Jaswant Bhabhor
BJP
Prabhaben Taviyad
INC
Nota
NOTA
Laxman Meda
IND
Bhabhor Dita
BSP
Bariya Manilal Hira
IND
Damor Jokhana
IND
Damor Bhavsing
IND
Jagdish Meda
BHNJD
Pasaya Mula
SSVP
Dahod लोकसभा सीट पर कौन जीता? किसे मिले कितने वोट, यहां जानिए Result
Dahod में BJP प्रत्याशी Jaswant Bhabhor जीत की ओर! जानिए लेटेस्ट अपडेट
BJP Jaswant Bhabhor ने बनाई बढ़त, जानिए Dahod लोकसभा सीट का हाल
Dahod Election Results: BJP प्रत्याशी Jaswant Bhabhor ने बनाई बढ़त, नजदीकी प्रतिद्वंद्वी से 314201 वोटोंं से निकले आगे, जानें लेटेस्ट आंकड़े
Dahod Election Results में BJP प्रत्याशी Jaswant Bhabhor का दबदबा, मिले 664469 वोट
BJP प्रत्याशी Jaswant Bhabhor विशाल अंतर से जीत की ओर! अभी तक मिले 613245 वोट्स
दाहोद गुजरात का एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और जिला है. इस जिले की स्थापना 2 अक्टूबर 1997 को पंचमहल जिले को विभाजित करके की गई थी. इसका प्रशासनिक मुख्यालय भी यहीं है. इसका क्षेत्रफल 3,642 वर्ग किलोमीटर है.दाहोद जिले में 1 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं.
2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक दाहोद जिले की जनसंख्या 21 लाख से ज्यादा थी. इस जिले का लिंग अनुपात प्रति 1000 पुरुष 990 महिला है. इस जिले की 58.82 फीसदी जनसंख्या साक्षर है, जिसमें पुरुष साक्षरता दर 70.01 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 47.65 फीसदी है.
           
इस जिले की सीमा उत्तर में साबरकांठा जिले राजस्थान के वानसवाड़ा जिले से मिलती है, पश्चिम में गोधरा जिले और पूर्व और दक्षिण में मध्य प्रदेश का झाबुआ जिले की सीमाएं दाहोद से जुड़ती है. इसके मुख्य पर्यटक स्थलों में जिला मुख्यालय में स्थित छब झील प्रसिद्ध है. दाहोद जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्राचीन बावका शिव मंदिर भी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में शामिल है. दाहोद में स्थित रतनमहल भालू अभ्यारण्य भी खासा मशहूर है. वही, दाहोद शहर के केंद्र में स्थित गाडी का ऐतिहासिक किला भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है.
इस सीट पर सबसे पहला चुनाव 1962 में हुआ था, उस वक्त यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी. इस चुनाव में स्वतंत्र पार्टी के कुंवरभाई बारिया ने जीत दर्ज की थी. 1967 के चुनाव में यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित थी. इस चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर बीआर परमार ने बाजी मारी. 1971 में भी बीआर परमार ने जीत दर्ज की. हालांकि, यह चुनाव उन्होंने कांग्रेस का विघटन होकर बनी नेशनल कांग्रेस (O) के टिकट पर जीता. 1971 का यह चुनाव सामान्य श्रेणी की सीट के तौर पर हुआ.
1977 और 1980 के चुनाव में यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गई. इन दोनों चुनाव में कांग्रेस और कांग्रेस (I) को जीत मिली. इसके बाद 1984 से 1998 तक लगातार पांच चुनाव में कांग्रेस ने परचम लहराया. भारतीय जनता पार्टी को 1999 में यहां पहली बार जीत मिली, जब खीमाभाई बाबूभाई कटारा ने कांग्रेस को शिकस्त दी. 2004 में भी खीमाभाई फिर से सांसद बने थे. 2009 में पहली बार इस लोकसभा क्षेत्र को महिला सांसद मिलीं, जब कांग्रेस के टिकट पर डॉ प्रभा किशोर ने चुनाव जीता था.
2019 का जनादेश
दाहोद लोकसभा सीट पर कुल 7 उम्मीदवार मैदान में थे. कांग्रेस ने यहां से बाबूभाई कटारा तो वहीं बीजेपी ने जसवंत सिंह भाभोर को टिकट दिया था. बहुजन समाज पार्टी ने दाहोद सीट पर धुलाभाई भाभोर को प्रत्याशी बनाया था. ये सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है. 
2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी जसवंत सिंह भाभोर ने 5,61,760 वोटों के साथ जीत दर्ज की. जबकि कांग्रेस केा बाबूभाई कटारा 4,34,164 वोटों के साथ दूसरे नंबरपर रहे और नोटा को मतदाताओं ने 31,936 मतों के साथ तीसरे नंबर पर रखा. चुनाव आयोग के मुताबिक इस सीट पर 66.07 फीसदी मतदान हुआ था. 
2014 लोकसभा चुनाव का जनादेश
जसवंत सिंह भाभोर, बीजेपी- 511,111 वोट 56.8%)
डॉ प्रभा किशोर, कांग्रेस- 280,757 (31.2%)
सिंगाजीभाई कटारा, सीपीआई (एम) - 28,958 वोट मिले.
Katara Babubhai Khimabhai
INC
Nota
NOTA
Bhabhor Dhulabhai Ditabhai
BSP
Devdha Samsubhai Khatarabhai
IND
Damor Manabhai Bhavsingbhai
IND
Kalara Ramsingbhai Nanjibhai
HND
Jagdishbhai Manilal Meda
BNJD
Gujarat Lok Sabha Results Live Updates: भारतीय जनता पार्टी को गुजरात में बड़ा जनादेश मिला है. बीजेपी ने गुजरात में 25 सीटों पर जीत हासिल की है. इन 25 सीटों में एक सीट सूरत पहले ही बीजेपी निर्विरोध जीत चुकी थी. हालांकि, कांग्रेस ने भी एक सीट जीतकर बीजेपी का मिशन क्लीन स्वीप रोक दिया है.
PM Modi Election Results Speech: लोकसभा के चुनाव नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BJP मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान पीएम ने कुछ राज्यों में शानदार प्रदर्शन का भी जिक्र किया. मोदी ने कहा कि कई राज्यों में BJP ने क्लीन स्वीप किया है, जिसमें हिमाचल, उत्तराखंड भी शामिल हैं. देखें.
Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा की 542 सीटों की मतगणना जारी है. अबतक के रुझानों में एनडीए गठबंधन 250 से ज्यादा सीटों पर आगे है. जबकि इंडिया गठबंधन 190 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. राजधानी दिल्ली से लेकर गुजरात तक कौन आगे और कौन पीछे हैं? देखें ये वीडियो.
लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज की वोटिंग के दौरान गुजरात के दाहोद में बूथ कैप्चिरंग का मामला सामने आया. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी नेता रमेश भाभोर का बेटा विजय भाभोर EVM कैप्चर कर वोट डालता हुआ नजर आ रहा है. देखें ये वीडियो.