Vinod Chavda
BJP
Nitesh Lalan
INC
Nota
NOTA
Vijay Bhachra
BSP
Vanazara Dalpat
IND
Kavita Machchhoya
IND
Babulal Chavda
IND
Devabhai Gohil
RPWP
Shamlia Chaku
HINDSD
Arvind Sanghela
GUJSSP
Bochiya Bhikha
SARSJP
Ramjibhai Dafda
RTRP
Kachchh Lok Sabha Result Declared: BJP उम्मीदवार Vinod Chavda बने विजेता, मिले 659574 वोट
Kachchh में BJP प्रत्याशी Vinod Chavda जीत की ओर! जानिए लेटेस्ट अपडेट
BJP Vinod Chavda ने बनाई बढ़त, जानिए Kachchh लोकसभा सीट का हाल
Kachchh Election Results: BJP प्रत्याशी Vinod Chavda ने बनाई बढ़त, नजदीकी प्रतिद्वंद्वी से 253569 वोटोंं से निकले आगे, जानें लेटेस्ट आंकड़े
BJP प्रत्याशी Vinod Chavda विशाल अंतर से जीत की ओर! अभी तक मिले 609839 वोट्स
BJP Vinod Chavda ने बनाई बढ़त, जानिए Kachchh लोकसभा सीट का हाल
क्षेत्रफल के लिहाज से कच्छ देश का सबसे बड़ा जिला है. कच्छ जिले की करीब 75 फीसदी आबादी हिंदू है. जबकि 21 फीसदी मुसलमान यहां रहते हैं. हिंदू आबादी में पाटीदार समुदाय इस क्षेत्र में निर्णायक भूमिका है. यह लोकसभा क्षेत्र मुख्य रूप से कच्छ जिले में आता है. जबकि राजकोट जिले के अंतर्गत भी इसके हिस्से आते हैं. 2011 के जनगणना के मुताबिक, यहां की आबादी 24,54,299 है. इसमें 59.9% ग्रामीण और 40.1% शहरी आबादी है. अनुसूचित जाति(SC) 11.52% और अनुसूचित जनजाति(ST) 1.06% है. 2018 की वोटर लिस्ट के मुताबिक, यहां कुल वोटरों की संख्या 17,04,867 है.
इस लोकसभा के तहत अबडासा, अंजार, मोरबी, मांडवी, भुज, रापर और गांधीधाम आती हैं. गांधीधाम सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से उद्योग आधारित है. साल 2001 में यहां के भुज में आए भूकंप ने बड़े पैमाने पर विनाश मचाया था. नरेंद्र मोदी के पहली बार मुख्यमंत्री बनने के पीछे एक वजह कच्छ के भूकंप को भी बताया जाता है. गुजरात के सीमाई क्षेत्र की इस लोकसभा सीट पर दो दशक से ज्यादा से लगातार भारतीय जनता पार्टी को जीत मिल रही है.
कच्छ सीट पर पहला चुनाव 1957 में हुआ था, उस वक्त यह सीट सामान्य वर्ग के लिए थी. पहला चुनाव कांग्रेस ने जीता था. जबकि 1962 में हुआ दूसरा चुनाव स्वतंत्र पार्टी ने अपने नाम किया था. इसके बाद फिर कांग्रेस ने वापसी की और 1967 के चुनाव में कांग्रेस के टीएम सेठ ने बाजी मारी. 1971 का चुनाव भी कांग्रेस के नाम रहा और आपातकाल के बाद 1977 के चुनाव में भारतीय लोकदल ने कांग्रेस को परास्त कर दिया. हालांकि, 1980 में इंदिरा गांधी की कांग्रेस ने फिर वापसी की और इस सीट पर मूलशंकर मेहता ने जीत दर्ज की थी.
1984 में कच्छ सीट पर पहली बार किसी महिला उम्मीदवार ने जीत दर्ज की. कांग्रेस के टिकट पर उषा बेन ठक्कर ने यह चुनाव जीता था. इसके बाद 1989 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल हुई. 1996 से लेकर 2014 तक हुए 6 चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने परचम लहराया है.
2019 का जनादेश
समूचे गुजरात में 63.67 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे. अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने सांसद विनोद चावड़ा को दोहराते हुए फिर से उम्मीदवार बनाया था. जबकि कांग्रेस से नरेश एन महेश्वरी मैदान में थे. 
कच्छ सीट से बीजेपी के विनोद लक्ष्मी चावड़ा ने अपनी जीत दोहराई, उन्हें 6,37,034 वोट मिले. तो वहीं कांग्रेस के नरेश एन माहेश्वरी को 3,31,521 वोट मिले और बीएसपी के नेता लखुभाई वाघेला 7,448 वोटों पर सिमट गए.
 
2014 का जनादेश
2014 का लोकसभा चुनाव में कच्छ सीट से बीजेपी के विनोद चावड़ा ने जीत दर्ज की थी. उन्हें  5,62,855 वोट (59.5%) मिले, तो वहीं कांग्रेस के डॉ दिनेश परमार 3,08,373 (32.6%) वोट मिले थे. कच्छ लोकसभा सीट पर 2014 के चुनाव में कुल 60.61 फीसदी वोटिंग हुई थी.
2014 में कच्छ सीट से कुल मतदाताओं की संख्या 15,33,782 थी जिसमें पुरुष मतदाता 8,06,343 और महिला मतदाता 7,27,439 थे और कुल 61.7 फीसदी मतदान हुआ था.
Naresh Naranbhai Maheshwari
INC
Nota
NOTA
Maheshwari Devjibhai Vachhiyabhai
BMUP
Lakhubhai Vaghela
BSP
Meghval Bhimjibhai Bhikhabhai
IND
Maru Manisha Bharat
IND
Chavda Pravinbhai Chanabhai
HND
Babulal Amarshi Vaghela
IND
Sondarva Baluben Maheshbhai
RPWP
Dhirubhai Babulal Shrimali
AICP
Gujarat Lok Sabha Results Live Updates: भारतीय जनता पार्टी को गुजरात में बड़ा जनादेश मिला है. बीजेपी ने गुजरात में 25 सीटों पर जीत हासिल की है. इन 25 सीटों में एक सीट सूरत पहले ही बीजेपी निर्विरोध जीत चुकी थी. हालांकि, कांग्रेस ने भी एक सीट जीतकर बीजेपी का मिशन क्लीन स्वीप रोक दिया है.
PM Modi Election Results Speech: लोकसभा के चुनाव नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BJP मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान पीएम ने कुछ राज्यों में शानदार प्रदर्शन का भी जिक्र किया. मोदी ने कहा कि कई राज्यों में BJP ने क्लीन स्वीप किया है, जिसमें हिमाचल, उत्तराखंड भी शामिल हैं. देखें.
Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा की 542 सीटों की मतगणना जारी है. अबतक के रुझानों में एनडीए गठबंधन 250 से ज्यादा सीटों पर आगे है. जबकि इंडिया गठबंधन 190 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. राजधानी दिल्ली से लेकर गुजरात तक कौन आगे और कौन पीछे हैं? देखें ये वीडियो.
गुजरात लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले राजनीतिक दल अलग-अलग दावे कर रहे हैं. वहीं, एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के आंकड़ों में गुजरात में बीजेपी को सभी 26 सीटों पर जीत मिल रही है. ऐसे में अगर एग्जिट पोल सही साबित होता है तो बीजेपी एक बार फिर गुजरात में क्लीन स्वीप लगाएगी. देखें गुजरात आजतक.