Yogender Chandoliya
BJP
Udit Raj
INC
Vijay Bauddh
BSP
Nota
NOTA
Suresh Kumar
PPI(D)
Sanjay Kumar Siwal
RJP(S)
Subhash
ASSP
Rajender Sood
AJP
Praveen Gautam
NVCP
K M Kajal
PUBPP
Naresh Kumar
IND
Satish Chandra
APOI
Parmendra Manjhi
IND
Mahender Singh Churiyana��
BHUDRP
Chander Pal Soni
IND
Aditi
IND
Adv. Krupal
PRCP
Nand Ram Bagri
VPI
Shyam Bharteey
GAP
Hari Kishan
IND
Pooja Bhagtani
BHJJP
Preeti
SAMAP
Naresh Kumar
RSJP
Satya Prakash Uttrakhandi
IND
Khilkhilakar
BSSSSP
Pradeep Kumar
IND
Pushpa Nagra
IND
North West Delhi लोकसभा सीट पर कौन जीता? किसे मिले कितने वोट, यहां जानिए Result
North West Delhi Results Live: BJP प्रत्याशी Yogender Chandoliya निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 75353 वोटोंं से बनाई बढ़त
North West Delhi सीट पर शुरू हुई मतगणना, जानिए लेटेस्ट अपडेट
BJP और INC में मुकाबला, North West Delhi लोकसभा सीट पर जानें मतगणना का हाल
North West Delhi सीट पर BJP उम्मीदवार Yogender Chandoliya आगे, दूसरे स्थान पर INC कैंडिडेट
North West Delhi सीट पर शुरू हुई मतगणना, जानिए लेटेस्ट अपडेट
राजधानी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से एरिया के हिसाब से सबसे बड़ी सीट उत्तर पश्चिमी दिल्ली ही है. इसमें नरेला, बदली, रिठाला, बवाना, मुंडका, नागलोई, जाट मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी आदि इलाके आते हैं. जैसे दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस है वैसे ही उत्तर पश्चिमी दिल्ली में आने वाले नेता जी सुभाष प्लेस की शाम काफी मशहूर है. तो वहीं रोहिणी में आने वाला जापानी पार्क है. तो पंजाबी बाग में भारत दर्शन पार्क बहुत मशहूर है.  इस लोकसभा क्षेत्र में दिल्ली के बड़े रेजिडेंशियल और कमर्शियल क्षेत्र सरस्वती विहार रोहिणी नरेला मॉडल टाउन और मंगोलपुरी में स्थित .
उत्तर पश्चिम दिल्ली का अत्यधिक महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्र है जो 2008 में अस्तित्व में आया. यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है.  यह संसदीय क्षेत्र दिल्ली के सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है, जिसमें प्रति वर्ग किलोमीटर 8,254 निवासियों की जनसंख्या घनत्व और 36,56,539 लोगों की आबादी का अनुमान है. 
उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 10 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिनमें नरेला, बदली, रिठाला, बवाना, मुंडका, किरारी, सुल्तान पुर मुजरा, नांगलोई जाट, रोहिणी और मंगोलपुरी आते हैं. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में दिल्ली के विशाल आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्र शामिल हैं, जैसे सरस्वती विहार, रोहिणी, नरेला, मॉडल टाउन और मंगोलपुरी. 
भारत निर्वाचन आयोग 2009 के आंकड़ों के मुताबिक, इस संसदीय क्षेत्र (निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5) में कुल मतदाता 1,798,181 हैं. जिनमें 795,511 महिलाएं और 1,002,670 पुरुष हैं. उत्तरी पश्चिम दिल्ली संसदीय क्षेत्र ने अपना पहला लोकसभा चुनाव साल 2009 में लड़ा था, जिसे कांग्रेस ने जीता था.
2019 का जनादेश
2019 लोकसभा चुनाव में उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से इस बार भी बीजेपी ने जीत हासिल की. बीजेपी के हंस राज हंस ने 8,48,663 वोटों से जीत दर्ज की. वहीं आप के नेता गुगन सिंह को 2,94,766 वोट मिले और कांग्रेस के प्रत्याशी राजेश लिलोथिया को 2,36,882 वोट मिल थे.
2014 का जनादेश
2014 के चुनाव में बीजेपी के उदित राज ने आम आदमी पार्टी की राखी बिरला को शिकस्त दी. इस चुनाव में उदित राज को 629860 वोट मिले. वहीं, राखी बिरला को 523058 वोट मिले. इस तरह राखी 106802 वोटों से ये चुनाव हार गईं. वहीं 2009 में क्षेत्र से सांसद कृष्णा तीरथ 157468 वोटों के साथ तीसरे पायदान पर रहीं.
2009 का जनादेश
2009 में इस संसदीय क्षेत्र में हुए आम चुनाव में कांग्रेस की कृष्णा तीरथ को कुल 4,87,404 वोट देकर जनता ने संसद भेजा था. कृष्णा ने बीजेपी की मीरा कांवरिया को 1,91,456 वोटों के अंतर से मात दी थी. मीरा कुल 2,95,948 वोटों पर सिमट गई थी.
Gugan Singh
AAAP
Rajesh Lilothia
INC
Nota
NOTA
Charan Singh 'babrik'
IND
Ishwar Mansukh Ishu
SATBP
Naveen
IND
Aditi
IND
Madan Lal Balmiki
RHSP
Gaurav Bhatia
MKDVP
Suresh Kumar
SOJP
Ram Kumar
BPC
कांग्रेस में एक नई एक्सपर्ट कमेटी बनाई गई है, जिसकी 5 फरवरी को होने जा रहे दिल्ली चुनाव पर खास नजर होगी. ये कमेटी राहुल गांधी को रिपोर्ट करेगी - और देश भर में होने वाले चुनावों पर कांग्रेस के लिए खास तौर पर नजर रखेगी.
कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज ने आजतक से कहा कि रोड शो में जिस तरह हजारों लोगों की भीड़ नजर आ रही है, उससे जाहिर है कि जनता का उन्हें समर्थन मिल रहा है. रोड शो में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव और कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया, प्रवक्ता अनिल भारद्वाज भी शामिल हुए.
लोकसभा चुनाव में दिल्ली की लड़ाई रोचक होने जा रही है. यहां बीजेपी का मुकाबला इंडिया ब्लॉक में सहयोगी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों से होगा. दिल्ली में कुल सात सीटें हैं. AAP के चार और कांग्रेस के तीन उम्मीदवार तय हो गए हैं. बीजेपी ने 6 नए चेहरे उतारे हैं. सिर्फ मनोज तिवारी को रिपीट किया है.
साल 2009 में इस सीट पर पहली बार लोकसभा का चुनाव हुआ. तब कांग्रेस की कृष्णा तीरथ ने बीजेपी की मीरा कंवारिया को हराया था. साल 2009 से पहले उत्तर पश्चिमी दिल्ली जिस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती थी, वहां से किशन लाल शर्मा दो बार चुनाव जीते. साहिब सिंह वर्मा भी इसी सीट से जीते थे. सज्जन कुमार भी इसी सीट से जीते थे.