scorecardresearch
 
Advertisement

सूरत लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 (Surat Lok Sabha Election 2024)

चुनाव 2024 के उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • WON

    Mukeshkumar Dalal

    BJP

    -
  • LOST

    Nota

    NOTA

    -
loader-gif

सूरत गुजरात का एक जिला और लोकसभा क्षेत्र है. यह जिला गुजरात राज्य के दक्षिणी भाग में स्थित है. यह जिला उत्तर में भरूच और नर्मदा, पश्चिम में खम्भात की खाड़ी और नवसारी, दक्षिण में भी नवसारी और पूर्व में तापी जिले से घिरा हुआ है. इसका क्षेत्रफल 4,549 वर्ग किलोमीटर है.            

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक सूरत जिले की जनसंख्या लगभग 61 लाख है. इस जिले की 85.53 फीसदी जनसंख्या साक्षर है जिसमें पुरूष साक्षरता दर 89.56 फीसदी और महिला साक्षरता दर 80.37 फीसदी है.

सूरत की गिनती ऐतिहासिक तौर पर पश्चिमी भारत के प्रमुख बंदरगाहों और व्यापारिक शहरों में से एक में होती रही है. सूरत गुजरात का दूसरा सबसे बड़ा और भारत का नौवां सबसे बड़ा शहर है. यह अपने कपड़े और हीरे के कारोबार के लिए प्रसिद्ध है. सूरत में दुनिया के तीन-चौथाई हीरे काटे और पॉलिश किए जाते हैं.

दरअसल सूरत न सिर्फ कारोबार के लिहाज से गुजरात व देश का अहम शहर है, बल्कि राजनीतिक तौर पर इसकी पहचान राष्ट्रीय फलक पर हमेशा से रही है. बीजेपी का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर फिलहाल पार्टी की दर्शना विक्रम जरदोष सांसद हैं. गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर 2014 के चुनाव में कुल 63.14 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि इससे पहले 2009 में यहां पर महज 49.01 फीसदी वोट पड़े थे.

1980 में सूरत सीट पर इंदिरा गांधी वाली कांग्रेस ने वापसी की. इसके बाद 1984 में भी इंदिरा कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत मिली थी. हालांकि, 1989 में बीजेपी ने एंट्री मारी और इस सीट से काशीराम राणा ने चुनाव जीता. इसके बाद वह 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 तक लगातार जीतते रहे. 2009 में पहली बार यहां से महिला उम्मीदवार के रूप में बीजेपी की दर्शना जरदोष को फतह मिली थी. 

इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ओलपाड, वरच्छा रोड, सूरत पश्चिम, सूरत पूर्व, करंज, सूरत उत्तर और कटा ग्राम विधानसभा सीट हैं.

2019 में इस सीट पर कुल 13 उम्मीदवार मैदान में थे. लेकिन मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच था. बीजेपी ने यहां से मौजूदा सांसद दर्शना विक्रम जरदोष को टिकट दिया था. जबकि कांग्रेस से अशोक पटेल (अधेवदा) मैदान में थे.

2019 का जनादेश

बीजेपी के दर्शन विक्रम जरदोश 7,95,651 वोटों से जीते
कांग्रेस के अशोक पटेल 2,47,421 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे
नोटा को जनता 10,532 वोट दिए

2014 का जनादेश

दर्शना जरदोश, बीजेपी- 7,18,412 वोट (75.8%)

भूपत भाई देसाई, कांग्रेस- 1,85,222 (19.5%)

2014 चुनाव का वोटिंग पैटर्न

कुल मतदाता- 14,84,068

पुरुष मतदाता-  8,03,829

महिला मतदाता-  6,80,239

मतदान-       9,47,922 (63.9%)

और पढ़ें
छोटा करें
Advertisement
2019
2014
WINNER

Darshana Vikram Jardosh

img
BJP
वोट7,95,651
विजेता पार्टी का वोट %74.5 %
जीत अंतर %51.3 %

अन्य उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • Ashok Patel (adhevada)

    INC

    2,47,421
  • Nota

    NOTA

    10,532
  • Adv. Vijay Shenmare

    CPI

    5,735
  • Surwade Santosh Avdhut (gabbar)

    IND

    2,348
  • Rameshbhai P. Baraiya (pati)

    IND

    1,057
  • Mahyavanshi Natvarbhai Dahyabhai

    IND

    1,020
  • Dinesh Jikadra Prajapati

    IND

    1,013
  • Shri. Gautamraj Hindustani

    YUS

    722
  • Dipak Gangani

    IND

    717
  • Captain Rita Maa

    PPOI

    643
  • Jogiya Amisha Vikrambhai

    SANVP

    607
  • Dhameliya Piyush Vallabhbhai (r.d.p)

    REALDP

    532
  • Tulsibhai Laxmanbhai Dakhara

    IND

    414
Advertisement
Advertisement
Advertisement