scorecardresearch
 
Advertisement

पंचमहल लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (Panchmahal Lok Sabha Election 2024)

चुनाव 2024 के उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • WON

    Rajpal Singh Jadav

    BJP

    794579
  • LOST

    Gulab Singh Chauhan

    INC

    285237
  • LOST

    Nota

    NOTA

    20103
  • LOST

    Hasmukhkumar Rathod

    IND

    10399
  • LOST

    Jiteshkumar Sevak

    DHBP

    8389
  • LOST

    Manojsinh Rathod

    IND

    4013
  • LOST

    Laxman Bariya

    AAMJMP

    3205
  • LOST

    Durvesh Taslim

    IND

    3065
  • LOST

    Pandor Shankar

    IND

    2507
loader-gif

पंचमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र गुजरात के 26 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह निर्वाचन क्षेत्र 2008 में संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद बनाया गया था. इसमें पहली बार 2009 में चुनाव हुआ था. पंचमहल लोकसभा क्षेत्र दाहोद, खेड़ा और पंचमहल जिलों के अंतर्गत आता है. 2011 की जनगणना के अनुसार, यहां की कुल आबादी 24,08,808 है. इसमें 85.8% ग्रामीम 14.2% शहरी आबादी है. अनुसूचित जाति (SC) की संख्या 5.17% और अनुसूचित जनजाति(ST) की आबादी 14.59% है. 2018 की वोटर लिस्ट के मुताबिक, यहां कुल वोटरों की संख्या 17,05,236 है.

इस सीट के अंतर्गत थासरा, शेहरा, कलोल, बालासिनोर, मोरवा-हदफ, लुणावाडा और गोधरा विधानसभा सीट शामिल हैं. मोरवा-हदफ सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. यहां खनिज पाए जाते हैं और कृषि की भी की जाती है. बावजूद इसके इस क्षेत्र की माली हालत गुजरात के बाकी इलाकों की तुलना में काफी कमजोर है. यही वजह है कि पिछड़े क्षेत्र के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल स्कीम का लाभ दिया जाता है.

पंचमहल लोकसभा सीट 2008 में परिसीमन के बाद वजूद में आई, उससे पहले यह इलाका गोधरा लोकसभा क्षेत्र के तहत आता था. गोधरा गुजरात दंगों का सबसे बड़ा केंद्र रहा है. फिलहाल यह सीट भारतीय जनता पार्टी के कब्जे में है. हालांकि, आजादी के बाद शुरुआती दो चुनाव भी पंचमहल सीट के नाम से हुए. इसके बाद यह गोधरा सीट बन गई.

पंचमहल लोकसभा सीट पर पहला चुनाव 1957 में हुआ और यहां से कांग्रेस के मांगालाल गांधी ने जीत दर्ज की. 1962 में हुए दूसरे चुनाव में जीवन दहियाभाई नायक ने कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की. इसके बाद पंचमहल सीट पर 2009 में चुनाव हुए और भारतीय जनता पार्टी के प्रभात सिंह चौहान ने बाजी मारी. 2014 का आम चुनाव भी बीजेपी के नाम रहा और लगातार दूसरी बार प्रभात सिंह चौहान यहां से सांसद निर्वाचित हुए.

इससे पहले गोधरा सीट के रूप में भी यहां से बीजेपी को जीत मिलती रही. 1999 और 2004 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के भूपेंद्र सिंह सोलंकी ने यहां से लगातार दो बार बाजी मारी. गुजरात के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला भी इस सीट से सांसद बने. उन्होंने 1991 के आम चुनाव में बीजेपी के टिकट पर यहां से जीत दर्ज की थी.

2019 का जनादेश

2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट से भाजपा के रतनसिंह राठौड़ ने जीत हासिल की , उन्हें 7,32,136 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के खंट वेचटभाई कुबेरभाई को 3,03,595 वोट मिले और 
नोटा को 20,133 लोगों ने चुना था. 2019 चुनाव में पंचमहल लोकसभा सीट पर 61.71% मतदान हुआ था.

2014 का जनादेश

प्रभात सिंह चौहान, बीजेपी- 5,08,274 वोट (54.5%)

रामसिंह परमार, कांग्रेस- 3,37,678 (36.2%)

और पढ़ें
छोटा करें
Advertisement
2019
2014
WINNER

Ratansinh Magansinh Rathod

img
BJP
वोट7,32,136
विजेता पार्टी का वोट %67.6 %
जीत अंतर %39.6 %

अन्य उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • Khant Vechatbhai Kuberbhai

    INC

    3,03,595
  • Nota

    NOTA

    20,133
  • Virendra Parsottamdas Patel

    NCP

    9,826
  • Lalabhai Gadhvi

    IND

    9,212
  • Rathod Vijaysinh Mohansinh

    HND

    4,869
  • Shaikh Kalim Abdul Latif

    BSP

    3,905
Advertisement
Advertisement
Advertisement