Amit Shah
BJP
Sonal Patel
INC
Nota
NOTA
Mohammedanish Desai
BSP
Shahnawaz Pathan
IND
Malek Shakib
IND
Jashavant Thakor
INSP
Parikh Kala
IND
Mansuri Suhana
IND
Sumitra Maurya
PAP
Umadiya Raja
IND
Rahul Mehta
RTRP
Pathan Imtiyajkhan
IND
Bagvan Gulmohammad
IND
Navsadalam Malek
IND
गांधीनगर लोकसभा सीट गुजरात की सबसे अहम और वीआईपी सीटों में से एक है. यह शहर न सिर्फ राज्य की राजधानी है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी का गढ़ भी है. सामान्य वर्ग वाली इस सीट पर बीजेपी तीन दशकों से लगातार जीत रही है. 2014 में यहां से आडवाणी ने जीत दर्ज की थी.बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी साल 1998 से इस सीट पर जीतते आए हैं. 
गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र की अधिकतर आबादी शहरी है. करीब 79 फीसदी लोग शहरों में बसते हैं, बाकी 21% ग्रामीण आबादी है. अनुसूचित जाति (SC) की आबादी 11.41% और अनुसूचित जनजाति (ST) की आबादी 1.96% है. कुल आबादी की बात की जाए तो 2011 की जनगणना के मुताबिक, इस लोकसभा क्षेत्र की आबादी 19,33,986 है. गांधीनगर जिले में मुसलमानों की जनसंख्या 4 फीसदी से ज्यादा है.
इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांधीनगर उत्तर, घाटलोडिया, साबरमती, कलोल, वेजलपुर, साणंद, नारणपुरा विधानसभा सीट आती हैं. 
इस सीट पर सबसे पहला चुनाव 1967 में हुआ, उस वक्त यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी. इस चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर एसएम सोलंकी ने बाजी मारी थी. इसके बाद 1971 में सोलंकी ने दूसरी बार चुनाव जीता. आपातकाल के बाद 1977 में यह सीट सामान्य हो गई और इंदिरा गांधी के विरोध में छोटे-छोटे दलों से मिलकर भारतीय लोक दल के उम्मीदवार ने यहां से जीत हासिल की. हालांकि, 1980 में कांग्रेस ने फिर वापसी की और 1984 में भी यहां परचम लहराया.
इसके बाद 1989 से इस सीट पर बीजेपी की जो पारी शुरू हुई, वो अभी तक नॉट आउट चल रही है. बीजेपी के टिकट पर पहला चुनाव शंकर वाघेला ने जीता था. 1996 के आम चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री और स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने यहां से चुनाव लड़ा और वह जीत गए. वाजपेयी के बाद 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में लगातार एलके आडवाणी ने इस सीट को अपने नाम किया था.
2019 का जनादेश
2019 सोकसभा चुनाव में गांधीनगर सीट से बीजेपी ने लालकृष्ण आडवाणी की उम्र ज्यादा होने का कारण उनकी जगह अमित शाह को उम्मीदवार बनाया. अमित शाह ने 8,94,624 वोटों के साथ जीत हासिल की. तो वहीं कांग्रेस के चतुरसिंह जावंजी चावड़ा को 3,37,610 वोट मिले और बसपा से ज्यादा वोट नोटा को मिले.नोटा के बटन को 14,214 वोटरों ने प्रेस किया और बसपा प्रत्याशी जयेंद्र राठौड़ को मात्र 6,400 वोट ही पाए.   
2014 लोकसभा चुनाव जनादेश
इस चुनाव में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के जीत हासिल की, उन्हें कुल 7,73,539 वोट मिले थें जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी ईश्वरभाई पटेल 2,90,418 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे और आप प्रत्याशी ऋतुराज मेहता 19,966 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर थे. 2014 चुनाव में इस सीट पर 65.5 फीसदी वोटिंग हुई थी.
Dr. C. J. Chavda
INC
Nota
NOTA
Vora Alimahmad Rajabhai
IND
Jayendra Karshanbhai Rathod
BSP
Shekh Shahinbanu Molana Mustak
IND
Rathod Valjibhai Becharbhai
IND
Patel Amarish Jasvantlal (c. A.)
HND
Makwana Anilkumar Somabhai
IND
Mahendrabhai Somabhai Patni
IND
Bhogilal J. Rathod (advocate)
BMUP
Makvana Prakashbhai Bahecharji (hitubha)
GAGUP
Chandrapal Hasmukh Bavjibhai
PPID
Rahul Chimanbhai Mehta
RTORP
Narendrabhai Revashankar Trivedi
JANSAPP
Pathan Firozkhan Saeedkhan
IND
Dr. N. T. Sengal
BSDL
Khodabhai Lalajibhai Desai
IND
Gandhinagar Lok Sabha Result: साल 2019 में अमित शाह को भाजपा ने गांधीनगर सीट से मैदान में उतारा था, तब इन्होंने अडवाणी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 5 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी. इस बार इनका मुकाबला कांग्रेस की नेता सोनल पटेल से था.
Gujarat Lok Sabha Election Phase 3 Voting Updates: गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं. यहां सूरत सीट पर पहले ही निर्विरोध चुनाव हो गया है. बीजेपी ने मुकेश दलाल ने वोटिंग से पहले ही जीत हासिल कर ली है. मंगलवार को 25 सीटों पर वोटिंग हुई. इसमें 56.98% मतदान हुआ.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. गुजरात की 25 सीटों पर भी आज वोटिंग है. इस बीच पीएम मोदी ने अहमदाबाद में वोट डाला. उन्होंने पोलिंग बूथ के बाहर मौजूद लोगों का अभिवादन भी किया. बता दें कि गांधीनगर सीट से गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी उम्मीदवार हैं. देखें ये वीडियो.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में पीएम मोदी ने अहमदाबाद के पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. इसके बाद उन्होंने देशवासियों से भी अधिक से अधिक मतदान की अपील की. उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखिए. ज्यादा पानी पिएं. देखें ये वीडियो.