scorecardresearch
 
Advertisement

छोटा उदयपुर लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (Chhota Udaipur Lok Sabha Election 2024)

चुनाव 2024 के उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • WON

    Jashu Rathva

    BJP

    796589
  • LOST

    Sukhram Rathwa

    INC

    397812
  • LOST

    Nota

    NOTA

    29655
  • LOST

    Bhil Gokal

    BSP

    16093
  • LOST

    Rathva Balji

    MALC

    11161
  • LOST

    Tadvi Ranchhod

    BBC

    8344
  • LOST

    Rathva Nura

    IND

    8065
loader-gif

छोटा उदयपुर गुजरात राज्य का एक जिला और 26 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. छोटा उदयपुर की सीट आरक्षित (एससी) है. इस लोकसभा क्षेत्र में आदिवासी समाज की बड़ी संख्या है. पिछले दो चुनाव से यहां बीजेपी को जीत मिलती रही है और लगातार दो बार रामसिंह राठवा सांसद चुने गए थे.

छोटा उदयपुर सीट पर पहला चुनाव इमरजेंसी के बाद 1977 में हुआ था. इस पहले चुनाव में ही कांग्रेस ने यहां से बाजी मारी थी और अमरसिंह राठवा पहले सांसद बने थे. इसके बाद 1980 और 1984 के चुनाव में भी अमरसिंह राठवा ने परचम लहराया और संसद पहुंचे. 1989 के चुनाव में यहां परिवर्तन हुआ और जनता दल के टिकट पर नारणभाई राठवा ने अमरसिंह राठवा को शिकस्त दी थी. जनता दल का विघटन होने पर उन्होंने अगला चुनाव यानी 1991 का आम चुनाव जनता दल (गुजरात) के टिकट पर लड़ा और एक बार फिर जीत दर्ज की थी.

नारणभाई राठवा ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया और 1996 के चुनाव में फिर जीते थे. 1998 का चुनाव भी नारणभाई राठवा ने कांग्रेस के टिकट पर अपने नाम कर लिया. लेकिन 1999 में उनकी जीत पर बीजेपी के रामसिंह राठवा ने ब्रेक लगा दिया. हालांकि, रामसिंह बहुत ही मामूली अंतर से उन्हें हरा पाए, लेकिन इस चुनाव में नारणभाई का विजयरथ रुक गया. 2004 में जब देशभर में बीजेपी का शाइनिंग इंडिया नारा फेल हुआ तो नारणभाई ने रामसिंह राठवा को हराकर वापसी की.

हालांकि, पिछले दो चुनाव यानी 2009 और 2014 में रामसिंह ने नारणभाई का स्वाद बिगाड़ दिया. 2009 में हालांकि, नारणभाई कम अंतर से हारे, लेकिन 2014 में मोदी लहर के साथ रामसिंह राठवा काफी आगे निकल गए थे.

2011 की जनगणना के मुताबिक, यहां की कुल आबादी 22,90,199 है. इसमें से 87 फीसदी आबादी ग्रामीण और 13 फीसदी शहरी है. अनुसूचित जाति (SC) की जनसंख्या 3.23 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति (ST) 56.27 प्रतिशत है.

2018 की वोटर लिस्ट के मुताबिक, यहां वोटरों की कुल संख्या 16,40,277 है. जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल मतदाता 15,36,305 थे. इनमें से पुरुष मतदाता 7,98,160 और महिला मतदाता 7,38,145 थे.

छोटा उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सात विधानसभा सीट हैं. इनमें हलोल, सानखेड़ा, नांदोड, छोटा उदयपुर, दभोई, जेतपुर, पादरा सीट हैं. सानखेड़ा, नांदोड, छोटा उदयपुर और जेतपुर सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. जबकि बाकी सीटें सामान्य हैं. 

2019 का जनादेश

बीजेपी की गीताबेन राठवा 7,64,445 वोट से जीतीं
कांग्रेस के राठवा रणजीत सिंह को 3,86,502    वोट मिले
नोटा को 32,868 मत मिला    

2014 का जनादेश

रामसिंह राठवा, बीजेपी- 6,07,916 वोट (55.2%)

नारणभाई राठवा, कांग्रेस- 4,28,187 (38.9%)

अर्जुनभाई राठवा, AAP- 23,116 (2.1%)

2014 चुनाव का वोटिंग पैटर्न

कुल मतदाता-   15,36,305

पुरुष मतदाता-   7,98,160

महिला मतदाता-  7,38,145

मतदान- 11,00,542 (71.6%)

और पढ़ें
छोटा करें
Advertisement
2019
2014
WINNER

Rathva Gitaben Vajesingbhai

img
BJP
वोट7,64,445
विजेता पार्टी का वोट %62 %
जीत अंतर %30.6 %

अन्य उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • Rathava Ranjitsinh Mohansinh

    INC

    3,86,502
  • Nota

    NOTA

    32,868
  • Rathva Furkanbhai Balajibhai

    BSP

    14,964
  • Vasava Rajesh Somabhai

    BTP

    10,632
  • Rathva Maganbhai Chathiyabhai

    IND

    8,782
  • Rathva Bhavsingbhai Namarsingbhai

    IND

    6,887
  • Umesh Jangubhai Rathawa

    IND

    3,710
  • Pravinbhai Dhursingbhai Rathva

    IND

    3,669
Advertisement
Advertisement
Advertisement