Vijaylakshmi Devi
JD(U)
Hena Shahab
IND
Awadh Bihari Choudhary
RJD
Nota
NOTA
Satyendra Kushwaha
IND
Jeewan Kumar
IND
Dilip Ku Singh
BSP
Sanjay Kumar Sah
BHLNP
Dr. Ravindra Nath Shukla
IND
Devkant Mishra
IND
Pramod Kumar
IND
Prakash Mani Tiwari
IND
Mahendra Rai
IND
Dilip Kumar Singh
IND
Siwan Election Result Announced: JD(U) उम्मीदवार Vijaylakshmi Devi बने विजेता, जानिए कितने वोट मिले
Siwan Results Live: JD(U) प्रत्याशी Vijaylakshmi Devi निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 52430 वोटोंं से बनाई बढ़त
Siwan का ताजा हाल: Bihar की इस सीट पर JD(U) उम्मीदवार Vijaylakshmi Devi ने बनाई बढ़त
Siwan सीट पर शुरू हुई मतगणना, जानिए लेटेस्ट अपडेट
JD(U) और Independent में मुकाबला, Siwan लोकसभा सीट पर जानें मतगणना का हाल
Siwan पर JD(U) और Independent आमने-सामने, जानिए ताजा हाल
सीवान बिहार राज्य का एक जिला और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है. सीवान शहर इस जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है. यह जिला 1972 से सारण संभाग का हिस्सा है. राज्य के पश्चिमी भाग में स्थित सीवान जिला, मूल रूप से सारण जिले का एक उप-मंडल था. 1976 में सारण से अलग होने के बाद सीवान एक पूर्ण विकसित जिला बन गया.
इतिहास की माने तो सीवान प्राचीन काल में कोसल साम्राज्य का एक हिस्सा था. 8वीं शताब्दी के दौरान सीवान बनारस साम्राज्य का हिस्सा बना. यहां सिकंदर लोदी ने 15वीं शताब्दी में इस क्षेत्र को अपने राज्य के अधीन कर लिया. बाबर ने अपनी वापसी यात्रा में सीवान के पास घाघरा नदी पार की. 17वीं शताब्दी के अंत तक, डच पहले स्थान पर आए और फिर उसके बाद अंग्रेज यहां आए. 1764 में बक्सर की लड़ाई के बाद, यह बंगाल का हिस्सा बन गया. सीवान ने 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बिहार में पर्दा विरोधी आंदोलन की शुरुआत श्री ब्रज किशोर प्रसाद ने की थी. साथ ही जो 1920 में असहयोग आंदोलन भी शुरु किया था.
इसके उत्तर में बिहार का गोपालगंज जिला और पूर्व में बिहार का सारण जिला स्थित है, तो दक्षिण में उत्तर प्रदेश का देवरिया और पश्चिम में बलिया जिला स्थित है. सीवान देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जन्मस्थली भी है.
सीवान संसदीय क्षेत्र के तहत 6 विधानसभा सीटें आती हैं- सीवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा और बरहड़िया. 
एक समय सीवान पूर्व सांसद जर्नादन तिवारी के नेतृत्व में जनसंघ का गढ़ हुआ करता था, लेकिन साल 1980 के दशक के आखिर में मोहम्मद शहाबुद्दीन के उदय के बाद जिले की सियासी तस्वीर बदल गई. बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन 1996 से लगातार चार बार सांसद बने. राजनीति में एमए और पीएचडी करने वाले शहाबुद्दीन ने बाहुबल के जरिए सीवान में अपना दबदबा कायम किया. तब माना गया कि सीवान में नक्सलवाद के बढ़ते प्रभाव के डर से हर वर्ग और जाति के लोगों ने शहाबुद्दीन का समर्थन किया था.
हालांकि सीवान के चर्चित तेजाब कांड में शहाबुद्दीन को उम्र कैद की सजा होने के बाद यहां की सियासी तस्वीर में बड़ा बदलाव देखने को मिला. शहाबुद्दीन के जेल जाने के बाद यहां ओमप्रकाश यादव का उभार हुआ. साल 2009 में पहली बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ओमप्रकाश यादव चुनाव जीत गए थे. साल 2014 में ओमप्रकाश यादव बीजेपी के टिकट पर दोबारा जीते थे.
2019 का जनादेश
जद(यू) की कविता सिंह 4,48,473 वोटों से जीतीं
राजद के हेना शहाब 3,31,515 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे
सीपीआई(एमएल)एल के अमर नाथ यादव 74,644 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे
2014 का जनादेश
अगर 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो सीवान के सांसद ओमप्रकाश यादव को 3,72,670 वोट मिले थे. उन्होंने राजद की हिना शहाब को 1 लाख 13 हजार वोटों से हराया. राजद प्रत्याशी हीना शहाब को 2,58,823 वोट मिले थे. वहीं सीपीआई माले के अमरनाथ यादव ने 81 हजार वोट और जेडीयू के मनोज सिंह ने 79,239 वोट हासिल किए. बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में कुल वोटर्स 15,63,860 वोटर्स थे. इनमें से 8,84,021 वोटर्स वोट देने के लिए मतदान केंद्र तक पहुंचे थे.
Hena Shahab
RJD
Amar Nath Yadav
CPI(ML)(L)
Deva Kant Mishra Alias Munna Bhaiya
IND
Upendra Kumar Giri
IND
Madhuri Pandey
IND
Nota
NOTA
Balmiki Prasad Gupta
BSP
Amarjit Prasad
IND
Satyendra Kushwaha
IND
Jai Prakash Prasad Alias J.p.bhai
IND
Anil Kumar Verma
IND
Narad Pandit
BSSPA
Abhishek Kumar Alias Rinku Ji
IND
Bijay Bahadur Singh
RSTSAHP
Sudhir Kuamr Singh
SHS
Rohit Kumar Yadav
SANVP
Sanjay Prajapatee
IND
Shabana
JPJD
Parmanand Gond
SWSP
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनो ही अगले साल होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में शिद्दत से जुटे हुए हैं. थोड़ा फर्क ये है कि दोनो को चैलेंज करने इस बार प्रशांत किशोर भी मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं - क्या मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है?
लंबे समय बाद बिहार की चुनौवी रैली में दिखे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीमा भारती को लेकर विवादित बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें कुछ बोलना नहीं आता था. हमने उन्हें बोलना सिखाया. हमने उन्हें अपनी पार्टी में इज्जत दी लेकिन वो भाग गईं. देखें पूरा बयान.
बिहार के सीवान की जनता ने 4 बार शहाबुद्दीन को सांसद बनाने के बाद से हर पार्टी के नेता को जिताया. आरजेडी, बीजेपी और निर्दलीय नेता यहां से सांसद चुने जा चुके हैं. इस बार सीवान में किसके सिर सजेगा जीत का ताज? क्या है जनता का चुनावी मिजाज? जानने के लिए देखें आजतक का खास चुनावी शो 'हेलिकॉप्टर शॉट'.
बिहार के सिवान सीट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. आरजेडी ने वहां से अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. वहीं सिवान के पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है और हिना लगातार क्षेत्र का दौरा कर रही हैं. सिवान को लेकर आरजेडी के सस्पेंस पर जब उसने बात की गई, तो उन्होंने साफ कहा कि मैं अपना फैसला नहीं बदलने वाली हूं, मैं निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतरूंगी.