Viriato Fernandes
INC
Pallavi Dempo
BJP
Rubert Pereira
REVGP
Nota
NOTA
Dr Sweta Gaonkar
BSP
Deepkumar Mapari
IND
Kalidas Vaingankar
IND
Alexy Fernandes
IND
Harishchandra Naik
COAP
INC उम्मीदवार Viriato Fernandes बने South Goa लोकसभा सीट के विजेता
South Goa Results Live: INC प्रत्याशी Viriato Fernandes निकले सबसे आगे, निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 13535 वोटोंं से बनाई बढ़त
South Goa सीट पर मतगणना के 11 घंटे बीते, जानिए क्या है ताजा हाल
South Goa सीट पर शुरू हुई मतगणना, जानिए लेटेस्ट अपडेट
South Goa में INC कैंडिडेट Viriato Fernandes सबसे आगे, जानें मतगणना का लेटेस्ट अपडेट
South Goa लोकसभा सीट पर INC और BJP के बीच मुकाबला जारी, जानिए क्या है हाल
धार्मिक ग्रंथ महाभारत में गोवा का उल्लेख गोपराष्ट्र यानी गाय चराने वालों के देश के रूप में मिलता है. गोवा समुद्री तटों और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर है. भारत की कोकण क्षेत्र में स्थित इस राज्य में भारतीय और विदेशी पर्यटकों का तांता लगा रहता है. गोवा राज्य पहले पुर्तगाल का उपनिवेश था, जिसको साल 1961 में पुर्तगालियों ने भारत को सौंप दिया था. गोवा क्षेत्रफल की नजरिए से भारत का सबसे छोटा राज्य है और जनसंख्या के हिसाब से इसका स्थान चौथा है. दक्षिण गोवा संसदीय क्षेत्र 1966 वर्ग किलोमीटर की दायरे में फैला हुआ है. दक्षिण गोवा संसदीय क्षेत्र में कोंकणी, मराठी, अंग्रेजी, हिन्दी, पुर्तगाली भाषाएं बोली जाती हैं.
गोवा के लोगों की आजीविका भी पर्यटन पर निर्भर है यानी इस संसदीय क्षेत्र की जनता की आय का जरिया पर्यटन है. गोवा की प्रति व्यक्ति आय भारत की प्रति व्यक्ति आय से करीब ढाई गुना ज्यादा है. लिहाजा इसको भारत का सबसे अमीर राज्य कहा जाता है.
दक्षिण गोवा संसदीय क्षेत्र ईसाई और स्वर्ण हिंदू बहुल सीट है. यहां के लोग आजीविका के लिए पर्यटन, लौह खनिज और मत्स्य पालन पर निर्भर हैं. समुद्री तटों और प्राकृतिक खूबसूरती का आनन्द लेने के लिए भारत और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक यहां पहुंचते हैं. गोवा राज्य में 40 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें 20 सीटें दक्षिण गोवा संसदीय क्षेत्र में आती हैं.
इस सीट में कुल वोटरों की संख्या 5 लाख 45 हजार 336 है, जिसमें से 4 लाख 10 हजार 495 मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया था. इस सीट पर महिला वोटरों की संख्या महिला वोटरों की संख्या दो लाख 14 हजार 329 है, जबकि पुरुष वोटरों की संख्या एक लाख 95 हजार 128 है.
2019 का जनादेश
2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट से दक्षिण गोवा लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने कॉस्मे फ्रांसिस्को कैटानो सरदिन्हा, भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र सवाईकर, आम आदमी पार्टी ने एल्विस गोम्स और शिवसेना ने राखी अमित नाईक को चुनाव मैदान में उतारा था. इसके अलावा डॉ कालिदास प्रकाश वैनगंकर और मयूर खान कोनकर बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में थे.
इस सीट पर कांग्रेस के फ़्रांसिस्को कैटानो सरदिन्हा ने जीत दर्ज की, उन्हें 2,01,561 वोट मिले. तो वहीं बीजेपी के नरेंद्र सवाईकर 1,91,806 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और आप के एल्विस गोम्स 20,891 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. दक्षिण गोवा लोकसभा सीट पर 72.89 फीसदी वोटिंग हुई थी.
2014 का जनादेश
भारत के पश्चिमी तट में स्थित गोवा राज्य की दक्षिण लोकसभा सीट बीजेपी के नरेंद्र सवाईकार ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट से पहली बार सांसद का चुनाव जीता था. उन्होंने अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी के अलेक्सो रेनाल्डो लॉरेंको को 32 हजार 330 वोटों यानी 7.96  फीसदी वोटों के अंतर से हराया था. इस चुनाव में सवाईकार को एक लाख 98 हजार 776 वोट मिले थे, जो कुल मतदान का 48 फीसदी है. वहीं, कांग्रेस पार्टी के लॉरेंको को एक लाख 66 हजार 446 वोट मिले थे. इस सीट पर साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 75.27 फीसदी था. 
Adv. Narendra Sawaikar
BJP
Elvis Gomes
AAAP
Nota
NOTA
Rakhi Amit Naik
SHS
Mayur Khanconkar
IND
Dr. Kalidas Prakash Vaingankar
IND
कर्नाटक की बेंगलुरु दक्षिण सीट से बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या ने जीत दर्ज की.
मतगणना से पहले पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के भांगार में देसी बम विस्फोट में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोसीपोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चल्ताबेरिया में सोमवार रात को बम धमाका हो गया. यहां अवैध रूप से बम बनाने का काम चल रहा था. इस धमाके में पांच लोग घायल हो गए हैं.
श्रीनिवास डेम्पो की गोवा और देश के अन्य हिस्सों में संपत्तियों के अलावा, दंपति के पास दुबई में एक अपार्टमेंट भी है, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 2.5 करोड़ रुपये है. साथ ही लंदन में भी 10 करोड़ का एक अपार्टमेंट है. पल्लवी डेम्पो उनकी पत्नी हैं, जिन्हें बीजेपी ने साउथ गोवा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.
विपक्ष ने कहा, 'यह पूरी तरह से भाजपा का विशेषाधिकार है कि वह जिसे चाहे, उसे चुनाव का टिकट दे. हालांकि एक व्यवसायी की पत्नी को उम्मीदवारी देना यह दर्शाता है कि कैसे उद्योगपतियों को भाजपा वफादार पार्टी कार्यकर्ताओं की तुलना में अधिक पसंद करती है.'