scorecardresearch
 
Advertisement

लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल 2024

लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल 2019

PartyIndia Today Axis My IndiaTimes Now – VMRCVOTERABP NielsenIndia Today E-Chunav
BJP+ 339-365 306 287 277 326
INC+ 77-108 132 128 130 112
SP-BSP+ 10-16 20 40 45 13
Others 59-79 84 87 90 92

एग्जिट पोल्स (Exit Polls) एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें कुछ मतदाताओं से पूछे गए सवालों के आधार पर यह समझने की कोशिश की जाती है कि जनता ने किस पार्टी या उम्मीदवार को वोट दिया है. एग्जिट पोल्स चुनाव के अंतिम दिन होते हैं, जब वोटिंग खत्म होती है और वोटर्स मतदान केंद्रों से बाहर निकलते हैं. इससे स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर चुनावी परिणामों का अनुमान लगाया जाता है. एग्जिट पोल्स पार्टियों और राजनीतिक विश्लेषकों को चुनावी ट्रेंड्स समझने में मदद करते हैं. इन पोल्स के आधार पर मीडिया चुनाव परिणामों की पूर्वानुमानित रिपोर्टिंग भी करता है. एग्जिट पोल्स करने वाली एजेंसियां लगातार अपनी प्रक्रिया को बेहतर कर रही हैं, जिससे आम तौर पर फाइनल चुनावी नतीजों की झलक तो मिल ही जाती है. कभी-कभी ये अनुमान बिलकुल सटीक भी साबित हुए हैं, लेकिन कई बार ये अनुमान गलत भी हुए हैं और ऐसा होने की गुंजाइश हमेशा रहती है.

एग्जिट पोल्स क्या है? ये कैसे कराए जाते हैं?

पहली बार एग्जिट पोल किसने शुरू किया?

प्री पोल और पोस्ट पोल क्या होते हैं?

एग्जिट पोल को लेकर क्या है गाइडलाइंस?

एग्जिट पोल्स गलत भी साबित हुए हैं?

भारत में क्या है चुनावी सर्वे का इतिहास?

Advertisement
Advertisement