scorecardresearch
 
Advertisement

लोकसभा चुनाव नतीजे

राज्य विवरण

चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 (Chandigarh Lok Sabha Election 2024)

Advertisement

पिछले नतीजे

2019
2014
stateWiseLoader
पार्टी सीट वोट वोट %
BJP 1 2,31,188 50.6
INC 0 1,84,218 40.3
IND 0 4,714 1.0
Others 0 22,667 5.0
AAAP 0 13,781 3.0

Total 4.6lac votes were polled.

37 candidates contested in 1 seats.

चंडीगढ़ रैली में कांग्रेस पर बरसे CM योगी आदित्यनाथ!

20 मई 2024

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चंडीगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी संजय टंडन के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने इंडिया ब्लॉक को जमकर निशाने पर लिया.

AAP-कांग्रेस गठबंधन का 'चंडीगढ़ मॉडल' दिल्ली और पंजाब दोनों के लिए चुनौती है

09 मई 2024

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच चुनावी गठबंधन के तीन अलग अलग मॉडल साफ-साफ नजर आ रहे हैं. दिल्ली में दोनों साथ हैं लेकिन कैंपेन में अलग-अलग, पंजाब में आमने-सामने और चंडीगढ़ में मनीष तिवारी खुद को संयुक्त उम्मीदवार के रूप में पेश कर रहे हैं - क्या ये रणनीति लोगों को कन्फ्यूज नहीं करेगी?

VVIP उम्मीदवार

Advertisement

चंडीगढ़ में मनीष तिवारी की उम्मीदवारी के बीच पवन बंसल के समर्थकों ने लगाई इस्तीफों की झड़ी, एक पोस्ट से मचा बवाल

16 अप्रैल 2024

मनीष तिवारी और बंसल चंडीगढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवारी के दावेदार थे. पार्टी ने बंसल की जगह तिवारी को टिकट दे दिया. इसके बाद चंडीगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया. हालांकि उन्होंने कहा कि उन्होने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि चंडीगढ़ इकाई प्रमुख लकी ने पवन बंसल का अपमान किया है.

केजरीवाल की गिरफ्तारी का AAP के लोकसभा चुनाव अभियान पर क्या असर पड़ेगा?

10 अप्रैल 2024

दिल्ली में शराब घोटाले का दाग AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को सता रहा है. केजरीवाल की गिरफ्तारी के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. केजरीवाल की गिरफ्तारी से इंडिया ब्लॉक पर भी प्रभाव पड़ा है. दिल्ली में भले गठबंधन हैं, लेकिन स्थानीय कांग्रेस नेता इस पूरे केस से दूरी बनाए हुए हैं. जबकि पंजाब में अलायंस नहीं हुआ है. वहां कांग्रेस और AAP दोनों आमने-सामने हैं.

Chandigarh Lok Sabha Election Date 2024: चंडीगढ़ में सातवें चरण में 1 जून को होगी वोटिंग 

04 अप्रैल 2024

Chandigarh Lok Sabha Election Schedule 2024: चंडीगढ़ की 1 सीट पर एक ही चरण में वोटिंग होनी है. यहां सातवें यानी आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा. बता दें कि लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम राज्यों में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव साथ-साथ होंगे.

Lok Sabha Election 2024: आम चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए केंद्र शासित प्रदेशों की 19 लोकसभा सीटों पर किस दिन होगी वोटिंग

16 मार्च 2024

आगामी लोकसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है. देश भर में 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे और 4 जून को मतगणना होगी. इसके साथ ही दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, चंडीगढ़ समेत आठ केंद्र शासित प्रदेशों की 19 लोकसभा सीट पर अलग-अलग चरणों में वोट डाले जाएंगे.

दिल्ली में साथ और पंजाब में आमने-सामने - वोटर को ये बात कैसे समझाएंगे राहुल गांधी और केजरीवाल?

26 फरवरी 2024

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने दिल्ली में चुनावी गठबंधन किया है, लेकिन पंजाब चुनाव में दोनों आमने-सामने होंगे. अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी दिल्ली में तो समझा लेंगे कि बीजेपी को वोट क्यों नहीं देना चाहिये - लेकिन पंजाब के लोगों को एक दूसरे के बारे में क्या कहेंगे?

निर्वाचन क्षेत्रवार परिणाम 2024

  • लोकसभा
  • नाम
  • जीतने वाली पार्टी
Advertisement
Advertisement