scorecardresearch
 
Advertisement

दमन और दीव लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (Daman & Diu Lok Sabha Election 2024)

चुनाव 2024 के उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • WON

    Patel Umeshbhai Babubhai

    IND

    42523
  • LOST

    Lalubhai Babubhai Patel

    BJP

    36298
  • LOST

    Ketan Dahyabhai Patel

    INC

    11258
  • LOST

    Nota

    NOTA

    978
  • LOST

    Umesh Patel

    NSBHP

    545
  • LOST

    Sakil Latif Khan

    IND

    323
  • LOST

    Idrish G Mulla

    IND

    247
  • LOST

    Patel Umeshbhai Babu

    IND

    238
loader-gif

दमन और दीव उत्तर-पश्चिमी भारत में एक केंद्र शासित प्रदेश है. इसका क्षेत्रफल 112 वर्ग किमी है. यह भारत का सबसे छोटा प्रशासनिक उपखंड है. इस क्षेत्र में दो जिले, दमन और दीव द्वीप शामिल हैं. इसकी सीमा गुजरात राज्य और अरब सागर की सीमा से लगती है. देश के सात केंद्र शासित प्रदेशों में से एक दमन और दीव की राजधानी दमन है. महाराष्ट्र और गुजरात के बीच स्थित दमन और दीव की अर्थव्यवस्था कृषि, पशुपालन और वानिकी, पर्यटन और उद्योगों पर आधारित है. यहां बोली जाने वाली मुख्य भाषाएं गुजराती, मराठी और अंग्रेजी हैं.

2011 की जनगणना के मुताबिक दमन और दीव की कुल आबादी करीब 2 लाख 43  हजार है, जिसमें से 52 फीसदी पुरुष और 48 फीसदी महिलाएं हैं. इस लोकसभा सीट पर 2014 में पुरुष मतदाताओं की संख्या 57 हजार 11 थी, जिनमें से 42 हजार 378 ने वोटिंग की थी. वहीं पंजीकृत 54 हजार 816 महिला वोटरों में से 44 हजार 855 महिला वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. 

साल 2009 के लोकसभा चुनाव में भी दमन और दीव सीट से भारतीय जनता पार्टी के लालूभाई बाबूभाई पटेल ने ही जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की करुणा शुक्ला को हराया था. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में पटेल को 44 हजार 546 वोट मिले थे, जबकि करुणा शुक्ला के खाते में 19 हजार 708 वोट ही गए थे.  साल 2009 के लोकसभा चुनाव में यहां पर 71.32 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई थी. भारत के दूसरे सबसे छोटे केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव में अब तक कुल नौ बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं.

यहां पहली बार आम चुनाव साल 1987 में हुए थे और कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. साल 1989 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ने फतह दर्ज की थी.  इसके बाद साल 1991, 1996 और 1998 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने जीत का परचम फहराया था. हालांकि साल 1999 के चुनाव के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में रहे. इसके बाद साल 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की. इसके बाद साल 2009 और साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इस जीत पर लगातार दो बार जीत दर्ज की.

2019 का जनादेश

2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस पार्टी ने केतन दहयाभाई पटेल, भारतीय जनता पार्टी ने लालूभाई बाबूभाई पटेल और बहुजन समाज पार्टी ने सकील लतीफ खान को उम्मीदवार बनाया था. इसके अलावा उमेशभाई बाबूभाई पटेल बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हुए थे. 

इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी लालूभाई पटेल ने अपनी जीत कायम रखी, उन्हें 37,597 वोट मिले. वहीं कांग्रेस पआत्याशी केतन पटेल 27,655 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और  निर्दलीय उम्मीदवार उमेश बी पटेल 19,938 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

2014 का जनादेश

इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में दमन और दीव लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लालूभाई बाबूभाई पटेल ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के केतन दहयाभाई पटेल को करारी शिकस्त दी थी. पिछले लोकसभा चुनाव में लालूभाई बाबूभाई पटेल को 46 हजार 960 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के केतन दहयाभाई पटेल को 37 हजार 738 वोटों से संतोष करना पड़ा था. पिछली बार यहां 76.84 फीसदी वोट पड़े थे. इस बार भी इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार नहीं बदले हैं. 

और पढ़ें
छोटा करें
Advertisement
2019
2014
WINNER

Lalubhai Babubhai Patel

img
BJP
वोट37,597
विजेता पार्टी का वोट %43 %
जीत अंतर %11.4 %

अन्य उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • Ketan Dahyabhai Patel

    INC

    27,655
  • Patel Umeshbhai Babubhai

    IND

    19,938
  • Nota

    NOTA

    1,487
  • Sakil Latif Khan

    BSP

    792
Advertisement
Advertisement
Advertisement