Patel Umeshbhai Babubhai
IND
Lalubhai Babubhai Patel
BJP
Ketan Dahyabhai Patel
INC
Nota
NOTA
Umesh Patel
NSBHP
Sakil Latif Khan
IND
Idrish G Mulla
IND
Patel Umeshbhai Babu
IND
Daman & Diu Lok Sabha Result Declared: Independent उम्मीदवार Patel Umeshbhai Babubhai बने विजेता, मिले 42523 वोट
Independent और BJP में मुकाबला, Daman & Diu लोकसभा सीट पर जानें मतगणना का हाल
Daman & Diu सीट पर मतगणना के 5 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
Daman & Diu का ताजा हाल: Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu की इस सीट पर Independent उम्मीदवार Patel Umeshbhai Babubhai ने बनाई बढ़त
Daman & Diu पर Independent और BJP आमने-सामने, जानिए ताजा हाल
Daman & Diu सीट पर Independent उम्मीदवार Patel Umeshbhai Babubhai आगे, दूसरे स्थान पर NSBHP कैंडिडेट
दमन और दीव उत्तर-पश्चिमी भारत में एक केंद्र शासित प्रदेश है. इसका क्षेत्रफल 112 वर्ग किमी है. यह भारत का सबसे छोटा प्रशासनिक उपखंड है. इस क्षेत्र में दो जिले, दमन और दीव द्वीप शामिल हैं. इसकी सीमा गुजरात राज्य और अरब सागर की सीमा से लगती है. देश के सात केंद्र शासित प्रदेशों में से एक दमन और दीव की राजधानी दमन है. महाराष्ट्र और गुजरात के बीच स्थित दमन और दीव की अर्थव्यवस्था कृषि, पशुपालन और वानिकी, पर्यटन और उद्योगों पर आधारित है. यहां बोली जाने वाली मुख्य भाषाएं गुजराती, मराठी और अंग्रेजी हैं.
2011 की जनगणना के मुताबिक दमन और दीव की कुल आबादी करीब 2 लाख 43  हजार है, जिसमें से 52 फीसदी पुरुष और 48 फीसदी महिलाएं हैं. इस लोकसभा सीट पर 2014 में पुरुष मतदाताओं की संख्या 57 हजार 11 थी, जिनमें से 42 हजार 378 ने वोटिंग की थी. वहीं पंजीकृत 54 हजार 816 महिला वोटरों में से 44 हजार 855 महिला वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. 
साल 2009 के लोकसभा चुनाव में भी दमन और दीव सीट से भारतीय जनता पार्टी के लालूभाई बाबूभाई पटेल ने ही जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की करुणा शुक्ला को हराया था. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में पटेल को 44 हजार 546 वोट मिले थे, जबकि करुणा शुक्ला के खाते में 19 हजार 708 वोट ही गए थे.  साल 2009 के लोकसभा चुनाव में यहां पर 71.32 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई थी. भारत के दूसरे सबसे छोटे केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव में अब तक कुल नौ बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं.
यहां पहली बार आम चुनाव साल 1987 में हुए थे और कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. साल 1989 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ने फतह दर्ज की थी.  इसके बाद साल 1991, 1996 और 1998 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने जीत का परचम फहराया था. हालांकि साल 1999 के चुनाव के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में रहे. इसके बाद साल 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की. इसके बाद साल 2009 और साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इस जीत पर लगातार दो बार जीत दर्ज की.
2019 का जनादेश
2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस पार्टी ने केतन दहयाभाई पटेल, भारतीय जनता पार्टी ने लालूभाई बाबूभाई पटेल और बहुजन समाज पार्टी ने सकील लतीफ खान को उम्मीदवार बनाया था. इसके अलावा उमेशभाई बाबूभाई पटेल बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हुए थे. 
इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी लालूभाई पटेल ने अपनी जीत कायम रखी, उन्हें 37,597 वोट मिले. वहीं कांग्रेस पआत्याशी केतन पटेल 27,655 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और  निर्दलीय उम्मीदवार उमेश बी पटेल 19,938 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.
2014 का जनादेश
इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में दमन और दीव लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लालूभाई बाबूभाई पटेल ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के केतन दहयाभाई पटेल को करारी शिकस्त दी थी. पिछले लोकसभा चुनाव में लालूभाई बाबूभाई पटेल को 46 हजार 960 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के केतन दहयाभाई पटेल को 37 हजार 738 वोटों से संतोष करना पड़ा था. पिछली बार यहां 76.84 फीसदी वोट पड़े थे. इस बार भी इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार नहीं बदले हैं. 
Ketan Dahyabhai Patel
INC
Patel Umeshbhai Babubhai
IND
Nota
NOTA
Sakil Latif Khan
BSP
पंचायत आजतक में शिरकत करते हुए इल्जिता मुफ्ती ने कहा,' मुफ्ती साहब मोदी जी से मिले सबके सामने मिले. मेरी फैमिली ने नहीं बल्कि पीडीपी ने बीजेपी के साथ साथ गठबंधन किया. मुफ्ती साहब की कोशिश थी कि हम मोदी जी को मॉडरेट कर पाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका.'
केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर में कभी भी विधानसभा चुनावों की घोषणा हो सकती है, लेकिन उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती जैसे क्षेत्रीय नेता बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं - क्योंकि उनको लगता है कि उपराज्यपाल को मिले अधिकारों की वजह से वहां भी दिल्ली जैसी राजनीति होने लगेगी.
मध्य प्रदेश की राजगढ़ सीट पर हार गए दिग्विजय सिंह, रोडमल की जीत
Ghaziabad Gautam Buddha Nagar Result: यूपी के नोएडा (गौतमबुद्ध नगर ) से बीजेपी प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से जीत गए हैं. वहीं गाजियाबाद में भी बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. महेश वर्मा ने नोएडा में सबसे ज्यादा 5 लाख से भी ज्यादा मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. वहीं गाजियाबाद से अतुल गर्ग साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा वोटों के मार्जिन से विजयी हुए.