scorecardresearch
 
Advertisement

लोकसभा चुनाव नतीजे

राज्य विवरण

हरियाणा लोकसभा चुनाव 2024 (Haryana Lok Sabha Election 2024)

Advertisement

पिछले नतीजे

2019
2014
stateWiseLoader
पार्टी सीट वोट वोट %
BJP 10 73,57,347 58.0
INLD 0 2,40,258 1.9
Others 0 14,79,825 11.7
INC 0 36,04,106 28.4

Total 1.3cr votes were polled.

233 candidates contested in 10 seats.

Haryana Exit Poll Results 2024: हरि‍याणा की सभी 10 सीटों पर BJP का कब्जा रहेगा बरकरार? देखें Axis My India का Exit Poll

01 जून 2024

Haryana Exit Poll Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के सबसे सटीक एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. जिनके मुताबिक, हरियाणा की 10 में से बीजेपी को 6 से 8 सीटें मिलती दिख रही है. जबकि कांग्रेस को 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान है. देखें ये वीडियो.

UP से हरियाणा तक सपा-कांग्रेस-AAP-बीजेपी के वो स्टार प्रचारक, जो प्रचार के मैदान से रहे दूर, नहीं की कोई रैली

27 मई 2024

यूपी में अंतिम चरण की सीटों के लिए प्रचार थमने में अब महज चार दिन बचे हैं और सपा-कांग्रेस के कई ऐसे स्टार प्रचारक हैं जिनकी अब तक एक भी रैली नहीं हुई. हरियाणा में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के साथ ही बीजेपी के कुछ स्टार प्रचारक भी प्रचार से दूर रहे.

VVIP उम्मीदवार

Advertisement

'घुसपैठियों को बांटा जा रहा था आरक्षण', पीएम मोदी का सीएम ममता पर प्रहार

26 मई 2024

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में रैली में पीएम मोदी ने ओबीसी आरक्षण का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि बंगाल में विपक्षी गठबंधन की आरक्षण विरोधी मानसिकता का भंडाफोड़ हो गया है. पीएम ने यह भी दावा किया कि बंगाल में मुसलमानों को रातोंरात ओबीसी सर्टिफिकेट दे दिया गया था, जो आरक्षण ओबीसी को मिलना चाहिए. वह घुसपैठियों में बांटा जा रहा था.

Haryana Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: हरियाणा की 10 सीटों पर 6 बजे तक 58.37% वोटिंग, सिरसा में बंपर मतदान

25 मई 2024

Haryana Lok Sabha Chunav Phase 6 Voting Updates: हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों अंबाला, कुरूक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद पर मतदान हुआ. साल 2019 के आम चुनावों में बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और सभी 10 लोकसभा सीटें जीतकर क्लीन स्वीप किया था.

हरियाणाः 'जाटलैंड' में फिर खिलेगा 'कमल' या खत्म होगा कांग्रेस का सूखा?

25 मई 2024

हरियाणा की सियासत लंबे समय तक चौटाला और हुड्डा परिवार के इर्द-गिर्द रही है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में यह प्रदेश बीजेपी का गढ़ बनकर उभरा है. 2019 में बीजेपी ने हरियाणा में क्लीन स्वीप किया था.

Lok Sabha Election 2024: छठे चरण की वोटिंग में किस क्षेत्र से कौन उम्मीदवार, EVM से कैसे डालें सही वोट, यहां जानें हर सवाल का जवाब

25 मई 2024

मौजूदा लोकसभा चुनाव के लिए पहले पांच चरणों पर वोटिंग हो चुकी है. आम चुनाव का छठा चरण आज यानी 25 मई को हो रहा है. इस चरण में 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 58 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. इस चरण में दिल्ली की सभी 7 सीटें और हरियाणा की सभी 10 सीटों पर मतदान हो रहा है.

Lok Sabha Election Phase 6 Live Streaming: 8 राज्यों की 58 सीटों पर मतदान, यहां देखें हर अपडेट

25 मई 2024

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 58 सीटों पर 25 मई को मतदान है. जिन उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है उनमें मेनका गांधी, मनोहर लाल खट्टर, महबूबा मुफ्ती, राज बब्बर, दिनेश लाल निरहुआ, धमेंद्र यादव, मनोज तिवारी समेत कई हाई-प्रोफाइल चेहरे शामिल हैं.

निर्वाचन क्षेत्रवार परिणाम 2024

  • लोकसभा
  • नाम
  • जीतने वाली पार्टी
Advertisement
Advertisement