू के संतोश कुमार कुशवाहा ने बीजेपी के उदय सिंह को शिकस्त दी थी. संतोष कुमार को 4 लाख 18 हजार 826 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी उम्मीदवार उदय सिंह के खाते में 3 लाख 2 हजार 157 वोट आए थे. इसके अलावा कांग्रेस के उम्मीदवार अमरनाथ तिवारी को एक लाख 24 हजार 344 वोट मिले थे और वो तीसरे नंबर पर रहे थे. यहां पर 2014 में 64.31 फीसदी मतदान हुआ था.
Uday Singh Alias Pappu Singh
INC
Shubhash Kumar Thakur
IND
Sageer Ahmad
IND
Nota
NOTA
Jitendra Urab
BSP
Anirudh Mehta
IND
Rajesh Kumar
IND
Manju Murmu
JMM
Ashok Kumar Singh
IND
Ashok Kumar Sah
IND
Shobha Soren
IND
Arjun Singh
IND
Rajiv Kumar Singh
IND
Dr. Mritunjay Kumar Jha
IND
Sanoj Kumar Chauhan
BLND
Md. Akhtar Ali
IND
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनो ही अगले साल होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में शिद्दत से जुटे हुए हैं. थोड़ा फर्क ये है कि दोनो को चैलेंज करने इस बार प्रशांत किशोर भी मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं - क्या मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है?
लंबे समय बाद बिहार की चुनौवी रैली में दिखे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीमा भारती को लेकर विवादित बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें कुछ बोलना नहीं आता था. हमने उन्हें बोलना सिखाया. हमने उन्हें अपनी पार्टी में इज्जत दी लेकिन वो भाग गईं. देखें पूरा बयान.
Purnea Election Result: पप्पू यादव ने कांटे के मुकाबले में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेडीयू के संतोष कुमार 16 हजार वोट से अधिक के अंतर से हरा दिया है. आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती तीसरे स्थान पर रहीं. 2010 में सूबे की बांका लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के बाद यह पहला मौका है जब बिहार की किसी सीट से कोई निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीतकर संसद पहुंचेगा.
बिहार की पूर्णिया सीट से उम्मीदवार पप्पू यादव ने मतगणना से पहले चुनौती देते हुए कहा कि अगर लोकतंत्र की हत्या होगी, तो महाभारत का संग्राम होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वो सर पर कफन बांधकर आएं.